खेल प्रेमियों के लिए होने वाला हैं फुटबॉल का रोमांच
देहरादून: उत्तराखंड में फुटबॉल चैंपियनशिप में थर्ड आल इंडिया गढ़वाल यूथ कप -2018 का आगाज़ आगामी अप्रैल माह में शुरू होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में देहरादून फुटबॉल अकादमी के संस्थापक अध्यक्ष हैड कोच वीरेंद्र सिंह रावत तथा चैंपियनशिप प्रतियोगिता की मुख्य प्रायोजक अर्चना शर्मा ने कहा कि इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन राज्य खेल फुटबॉल को प्रोत्साहन देने के लिए किया जा रहा है, तथा हम खेल में प्रतिभावो को तरासने का काम कर रहे है। फुटबॉल चैंपियनशिप देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में 15 अप्रैल से 22 अप्रैल 2018 तक होगी. इस प्रतियोगिता में देश एवं प्रदेश के समस्त अकैडमी ओर स्कूल के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते है , प्रतिभाग करने के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 20 मार्च निर्धारित की गई है. प्रतियोगिता में तीन वर्ग निर्धारित किये गए है, पहली प्रतियोगिता बालक अंडर 15 में आयु वर्ग एक जनवरी 2004 जन्मतिथि तक के बाद के खिलाड़ी, दूसरी प्रतियोगिता बालक अंडर 19 आयु वर्ग में एक जनवरी 2000 जन्मतिथि तक के बाद के खिलाड़ी तथा बालि...