Posts

Showing posts from October 10, 2023

यमुनोत्री मार्ग पर हरियाणा की महिला श्रद्धालु की तबीयत हुई खराब

Image
 उत्तरकाशी- पुलिस चौकी यमुनोत्री ने एस डी आर एफ टीम को सूचना दी की यमुनोत्री मार्ग पर हिसार, हरियाणा की एक महिला श्रद्धालु का स्वास्थ्य खराब हो गया है जिसे अस्पताल पहुँचाये जाने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर एस डी आर एफ टीम के  मुख्य आरक्षी सुनील तोमर  रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।यह श्रद्धालु महिला नीलम यादव उम्र 50 वर्ष  हरियाणा से यमुनोत्री धाम दर्शन के लिए आए थी व अचानक रास्ते में महिला का स्वास्थ्य खराब गया।   एस डी आर एफ टीम ने इस महिला श्रद्धालु को पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलिंडर से ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया जिसके उपरांत स्ट्रेचर के माध्यम से पैदल मार्ग द्वारा उचित उपचार हेतु जानकीचट्टी अस्पताल पहुंचाया गया।  

केदारनाथ धाम में बारिश के बीच पहुंच रहे है तीर्थयात्री

Image
रुद्रप्रयाग– श्री केदारनाथ धाम में आज सुबह से बादल छाये रहे तथा दोपहर से बारिश शुरू हो गयी वहीं उपरी चोटियों पर बर्फवारी शुरू हो गयी जिससे मौसम पहले से अधिक सर्द हो गया। हालांकि मंदिर समिति तथा प्रशासन ने तीर्थयात्रियों के लिए अलाव, शैल्टर, गर्मपानी आदि की व्यवस्था की है।श्री केदारनाथ में बरसात के बाद  तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है।  श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि प्रतिदिन अठारह से बीस हजार तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे है। सोमवार तक कुल 1609913( सोलह लाख नौ हजार नौ सौ तेरह) तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम पहुंच गये है।तथा साढ़े छयालीस लाख से अधिक तीर्थयात्री चारधाम पहुंच गये है। इनमें से सबसे अधिक तीर्थयात्री अभी तक श्री केदारनाथ धाम पहुंचे है।  बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने विगत रविवार को केदारनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया सर्द मौसम के मद्देनजर मंदिर समिति अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि तीर्थयात्रियों की हर संभव सहायता की...