Posts

Showing posts from February 1, 2018

दिवंगत कल्पना चावला की स्मृति में किया पौधा रोपण

Image
ऋषिकेश --परमार्थ निकेतन में देश का नाम रोशन करने वाली बेटी कल्पना चावला की पुण्यतिथि पर उन्हे श्रद्धाजंलि दी तथा परमार्थ प्रांगण में कल्पना चावला की स्मृति में शिवत्व का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा रोपित किया गया। परमार्थ परिवार के साथ लद्दाख से आयी युवा बौद्ध भिक्षुणियाें एवं विदेशी सैलानियों ने कुछ क्षण मौन रहकर उनके आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना की।परमार्थ गंगा आरती  में  2003 को दुर्घटनाग्रस्त हुये कोलंबिया अंतरिक्ष यान में मारे गये सातों अंतरिक्ष यात्रियों को समर्पित की गयी।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने भारत की बेटियाें से आह्वान किया कि बेटियाँ केवल सपने देखे ही नहीं बल्कि उसे पूरा भी करे कल्पना चावला की तरह। भारत की हर नारी में एक कल्पना बसी है अतः उन्हे सम्मान दे; अवसर दे और संसाधन प्रदान करें ताकि देश की ये कल्पनायें ऊँची उड़ान भर सकें। बेटियों की कल्पना, कल्पना न रह जायें, उनका सपना, सपना न रह जायें बल्कि जीवन की हर ऊँचाई को वह छू सके। उन्होनेे कहा कि आज के युग में बेटियों को ’’संरक्षण नहीं, संसाधन चाहियें’’, वे प्रतिभाशाली और अद्म्य साहसी हैं। परन्तु एक कटु सत्य ...

दून विश्वविद्यालय कुलपति प्रो चंद्रशेखर नौटियाल ने कार्यभार ग्रहण किया

Image
देहरादून--दून विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर नौटियाल ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत प्रोफेसर नौटियाल ने दून विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों, विभागों के विभागाध्यक्षों, छात्र परिषद के पदाधिकारियों और उपनल कर्मचारियों से अलग-अलग बातचीत की।विशेषतौर पर प्रोफेसर नौटियाल ने यू.पी.ई.एस में आयोजित ग्रेट ब्रिटेन डिबेट कंपटिशन जीतने वाली दून विश्वविद्यालय की टीम के सदस्यों के मुलाकात की। उन्होंने ईना रयाल और आशुतोष श्रीवास्तव को डिबेट जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कहा विश्वविद्यालय के छात्रों को इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।  विभागाध्यक्षों से बातचीत में प्रोफेसर नौटियाल ने विश्वविद्यालय में शिक्षा का स्तर सुधारने, शिक्षण एवं शोध से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ाने की जरूरत बताई। साथ ही उन्होंने हर विभाग के सभी शिक्षकों से अलग-अलग मिलने की बात कही। प्रोफेसर नौटियाल ने कहा कि किसी भी मसले को लेकर शिक्षक, छात्र या कर्मचारी उनसे कभी भी मिल सकते हैं।इसके बाद कुलपति ने विश्वविद्लयालय का पैदल दौरा क...

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को लाभ पहुचाने वाला बजट-मुख्यमंत्री

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  देश का वित्तीय बजट पेश होने के बाद सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि गांव, किसान, महिलाओं के विकास एवं स्वास्थ्य सुविधाओं पर केन्द्रित बजट पेश किया गया है। उन्होंने  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री  अरूण जेटली को देश के लिए बेहतरीन बजट देने पर बधाई दी। मुख्यमत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को लाभ पहुचाने वाला बजट पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट से राज्य की कलस्टर बेस कृषि की परिकल्पना पर मुहर लगी है। उन्होंने कहा कि कलस्टर बेस्ड खेती को बढ़ावा देकर कृषि में पैदावार मजबूत कर किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में डेढ़ गुना वृद्धि की गई है, इससे किसानों की आय दुगुनी करने का रास्ता आसान होगा। संगंध पौधों और आॅर्गनिक खेती के जरिये ग्रामीण खेती और किसानों के जीवन स्तर में सुधार होगा। 10 करोड़ परिवारों(लगभग 50 करोड़ लोगों) को स्वास्थ्य बीमा के लाभ से आच्छादित करने का प्रयत्न किया गया है। 03 लोक सभा क्षे...

देहरादून-पंत नगर हवाई सेवा महीने के अंतिम हफ्ते तक

Image
देहरादून -देहरादून-पंत नगर हवाई सेवा इस महीने के अंतिम हफ्ते तक शुरू हो जाएगी। इस फिक्स्ड विंग हवाई सेवा के लिए विमानन मंत्रालय भारत सरकार ने डैक्कन एविएशन का चयन किया है। हेरिटेज एविएशन पिथौरागढ़ हवाई अड्डे से देहरादून, दिल्ली और पंतनगर के लिए हवाई सेवा संचालित करेगा। इसके अलावा 20 हेली सेवाएं भी शुरू की जानी है। राज्य सरकार की कोशिश है कि अगले तीन से छः महीने में ज्यादा से ज्यादा हेली सेवाएं शुरू की जा सकें। इस सिल सिले में मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलाधिकारियों से एयरपोर्ट और हेलिपैड कीे स्थिति की जानकारी ली।मुख्य सचिव ने बताया कि भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत हवाई सेवा के लिए दो एयरपोर्ट और 14 हेलीपैड की मंजूरी मिली है। राज्य में एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के मानक के अनुसार एयरपोर्ट और हेलिपैड बनाये गए हैं। फिर भी इनका सत्यापन कराया जाएगा। डीजीसीए और एयरपोर्ट अथॉरिटी की सलाह पर जहां जरूरत होगी सुधार कराया जाएगा।बैठक में बताया गया कि अल्मोड़ा हेलिपैड से पंतनगर और पिथौरागढ़ हवाई सेवा, चिन्यालीसौड़ से सहस्त्रधारा, धारचूला से ह...

मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक दल को देश में प्रथम 03 राज्यों में चुने जाने पर बधाई दी

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  सचिवालय स्थित मीडिया सेन्टर में गणतन्त्र दिवस पर नई दिल्ली में उत्तराखण्ड की ओर से प्रस्तुत झांकी के प्रतिभागियों से भेंट की। सूचना उपनिदेशक  के.एस. चैहान के नेतृत्व में 34 सदस्यों के दल ने गणतन्त्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर ग्रामीण पर्यटन एवं होम स्टे पर आधारित उत्तराखण्ड की झांकी का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि जब राजपथ पर उत्तराखण्ड की झांकी निकल रही थी, देश के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा ग्रामीण पर्यटन एवं उत्तराखण्ड की संस्कृति पर आधारित इस झांकी की सराहना की गई। उत्तराखण्ड की झांकी की थीम विशिष्ट थी, जिसका उद्देश्य ग्रामीण पर्यटन एवं होम स्टे को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पर्यटक बदलाव चाहते हैं। उत्तराखण्ड के लोगों के स्वभाव एवं आत्मीयता के आधार पर प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन एवं होम स्टे को बढ़ावा दिया जा रहा है। टिहरी, पिथौरागढ़ एवं लैंसडोन आदि स्थानों पर होम स्टे योजना से अच्छे प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि होम स्टे पर आधारित पर्यटन का प्रदेश में अच्छा स्कोप है...