Posts

Showing posts from January 4, 2023

तीन लाख रूपये के जेवरात व 1,54,000/- रूपयों के साथ चोर गिरफ्तार

Image
 देहरादून –थाना रायपुर में पवन सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी आदर्श कालोनी, नेहरूग्राम  के घर से  25 दिसम्बर 22 को किसी अज्ञात चोर ने कमरे का ताला तोडकर कमरे में रखी आलमारी का लॉकर तोडकर आलमारी में रखी सोने व चांदी की लाखों रूपये की कीमती ज्वैलरी व रूपये चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दी गयी। दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 02/2023 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत किया गया।घटना व मुकदमा पंजीकृत होने पर थानाध्यक्ष कुन्दन राम थाना रायपुर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।थाना रायपुर पर गठित टीम ने मुकदमें मे चोरी हुए माल की बरामदगी एंव चोर की गिरफ्तारी को खोजबीन करते हुए स्थानीय मुखबिर नियुक्त कर सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया तथा घटना क्षेत्र मे स्थापित सीसीटीवी कैमरो की फुटैज की जाँच पडताल की गई। घटनास्थल वादी का मकान गली के अन्तिम छोर पर होने के कारण घटनास्थल पर आने का केवल एक ही मार्ग था एवं घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण व वादी व गवाहों के बयानों के आधार पर घटना  किसी परिचित/आस-पास के व्यक्ति द्वारा किये जाने का शक पुलिस टीम को हुआ, जिसके आधार पर प...

कौडियाला गंगा नदी में भारतीय सेना के जवान ने लगाई छलांग

Image
 ऋषिकेश – देर रात एस डी आर एफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक ने कौडियाला में गंगा नदी में छलांग लगा दी है। जिसे ढूंढने को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम ने रात घटनास्थल के आसपास के स्थानों पर सर्चिंग की गई, परन्तु अंधेरा अधिक होने के कारण जवान का कुछ पता नही चल पाया। आज प्रातः से ही एस डी आर एफ की डीप डाइविंग टीम ने रेस्क्यू उपकरणों के  साथ घटनास्थल से आसपास के संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की जा रही है।  युवक राहुल लखेरा पुत्र स्वर्गीय रामचंद लखेरा उम्र करीब 24 वर्ष, निवासी गैरसैंण, जनपद चमोली जो आर्मी में जम्मू कश्मीर में पोस्टेड था। इस युवक को उसके ममेरे भाई ऋषिकेश से चमोली ले जाया जा रहा था, परन्तु रास्ते मे  युवक द्वारा बाथरूम के बहाने से गाड़ी से उतरकर नदी में छलांग लगा दी गयी है। एस डी आर एफ का सर्चिंग अभियान लगातार जारी है।