कोर्ट पेशी के दौरान होनी थी हत्या, वारदात को अंजाम देने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून –एसटीएफ टीम देहरादून को अक्टूबर में कारागार निरूद्व अपराधियों एवं उत्तराखण्ड में सक्रिय / पुराने अपराधियों की तकनीकी एवं भौतिक रूप से निगरानी के दौरान प्रकाश में आया कि पौडी कारागार में निरूद्व कुख्यात हत्यारोपी नरेन्द्र बाल्मिकी मंगलौर थानाक्षेत्र में किसी व्यक्ति की अपनी रंजीश के चलते उन दोनो की हत्या की योजना बना रहा है। साथ ही साथ नरेन्द्र बाल्मिकी द्वारा किसी महिला की हत्या करने के लिये 10 लाख रूपये की सुपारी लेना ज्ञात हुआ। एस0टी0एफ0 की टीमों ने विगत कुछ माह पूर्व नरेन्द्र बाल्मिकी के शूटरो, अस्लाह सप्लायरो, उसके पुराने साथियों तथा सहयोगियों की निगरानी लगायी गयी। लगाई निगरानी के दोरान 31 अक्टूबर 21 को पुख्ता जानकारी मिली कि उत्तरप्रदेश के सहारनपुर व मुजफ्फरनगर तथा हरियाणा के फरीदाबाद क्षेत्र के कुछ गैंगस्टरों से उसके गिरोह के रूडकी निवासी मुख्य शूटर पंकज द्वारा सम्पर्क किया गया है। और तीन शूटर देहरादून आ रहे है जो कि चन्द्रबदनी, देहरादून क्षेत्र में किसी कमरे पर आयेगें। इस त्वरित कार्यवाही करते हुये एस0टी0एफ0 की एक टीम को क्लेमनटाउन क्षेत्र में रव...