Posts

Showing posts from April 27, 2023

घर से लड़का आत्महत्या करने को निकला व्हाट्सएप से पुलिस को मिली सूचना

Image
 ऋषिकेश –  ऋषिकेश पुलिस को सूचना मिली की   बस नंबर यूपी 32 NN 0945 जो हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ आ रही है उस बस में एक लड़का बैठा हुआ है जिसकी फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी जा रही है वह लड़का आत्महत्या करने ऋषिकेश आ रहा है। उस बस एवं लड़के की तुरंत चेकिंग करें आदेश के अनुपालन में उप निरीक्षक ने चीता कर्मचारी सहकर्मी को साथ लेकर तत्काल श्यामपुर फाटक पर वो बस हरिद्वार से ऋषिकेश की तरफ आती हुई दिखाई दी पुलिस वालों के द्वारा तत्काल उस बस को रुकवा कर उसमें बैठे लड़के की तलाश की गई जो कि बस में बैठा हुआ मिला  लड़के को सूचना के बारे में जानकारी दी और अपने साथ बस से नीचे उतारा गया तथा चौकी श्यामपुर पर लाया गया चौकी पर  लड़के से पूछने पर उस लड़के ने ख़ुद को  मेड़ता सिटी जिला नागौर राजस्थान का होना बताया तथा बताया कि मैं कुछ मानसिक तनाव में हूं जिस कारण से मैं बिना बताए घर से ऋषिकेश आया था। लड़के के संबंध में उसके परिवार वालों एवं स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई जिस पर लड़के के परिवार वाले एवं स्थानीय पुलिस को आज चौकी पर उपस्थित आए उक्त लड़के को बाद आवश्यक कार्रव...

आईपीएल मैचों में सट्टा लगवाने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 देहरादून –थाना नेहरू कालोनी तथा एसओजी की संयुक्त टीम गठित करउस मकान पर दबिश दी गयी। मौके पर पुलिस टीम को 03 लोग मौजूद मिले, जो मोबाइल पर मैच देखकर अलग-अलग मोबाइलों के माध्यम से अन्य लोगों से सम्पर्क कर सट्टेबाजी का कार्य कर रहे थे व इसका लेखा-जोखा उन्हें रजिस्टर में अंकित किया जा रहा था। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्तों योगेश कुमार पुत्र लीलापत निवासी न्यू डी ब्लॉक सरस्वती विहार नेहरू कालोनी। नितिन पुत्र रामपाल सिंह निवासी कस्बा जानसठ मुज्जफरनगर। बबलू पुत्र कैलाश निवासी मंदिर देवी किशरण कस्बा जानसठ मुज्जफरनगर को मौके से गिरफ्तार किया गया,  जिनके पास से काफी संख्या में एटीएम कार्ड, 24000 रू0 नगदी व सट्टा लगाने में प्रयुक्त हो रही अन्य सामग्री बरामद की गयी।पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम 2000 रू0 प्रतिमाह के हिसाब से आनलाइन बेटिंग साइट से लाइन लेते हैं, जिस पर मैच व सट्टे का रेट चलता रहता है। उसके बाद हम लोगों से फोन के माध्यम से सम्पर्क कर उनसे सट्टा लगवाते हैं। सट्टा लगवाने का कार्य हमारे द्वारा फोन के माध्यम से ही किया जाता है। सट्टे में हमें यह सुनिश्च...

मास्टर जी के घर पर किया छात्रा व उसके दोस्त ने हाथ साफ

Image
 देहरादून – विरेन्द्र कुमार निवासी चकशाह नगर, थाना नेहरू कालोनी ने थाना नेहरू कालोनी में लिखित तहरीर दी कि 20- अप्रैल 23 को वह अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह शामिल होने के लिये रूडकी गये थे। जब वह अपने घर वापस आये तो उन्होने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था तथा अज्ञात चोर ने उनके घर की अलमारी मे रखी ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी हो गए। इस लिखित तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0सं0: 151/23 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत की और जांच उ0नि0 सतबीर सिंह को दी गयी।  बंद घर में हुई चोरी की घटना पर थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेजों को देखा। पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा 26-अप्रैल 23 की रात के समय लगभग 22ः50 बजे मुखबिर की सूचना पर घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों सोनिया 21 वर्ष और अमरपाल 23 वर्ष को चकशाह नगर ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही पर चकशाह नगर ग्राउण्ड के पास झाडियों के नीचे से घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी व अन्य सामान  बरामद किया गया।पूछत...