Posts

Showing posts from March 19, 2019

बच्चों को भिक्षावृत्ति से हटाकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया

Image
देहरादून– बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति अथवा बच्चों से करायी जा रही भिक्षावृत्ति की रोकथाम तथा इस पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु उत्तराखण्ड के जनपद देहरादून ,  हरिद्वार , नैनीताल व ऊधमसिंहनगर में 20   दिवस का  ’’ सुरक्षित बचपन...खुशहाल बचपन ’’  नाम से एक अभियान प्रारम्भ चलाया गया। यह अभियान जनपद देहरादून ,  हरिद्वार , नैनीताल व ऊधमसिंहनगर में चैराहों ,  बाजारों , रेलवे स्टेशन ,  बस स्टेशन ,  धार्मिक स्थलों आदि सार्वजनिक स्थानों ,  जहां पर बच्चों द्वारा भिक्षावृत्ति की जाती है ,  सम्बन्धित जनपद की एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा चलाया गया। जनपद ऊधमसिंहनगर में शारदा बैराज , बनबसा ,  चम्पावत की एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा अभियान चलाया गया। अभियान में चारों जनपदों में अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जायेगा। पुलिस मुख्यालय पर उक्त अभियान की नोडल अधिकारी ममता वोहरा ,  अपर पुलिस अधीक्षक ,  कानून व्यवस्था ,    उत्तराखण्ड नोडल अधिकारी ,  ए एच टी हैं। अभिय...

मतदान के दिन बंदी दिवस के रूप में मनाया जायेगा

Image
देहरादून–मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने समस्त जिलाधिकारियों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को जारी आदेश में कहा है कि राज्य की 05 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2019 हेतु मतदान दिवस गुरूवार 11 अप्रैल, 2019 को उन क्षेत्रों में, जिनमें कोई दुकान या वाणिज्य अधिष्ठान स्थित हैं, ऐसी दुकान या वाणिज्य अधिष्ठान द्वारा मनायी जाने वाली सामान्य साप्ताहिक छुट्टी का दिन नहीं हैं, तो मतदान के वास्तविक दिन प्रदेश में स्थित सभी दुकानें तथा वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में यह दिन बंदी दिवस के रूप में मनाया जायेगा।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अपने आदेशा में यह भी स्पष्ट किया है कि अविरल प्रक्रिया वाले कारखानों के समस्त कर्मचारियों को मतदान का समुचित एवं पर्याप्त अवसर प्रदान करने तथा क्षेत्र में अनविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में मतदान के दिन 11 अप्रैल, 2019 को सवेतन अवकाश का दिन मनाया जायेगा तथा श्रमिकों को मतदान हेतु सवेतन सार्वजनिक अवकाश प्राप्त होगा।

वलनीरेबल बूथ पर अर्धसैनिक व क्रिटीकल बूथ पर पीएसी अतिरिक्त तैनात की

Image
देहरादून– मीडिया सेंटर सचिवालय में आयोजित प्रेस कान्फे्रंस में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने यह जानकारी दी। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 18 मार्च तक सी-विजिल एप पर कुल 857 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनका 100 प्रतिशत का निस्तारण कर दिया गया है। 87 प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण निर्धारित 100 मिनिट की अवधि में कर दिया गया। टोल फ्री नम्बर 1950 पर 33 हजार काॅल प्राप्त हुई हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वलनीरेबल व क्रिटीकल पोलिंग बूथ पर मतदान के दिन वेबकास्टिंग की जाएगी। आचार संहिता लागू होने के बाद से अभी तक 13646 लीटर शराब जब्त की गई है। इसी प्रकार ऊधमसिंह नगर में 25 लाख 75 हजार 200 रूपए व चम्पावत में 1 लाख 18 हजार 950 रूपए की नकद राशि जब्त की गई है। बैंकों को निर्देश दिए गए कि बैंक खातों में कोई संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दी जाए। वर्तमान में 11235 पोलिंग बूथ हैं। इनकी संख्या बढ़ भी सकती है। आक्सीलरी बूथ का भी प्राविधान किया जाएगा। ईवीएम मशीनों को जिन वाहनों में ले जाया जाएगा उनकी जीपीएस ट्रेकिंग की जाएगी। ईवीएम मशीनों के प्रथम चरण रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया ह...