Posts

Showing posts from April 12, 2021

कुंभ के पहला शाही स्नान में सबसे पहले निरंजनी अखाड़े ने किया स्नान

Image
हरिद्वार- कुंभ 2021 के पहले शाही स्नान सोमवती अमावस पर सबसे पहले स्नान निरंजनी अखाड़े ने किया।  शाही स्नान में अनेक अखाड़ों के लाखों साधू संत व श्रद्धालुओं को हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड में बारी बारी से स्नान कराया जाता है।किसी अखाड़े के हजारों श्रद्धालुओं को नियत समय पर स्नान करा कर सकुशल वापस  भेजना सुरक्षाबलों के जिम्मे है। जैसे ही किसी अखाड़े के स्नान का समय पूरा होने की घोषणा होती है, सुरक्षा बलों के तैराक और पुलिसकर्मी पानी में उतरकर श्रद्धालुओं से स्नान कर बाहर निकलने के अनुरोध में जुट जाते हैं। सुरक्षाबलों पर उन्हें बाहर निकालने व बुजुर्ग व महिलाओं को गंगा में डुबकी लगाने में मदद करने की दोहरी जिम्मेदारी होती है। जब किसी कारण पुरूष सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धालुओं को नदी से बाहर निकालने में थोड़ी समस्या आने लगती है तो महिला पुलिसकर्मी पूरे घाट पर श्रृंखला बनाकर लोगों को बाहर निकालने में मदद करती है ताकि रास्ते में इंतजार में खड़े आखाड़े तय समय पर स्नान कर सकें। यह प्रक्रिया हर अखाड़े के शाही स्नान के बाद घाट को साफ कर दूसरे अखाड़े के स्नान के लिए घंटेभर में तैयार करना ...

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने गंगा पंचोली के समर्थन में प्रचार करते

Image
अल्मोड़ा– भौनखाल में  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने सोमवार को सल्ट उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली  के समर्थन में भौनखाल में जनसम्पर्क करते हुए। चुनाव प्रचार में पूर्व सांसद  महेंद्र सिंह पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष  आर्येन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक  प्रेमानन्द महाजन, प्रदेश महामंत्री  हरिकृष्ण भट्ट व  ममता हलदर, एआईसीसी सदस्य  सुमित हृदयेश, ब्लॉक अध्यक्ष  संजय बिष्ट,  पुष्कर महरा, पुष्कर जैन  मुन्नी आर्य,  मोहनी देवी आदि उपस्थित रहे।जनसम्पर्क के इंचार्ज संजय किरौला रहे।