Posts

Showing posts from May 25, 2022

कंडी सौड़ के पास हुआ दर्दनाक हादसा,छ: की मौत

Image
टिहरी -  चौकी कोटी कॉलोनी द्वारा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया कि गंगोत्री राजमार्ग पर कंडी सौड़ तहसील के पास कोटीगाड में बोलोरो वाहन खाई में गिर गया है।उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट कोटि कॉलोनी से उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि वाहन बोलोरो संख्या UK 10TA 0564 है। जिसमे 06 लोग सवार थे। जो कि चंबा से उत्तरकाशी की ओर जा रहा था। कंडी सौड़ से पहले  कोटीगाड में वाहन अनियंत्रित होकर पैराफिट को तोड़कर 50 मीटर खाई में गिर गया। जिससे सभी लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई। एसडीआरएफ टीम द्वारा 50 मीटर गहरी खाई में उतरकर सभी मृतकों के शवों को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया मृतकों में प्रदीप दास पुत्र गणेश दास निवासी- 47 श्याम रोड नेथाई 24 परगना वेस्ट बंगाल उम्र 47 वर्ष, नीलेश भुनिया पुत्र मदन मोहन भुनिया निवासी -19 श्रीनगर न्यू गेरिया थाना सोनारपुर पचसियार कोलकाता उम्र 23 वर्ष, मदन मोहन भूनिया पुत्र हरिपद भूनिया ...

उच्च हिमालई क्षेत्र गुंजी में माउन्टेन साइकिल रैली

Image
 धारचूला – मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 10500 फिट की ऊंचाई पर स्थित गुंजी धारचूला में आयोजित साहसिक एमटीबी साइकिल रैली टूर द कैलाश को हरी झण्डी दिखाकर ज्यौलीकांग और नभीढांग के लिए रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुटी और यांगती नदी में राफ्टिंग करने वाले दल को भी रवाना किया।मुख्यमंत्री ने माउन्टेन साईकिल रैली में प्रतिभाग कर रहे विभिन्न राज्यों से आए सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि इससे प्रतिभागियों को उत्तराखण्ड के नैसर्गिक प्राकृतिक सौन्दर्य एवं संस्कृति से परिचित होने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजना बेहद सराहनीय कदम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से अन्य राज्यों से आए हुए लोगों को भी प्रदेश और सीमान्त क्षेत्र को जानने का भी अवसर मिलेगा तथा स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सीमान्त एवं ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त बनाने एवं पलायन रोकने में निरंतर प्रयासरत है। हमारा प्रयास है कि उत्तराखंड में ज्यादा से ज्यादा होम स्टे बनें, इससे स्थानीय लोगों को रोजगा...

पुलिस ने चारधाम कोर एरिया मार्ग को 8 जोन व 28 सेक्टरों में विभाजित किया

Image
 देहरादून – उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा चारधाम यात्रा को सुगम बनाने को लगातार दिशानिर्देश जारी किये जा रहे हैं। इसी क्रम में यात्रा को ओर अधिक सुगम एवं सरल बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय के द्वारा विशेष यातायात कार्ययोजना तैयार की गई है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि हरिद्वार से व्यासी के बीच का मार्ग यातायात के दृष्टिगत कोर एरिया है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चार जनपदों में पड़ने वाले चारधाम कोर एरिया मार्ग को कुल 08 जोन एवं 28 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। हरिद्वार में शंकराचार्य चौक से पंतदीप पार्किंग तक के मार्ग को प्रथम जोन एवं जयराम मोड़ से सप्तऋषि फ्लाईओवर तक जोन बनाया गया है, इसमें 06 सेक्टर समाहित हैं। देहरादून के रायवाला क्षेत्रान्तर्गत सप्तऋषि बार्डर से लालतप्पड़ तक प्रथम जोन व ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत नेपाली फार्म से चन्द्रभागा पुल तक के मार्ग को द्वितीय बनाया गया है, जिसके अन्तर्गत 07 सेक्टर हैं। टिहरी में यात्रा का अत्यधिक यातायात दबाव होने के कारण ढालवाला, मुनिकीरेती तथा तपोवन.ब्यासी तक के मार्ग को अलग-अलग 03 जोनों में बांटा गया है जिसमें...