फेसबुक पर महिला का फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार
देहरादून– कोमल (काल्पनिक नाम) के द्वारा एक प्रार्थना पत्र शिकायत जांच प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय में दिया कि फेसबुक पर किसी व्यक्ति द्वारा कल्लू शर्मा के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर वादिनी की फोटो एडिट करके आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी, जिसे साइबर सेल में शिकायत करने के पश्चात बंद करा दिया गया था, लेकिन उस व्यक्ति द्वारा पुनः काजल सिंह के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट की गई हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राप्त तहरीर पर जांच व साइबर सेल रिपोर्ट के आधार पर 07अक्टूबर को थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0 - 158/2020 धारा-67 आईटी एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। विवेचना निरीक्षक सूर्य भूषण सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट के सुपुर्द की गई। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार क्षेत्र का अधिकारी मसूरी के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश एवं महत्वपूर्ण जानकारी व अंतर्गत धारा 55 सीआरपीसी नोटिस का पालन करते हुए एक पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 08. 07अक्टूबर को सुद्दोवाला चौक पर चेक...