Posts

Showing posts from April 17, 2021

नया स्ट्रेन इतना खतरनाक है कि थोड़ी सी लापरवाही जीवन पर भारी पड़ सकती है

Image
 ऋषिकेश–एम्स के सीएफएम विभागाध्यक्ष  प्रो. वर्तिका सक्सैना ने बताया कि हाल ही में इंपीरियल काॅलेज, लंदन में हुए शोध के अनुसार कोरोना का नया स्ट्रेन पिछली बार की तुलना में 40 से 70 प्रतिशत तक अधिक संक्रामक है। यह कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन इतना खतरनाक है कि थोड़ी सी लापरवाही जीवन पर भारी पड़ सकती है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि संक्रमण का जोखिम कम करने के लिए वह अनिवार्यरूप से कोविड वैक्सीन लगवाएं और मास्क का इस्तेमाल करने में बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतें।परामर्श दिया है कि जिन लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है, उन्हें भी अनिवार्यरूप से मास्क का इस्तेमाल करने के साथ साथ आपस में पर्याप्त सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करना होगा। इससे बचाव के लिए नियमिततौर पर हाथों की स्वच्छता बनाए रखना भी बेहद जरूरी है।क्या करें कोविड वैक्सीन जरूर लगवाएं बिना मास्क के घर से बाहर हरगिज नहीं निकलेंघर में रहें और सुरक्षित रहें।बहुत जरूरी हो तो ही घर से निकलें।आपस में दो गज की दूरी बनाए रखें।भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और दहशत में न आएं।अपने हाथ, नाक और मुह...

एम्स में फिर से बड़ी कोविड मरीजों की संख्या

Image
ऋषिकेश – कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतना जीवन को संकट में डाल सकता है। चिकित्सकों की मानें तो अत्यधिक तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस का संक्रमण। कोरोना वायरस इस बार 70 प्रतिशत अधिक गति तेजी से लोगों में संक्रमित हो रहा है। ऐसे में खासतौर से उन लोगों के जीवन के लिए यह खतरनाक हो सकता है जो कोविड19 की पिछली लहर में संक्रमित हो चुके हैं।एम्स में भर्ती कोविड मरीजों का बढ़ता ग्राफ-1 अप्रैल में  - 16 केस आये। 5 अप्रैल में- 35 केस आये।10 अप्रैल में  - 57 केस आये।और फिर 15 अप्रैल में - 136 केस आये।16 अप्रैल में - 199 केस आये। हालात का अंदाजा महज इस बात से लगाया जा सकता है कि मात्र 16 दिनों में एम्स ऋषिकेश में भर्ती किए गए कोविड मरीजों की संख्या 199 पहुंच गई है। बीती 1 अप्रैल के बाद कोरोना संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में 12 गुना बढ़ोत्तरी हुई है। एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ऐसी स्थिति में प्रत्येक व्यक्ति को मास्क के अनिवार्य इस्तेमाल और आपस में दो गज की दूरी बनाए रखने के नियम का हरहाल में पालन करने की सलाह दी है। विनाशकारी साबित हो रही कोविड-19 की दूसरी लहर अत...