Posts

Showing posts from May 19, 2023

तुंगनाथ के ऊपर चंद्रशिला के पास दो युवकों पर गिरी बिजली

Image
रुद्रप्रयाग– शुक्रवार की रात में जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग ने एस डी आर एफ को सूचना दी कि तुंगनाथ से ऊपर चंद्रशिला के पास दो युवकों पर बिजली गिरने के कारण दोनों झुलस गए हैं।इस सूचना पर ए एसआई हरीश बंगारी एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम अपने रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा जिला पुलिस व  डी डी आर एफ की टीमों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दोनों घायलों को स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। घायल सागर नौटियालऑ पुत्र जगदम्बा प्रसाद, 23 वर्ष और हिमांशु नौटियाल पुत्र पारेश्वर प्रसाद, 29 वर्ष दोनों सेमिया इगमघाट, घनसाली, टिहरी के रहने वाले है।

पूर्णागिरि मेले में लगी आग सामान जलकर खाक

Image
 उत्तराखंड – थाना काली मन्दिर से एस डी आर एफ  टीम को सूचित किया गया कि काली मन्दिर के पास धर्मशालाओं  में आग लग गयी है, जिसमें प्रभावित लोगों के रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ  टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम आरक्षी राकेश चन्द आवश्यक फायर रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  एस डी आर एफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर फायर यूनिट व जिला पुलिस के साथ संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सबसे पहले मंदिर मे फंसे यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया साथ ही धधकती आग पर  भी काबू पाया गया। उक्त घटना मे किसी प्रकार की जनहानि नही हुई परन्तु तीन धर्मशालाएं पूर्ण रूप से जल गई है। संयुक्त ऑपरेशन में  सभी रेस्क्युर्स द्वारा अदम्य साहस और सूझ बूझ का परिचय देते हुए जहां संकट में फंसी कई ज़िन्दगियों को समय रहते बचाया गया वही  कड़ी मशक्कत से  आग पर काबू पाकर एक बहुत बड़ी दुर्घटना को  घटित होने से रोका गया।

नाबालिक लड़की से बलात्कार करने वाला शख्स पुलिस ने पकड़ा

Image
 चमोली – पीड़ित ने नन्दानगर थाने में आकर अपनी नाबालिक पुत्री को एक युवक के द्वारा बहला फुसला कर शादी के लिए ले जाना व उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने के संबंध में तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर तत्काल थाना नन्दानगर पर मु0अ0सं0 04/2023 धारा 363/366ए/376 भा0द0वि0 व 5/6 पोक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल ने इस मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की। टीम ने  अभियुक्त के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर तलाश  करते हुए 18 मई 23 को अभियुक्त अमित कुमार पुत्र सुमन लाल निवासी ग्राम गलनी मण्डल थाना गोपेश्वर उम्र- 22 वर्ष को नाबालिक पीड़िता को भगाकर उसके साथ शादी करना तथा बलात्कार करने के जुर्म में उसके घर से गिरफ्तार किया गया।  पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त नाबालिक लड़की को उसके घर से भगाकर ले जाने और शादी करने की बात स्वीकार की गई।