Posts

Showing posts from October 8, 2020

फेसबुक पर महिला का फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार

Image
देहरादून– कोमल (काल्पनिक नाम) के द्वारा एक प्रार्थना पत्र शिकायत जांच प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय में दिया कि फेसबुक पर किसी व्यक्ति द्वारा कल्लू शर्मा के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर वादिनी की फोटो एडिट करके आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी, जिसे साइबर सेल में शिकायत करने के पश्चात बंद करा दिया गया था, लेकिन उस व्यक्ति द्वारा पुनः काजल सिंह के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट की गई हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राप्त तहरीर पर जांच व साइबर सेल रिपोर्ट के आधार पर 07अक्टूबर  को थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0 - 158/2020 धारा-67 आईटी एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। विवेचना निरीक्षक सूर्य भूषण सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट के सुपुर्द की गई। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार  क्षेत्र का अधिकारी मसूरी के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश एवं महत्वपूर्ण जानकारी व अंतर्गत धारा 55 सीआरपीसी नोटिस का पालन करते हुए एक पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 08. 07अक्टूबर को सुद्दोवाला चौक पर चेक...

मुख्यमंत्री ने जारी किया वन एवं वन्य जीव हेल्प लाइन 1926

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में वन विभाग द्वारा तैयार की गई वन एवं वन्य जीव हेल्पलाइन 1926 का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने इस हेल्पलाइन की शुरूआत को वनों की सुरक्षा एवं मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने की दिशा मे की गई प्रभावी पहल बताया है।वन विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए।  मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हेल्पलाइन आम जनता को वन एवं वन्य जीवों के कारण होने वाली समस्याओं के समाधान में तभी कारगर साबित होगी जब विभागीय अधिकारी प्राप्त शिकायतों का तत्परता के साथ निराकरण करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लिये मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकना बड़ी चुनौती रही है।यह हेल्पलाइन इसमें मददगार साबित हो इसके लिए समेकित प्रयासों की उन्होंने जरूरत बतायी। उन्होंने कहा कि इससे वनों में होने वाली घटनाओं, वनों की तस्करी रोकने, जंगली जानवरों के अवेध शिकार जैसी तमाम समस्याओं का त्वरित समाधान हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जंगली पशुओं के फसलों को हो रहे नुकसान को कम करना भी एक बड़ी समस्या है। इस...

नवीनतम प्रणाली क्यूडीए का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ

Image
देहरादून – प्रदेश के सुदूरवर्ती एवमं सीमांत क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एसडीआरएफ सदैव से ही प्रयासरत हैं।इस कड़ी में पूर्व में राज्य आपदा प्रतिवादन बल द्वारा राज्य के सभी जनपदों में संचार की दृष्टि से कमजोर क्षेत्रों में 248 सेटेलाइट फोन वितरित किये थे, उपरोक्त कार्य को गति और व्यापकता देते  हुए नवीनतम टेक्नोलॉजी  त्वरित तैनाती एंटीना एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस द्वारा क्रय किया गया गया। उत्तराखंड देश में प्रथम राज्य है जो इस प्रकार की टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहा है वर्तमान में देश में   एनडीआरएफ ओर पैरामिलेट्री फोर्सेस  ही  Q.D.A का  उपयोग कर रहे Q.D.A एक प्रकार से  नो सिंगल  एरिया  से  संचार स्थापित  करने की  महत्तम  ओर नवीनतम टेक्नोलॉजी है इस प्रणाली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और डेटा को भेजने के लिए 1.2mtr QDA (V SAT )एंटीना टर्मिनलों और 1.2mtr स्टेटिक ( V-SAT very small aperture terminal) एंटीना टर्मिनल  का उपयोग होता है । यह  विभिन्न वीसैट टर्मिनल के साथ उपग्रह आधारित संचार स्थापित करने में मदद करत...