देखिए वीडियो एसडीआरएफ की टीम ने भविष्य बद्री से किया रेस्क्यू साधु का
उत्तरकाशी —भविष्यबद्री में एक साधु के बर्फवारी में फंसे हो के कारण टीम ने प्रातः भविष्यबद्री को प्रस्थान किया। उत्तराखण्ड राज्य में हुई भीषण बर्फवारी से भविष्य बद्री में एक 45 वर्षीय साधु के फंसे होने एवमं स्वास्थ्य खराब होने की सूचना sdrf टीम को प्राप्त हुई , जिस पर टीम तत्काल ही भविष्य बद्री हेतु रवाना हुई , वहां पहुँची और बाबा जी (स्वामी परस्वानन्द जी महाराज )मूल रूप से अहमदाबाद के रहने वाले है और विगत अक्टूबर माह से यहीं रह रहे थे , आस पास का मानव बस्ती न होने से डेढ़ से 2 किमी की दूरी पर गावँ के लोंगो का ध्यान इस ओर गया परन्तु खराब मौसम, निर्जन रास्ता और 3 से 4 फिट बर्फ के कारण कोई वहां जाने का साहस नही कर पाया और sdrf से सहायता चाही । गाँव के प्रधान ओर रेवेन्यू सबइंस्पेक्टर ने पथ पर्दशक की भूमिका हेतु साथ ही प्रस्थान किया बाबा जी को सुरक्षित तपोवन लाया गया है।