आनलाईन धोखाधडी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के चार शातिर ठगों को गिरफ्तार
देहरादून –वादी पंकज कुमार मालवीय पुत्र चन्द्रधेश मालवीय निवासी नरही जीवा जिला सिदार्थनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी राजारोड सेलाकुई, जो सेलाकुई मे कंम्पनी मे काम करते हैं, ने 04-सितंबर 21 को थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि 26सितंबर21 को वादी के मोबाईल फोन पर एक अज्ञात मोबाईल धारक का फोन आया और उसके बाद वादी को उनके क्रेडिट कार्ड के विषय मे पूर्ण जानकारी दी गई, जिस पर वादी को फोन करने वाले व्यक्ति पर भरोसा हो गया कि वह कंम्पनी का ही आदमी है।उस व्यक्ति ने वादी को बताया कि तुम्हारे क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ सकती है और वादी से सहमति लेने के बाद वादी को तीन बार वैरिफिकेशन कोड भेजे गये, जिसका नम्बर वादी द्वारा उपरोक्त अज्ञात मोबाईल धारक को बताया गया और उसके तुरंत बाद से ही वादी के क्रेडिट कार्ड से अलग अलग किस्तो मे कुल 60,600/- रुपये की धोखाधडी कर निकाल लिये गये। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर 04-सितंबर21 को घटना के सम्बन्ध मे थाना सेलाकुई पर मु0अ0सं0 109/21 धारा 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। उपरोक्त ’धोखाधडी के अभियोग के यथाशीघ्र खुलासे को थान...