नया स्ट्रेन इतना खतरनाक है कि थोड़ी सी लापरवाही जीवन पर भारी पड़ सकती है
ऋषिकेश–एम्स के सीएफएम विभागाध्यक्ष प्रो. वर्तिका सक्सैना ने बताया कि हाल ही में इंपीरियल काॅलेज, लंदन में हुए शोध के अनुसार कोरोना का नया स्ट्रेन पिछली बार की तुलना में 40 से 70 प्रतिशत तक अधिक संक्रामक है। यह कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन इतना खतरनाक है कि थोड़ी सी लापरवाही जीवन पर भारी पड़ सकती है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि संक्रमण का जोखिम कम करने के लिए वह अनिवार्यरूप से कोविड वैक्सीन लगवाएं और मास्क का इस्तेमाल करने में बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतें।परामर्श दिया है कि जिन लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है, उन्हें भी अनिवार्यरूप से मास्क का इस्तेमाल करने के साथ साथ आपस में पर्याप्त सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करना होगा। इससे बचाव के लिए नियमिततौर पर हाथों की स्वच्छता बनाए रखना भी बेहद जरूरी है।क्या करें कोविड वैक्सीन जरूर लगवाएं बिना मास्क के घर से बाहर हरगिज नहीं निकलेंघर में रहें और सुरक्षित रहें।बहुत जरूरी हो तो ही घर से निकलें।आपस में दो गज की दूरी बनाए रखें।भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और दहशत में न आएं।अपने हाथ, नाक और मुह...