बच्चों को भिक्षावृत्ति से हटाकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया
देहरादून– बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति अथवा बच्चों से करायी जा रही भिक्षावृत्ति की रोकथाम तथा इस पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु उत्तराखण्ड के जनपद देहरादून , हरिद्वार , नैनीताल व ऊधमसिंहनगर में 20 दिवस का ’’ सुरक्षित बचपन...खुशहाल बचपन ’’ नाम से एक अभियान प्रारम्भ चलाया गया। यह अभियान जनपद देहरादून , हरिद्वार , नैनीताल व ऊधमसिंहनगर में चैराहों , बाजारों , रेलवे स्टेशन , बस स्टेशन , धार्मिक स्थलों आदि सार्वजनिक स्थानों , जहां पर बच्चों द्वारा भिक्षावृत्ति की जाती है , सम्बन्धित जनपद की एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा चलाया गया। जनपद ऊधमसिंहनगर में शारदा बैराज , बनबसा , चम्पावत की एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा अभियान चलाया गया। अभियान में चारों जनपदों में अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जायेगा। पुलिस मुख्यालय पर उक्त अभियान की नोडल अधिकारी ममता वोहरा , अपर पुलिस अधीक्षक , कानून व्यवस्था , उत्तराखण्ड नोडल अधिकारी , ए एच टी हैं। अभिय...