मैड ने नेशविला रोड पर चलाया सफाई और जागरूकता अभियान।



देहरादून के शिक्षित छात्र संगठन मेकिंग ऐ डिफ्फेरेंस बाय बीइंग दी डिफ्फेरेंस (मैड) ने नेशविला रोड पर स्वछता और जागरूकता अभियान चलाया।मास्क, कट्टों और बाकी सामान के साथ सफाई करने के लिए करीब 30- 40 स्वयंसेवक ने नेशविला रोड पर गए और अपना सफाई अभियान शुरू किया। करीब 2 घंटों तक मैड सदस्यों ने मिलकर कचरे के ढेर को साफ़ किया और सारे कूड़े को कचरे के डब्बे में डाला। उसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को शहर में स्वछता की स्थिति सुधरने की आवश्यकता के बारे में और अधिक जागरूक बनाने के लिए एक जागरूकता अभियान भी चलाया।मैड सदस्या श्रेया ने कहाकि नगर निगम के प्रयास बहुत सारे क्षेत्रों में विफल हुए हैं लेकिन कुछ पहलूओं में शहर के नागरिक भी विफल हुए हैं। उन्हें भी अपने घरों से निकल कर शहर के हालात सुधारने में सहायता करनी चाहिए।
मैड सदस्य विजय प्रताप ने कहा, "जो देहरादून अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है, उसमे प्रवेश करते ही जब कूड़े के ढेर देखते हैं तब बहुत बुरा लगता है। इसी वजह से ऐसे सफाई अभियानों में भाग लेना और दुसरे लोगों को इस बारे में जागरूक करना बहुत ज़रूरी है।" मैड देहरादून के 15-23 वर्ष की उम्र के छात्रों का संगठन है जो कि वर्ष 2011 से देहरादून की सामाजिक व पर्यावरण सम्बंधित मुद्दों पर हर सप्ताह जागरूकता अभियान चलाता आ रहा है। अभियान में संस्थापक अध्यक्ष अभिजय नेगी, आदर्श, अनमोल, आकांक्षा, स्वाति, भुवन्यु, अर्पिता आदि शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार