Posts

Showing posts from January 9, 2022

सूर्यधार झील में गिरी गाड़ी एक घायल

Image
देहरादून –पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली की भोगपुर सूर्यधार झील के पास एक गाड़ी झील में गिर गई है जिस सूचना पर थानाध्यक्ष रानीपोखरी फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और एसडीआरएफ जौलीग्रांट को भी घटनास्थल पर पहुंचने को सूचित किया गया। घटनास्थल पर जाकर पाया कि एक वाहन कार सूर्य धार झील के पास पहाड़ी से गिरकर झील में गिर रखी थी।  जिसमें एक व्यक्ति दीपक नौटियाल उम्र 29 वर्ष जो स्वयं गाड़ी चला रहा था गाड़ी से छिटककर झाड़ियों में फस गया था जिसे एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस के द्वारा जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचाया गया जिसकी स्थिति सामान्य है और एसडीआरएफ द्वारा खाई में उतर कर सर्च अभियान चलाया गया वाहन में अन्य कोई सवार नहीं था घायल दीपक नौटियाल से भी अस्पताल जाकर जानकारी की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि मैं अकेला था और झील देखने गया था जैसे गाड़ी बैक कर रहा था तो अचानक गाड़ी नीचे खाई में रपट गई।  

कोरोना के बढ़ाते संकट में है तैयार हम एस डी आर एफ टीम

Image
 देहरादून –  कोविड के बढ़ते मामलों  व नये वैरिएंट 'ओमिक्रोन' के प्रसार की तीव्रता ओर व्यापकता  को देखते हुए कोविड  संक्रमितों  की सहायता को एस डी आर एफ एक बार फिर अपने मानवीय अभियान के साथ मैदान में उतरी है। वर्तमान समय में एस डी आर एफ उत्तराखंड पुलिस की टीमें  होम आइसोलेशन सम्पर्क सेन्टर में कार्यरत है। जहाँ प्रतिदिन  सैंकड़ो की संख्या में होम आइसोलेट हुए संक्रमित  व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त होती है। जिसके पश्चात एस डी आर एफ होम आइसोलेशन सम्पर्क सेन्टर से सभी को व्यक्तिगत रूप से फोन कॉल किया जाता है, और विशेषज्ञों द्वारा  तैयार प्रश्नोतरी के माध्यम से संक्रमित व्यक्ति के स्वास्थ्य सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी (जैसे बी. पी. , शुगर , ऑक्सिजन लेवल इत्यादि )ली जाती है व केयर गिवर को संक्रमण से बचाव कलिये आवश्यक  दिशा निर्देश दिए जाते है। रिद्धिम अग्रवाल उपमहानिरीक्षक एस डी आर एफ के  दिशानिर्देशन और मणिकांत मिश्रा सेनानायक के नेतृत्व में एक अद्वितीय पहल की गई। आज 09 जनवरी 22 से  कोविड संक्रमितों  के सहायतार्थ  मेडिकल किट  को होम टु होम पहुंचाने का अभियान प्रारम्भ किया गया है। अभिया

७६लाख रू की स्मैक के साथ पुलिस ने चार तस्कर पकड़े

Image
 नैनीताल –आचार संहिता के पहले ही दिन कुमाऊं पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के विरुद्ध कमरतोड़ कार्रवाई करते हुए नैनीताल पुलिस द्वारा  रविवार ‌के दिन दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनसे 512 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय अनुमानित लागत 51 लाख रुपए है।  जो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए एक अभियुक्त बरेली तथा दुसरा अभियुक्त बनभूलपुरा का है।अन्य 01 बरेली का अभियुक्त फरार है।जनपद  में बीते 8 दिनों में 15 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए जिनसे लगभग 1 किलोग्राम स्मैक की बरामदगी की गई।  जिसकी अनुमानित लागत करीब एक करोड रुपए आंकी  जा रही है।  उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में एक XUV गाड़ी में 04 अभियुक्तों के कब्जे से 36 पैकेट्स में करीब 1 क्विंटल गांजा, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग ₹ 1  करोङ रू है। चारों अभियुक्त जनपद उधम सिंह नगर जिले से है। जनपद चंपावत के बनबसा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा करीब 220 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसमें 02 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए,  जिसकी अंतर्राष्ट्रीय अनुमानित लागत करीब 25 लाख रुपए है।