Posts

Showing posts from March 4, 2018

खेल प्रेमियों के लिए होने वाला हैं फुटबॉल का रोमांच

Image
देहरादून: उत्तराखंड में फुटबॉल चैंपियनशिप में थर्ड आल इंडिया गढ़वाल यूथ कप -2018  का आगाज़ आगामी अप्रैल माह में शुरू होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में देहरादून फुटबॉल अकादमी के संस्थापक अध्यक्ष हैड कोच वीरेंद्र सिंह रावत तथा चैंपियनशिप प्रतियोगिता की मुख्य प्रायोजक अर्चना शर्मा ने कहा कि इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता  का आयोजन राज्य खेल फुटबॉल को प्रोत्साहन देने के लिए किया जा रहा है, तथा हम खेल में प्रतिभावो को तरासने का काम कर रहे है। फुटबॉल चैंपियनशिप देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में 15 अप्रैल से 22 अप्रैल 2018 तक होगी.  इस प्रतियोगिता में देश एवं प्रदेश के समस्त अकैडमी ओर स्कूल के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते है , प्रतिभाग करने के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 20 मार्च निर्धारित की गई है. प्रतियोगिता में तीन वर्ग निर्धारित किये गए है, पहली प्रतियोगिता  बालक अंडर 15 में आयु वर्ग एक जनवरी 2004 जन्मतिथि  तक के बाद के खिलाड़ी, दूसरी प्रतियोगिता बालक अंडर 19 आयु वर्ग में एक जनवरी 2000 जन्मतिथि  तक के बाद के खिलाड़ी तथा बालि...

योग, दैवीय संबंध को प्रगाढ़ करने की विधा- शेरोन गैनोन

Image
 ऋषिकेश। विश्व विख्यात अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के चैथे दिन परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष  स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने विश्व के 94 से अधिक देशों से आये योग जिज्ञासुुु, योग राजदूत  और योगाचार्य को प्रातःकाल माँ गंगा के तट पर दो घण्टे विशेष ध्यान एवं जप का अभ्यास कराया। महामण्डलेश्वर स्वामी असंगानन्द सरस्वती, अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव की निदेशक डाॅ साध्वी भगवती सरस्वती , योगाचार्य आभा सरस्वती , योगाचार्य गुरूमुख कौर खालसा, ने इस विशेष ध्यान कार्यक्रम का नेतृत्व किया।किस्टारिका, दक्षिण अमेरिका की राजदूत को  स्वामी चिदानन्द सरस्वती  ने आज सम्मानित किया। किस्टारिका की राजदूत ने परमार्थ निकेतन में योग सीखा ही नहीं सिखाया भी, वे योग की प्रसिद्ध शिक्षिका है। उन्होने  स्वामी  से आशीर्वाद ग्रहण किया, स्वामी  ने आशीर्वाद देते हुये कहा कि योग के क्षेत्र में आपका भविष्य हमेशा उज्वल रहे। स्वामी ने उनसे चर्चा के दौरान कहा कि इसी तरह दोनों देशों के मध्य संस्कृतिक आदान प्रदान होता रहा तो हमारे सांस्कृतिक सम्बंध मजबूत होगें। उन्होने कहा कि योग विश्व के लिये वरद...