Posts

Showing posts from September 25, 2021

भगीरथी नदी के बीच बने टापू में फंसे लोग- एस डी आर एफ ने किया रेस्क्यू

Image
 उत्तरकाशी – जिला नियंत्रण कक्ष उत्तरकाशी द्वारा एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि मातली के पास कुछ लोग भगीरथी नदी में बने टापू पर फंस गए हैं। यह सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पांच लोग भगीरथी नदी में डैम का पानी छोड़ने पर बढ़े जलस्तर से बने टापू पर फंस गए जो वहां पर खच्चर से सामान ढोने का कार्य कर रहे थे। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह के नेतृत्व में मोके पर पहुँचकर  सभी लोगो को लाइफ जैकेट पहनाकर रोप की सहायता से सुरक्षित किनारे पर लाया गया। नदी फंसे हुए लोगो का विवरण इस प्रकार है बुद्धि लाल पुत्र रत्ती लाल,अफरोज अंसारी पुत्र मिसिर,इस्लाम पुत्र रमजान, मुकेश पुत्र अनवत गौड़, अखिलेश पुत्र अनीर शाह वर्तमान में सभी मातली में खच्चर चलाने का काम करते है।

वैश्यावृति के लिए किया नाबालिक का अपहरण,दिल्ली से अपहकर्ता को किया गिरफ्तार

Image
 चमोली –  फरखेत तहसील घाट जिला चमोली निवासी महिला द्वारा 19 अप्रैल 21 अपनी नाबालिक पुत्री कु0 सोनिका (काल्पनिक नाम) उम्र-14 वर्ष के गुमशुदा होने की सूचना राजस्व पुलिस चौकी फरखेत पर पंजीकृत करवाई गयी, जिस आधार पर राजस्व पुलिस चौकी फरखेत पर धारा 365 भा.द.वि तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, विवेचना अग्रिम कार्यवाही व लापता की सकुशल बरामदगी को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस(कोतवाली चमोली) को स्थानान्तरित हुई,  जिसकी विवेचना म0उ0नि0 पूजा मेहरा द्वारा सम्पादित की जा रही थी। जिसके पश्चात  13 अगस्त 21 को पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार  विवेचना उ0नि0 जगमोहन सिंह के सुपुर्द की गयी विवेचना व पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 363 भादवि की वृद्धि की गयी, नाबालिक की तत्काल बरामदगी के लिए उ0नि0 जगमोहन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर नाबालिक की सकुशल बरामदगी की तलाश शुरू की गयी व उपरोक्त टीम को देहरादून/दिल्ली/हरियाणा रवाना किया गया। नाबालिक के बरामदगी को गठित टीम व पुलिस सर्विलांस शाखा के अथक प्रयासों के फलस्वरूप आखिर गुमशुदा/ अपह्ता नाबालिक किशोरी को  23- सितंबर-21 को अभियुक्त वीरेन्द्र सिंह पुत