Posts

Showing posts from March 17, 2019

अपनी अमिट छाप छोड़कर चले गये मनोहर पर्रिकर

Image
देहरादून–गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन से बीजेपी और देश की राजनीति में अपूर्णीय क्षति हुई है,पर्रिकर एक सादगीपूर्ण ,विनम्र,शान्त और ईमानदार राजनेता थे।आई आई टी से पास आउट व्यक्ति गोवा के सीएम के रूप में बेहद सामान्य और सादगी के साथ रहते थे।जहाँ आज के नेता अपने प्रोटोकॉल, अपनी बड़ी गाड़ी,बड़े बंगले के लिए जाने जाते हैं वहीं पार्रिकर एक स्कूटर में अपनी हाफशर्ट ,पैंट पहनकर चश्मा लटकाकर निकलते थे,वे गोवा में 6 बार विधायक 4 बार मुख्यमंत्री रहे,एक बार राज्यसभा सांसद रहे, उन्होंने गोवा के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान दिया,सेवा ,सादगी और समर्पण से लवरेज पर्रिकर कैंसर जैसी भयानक बीमारी से जूझने  के बावजूद भी अंतिम सांस तक गोवा की सेवा में जुटे रहे,जो उनका  गोवा और देश के प्रति अपना प्रेम और समर्पण था।ये वही मनोहर पर्रिकर है जिन्होंने देश के रक्षामंत्री रहते हुए 2016 में दुश्मनों पर सर्जिकल स्ट्राइक के लिए देश के सैनिकों का उत्साह बढ़ाया और सेना की बेहतरी के लिए  हर अच्छे कदम उठाये।मनोहर पर्रिकर  ने ही 2013 में मोदी को बीजेपी की तरफ से पीएम उम्मीदवार बनाये जाने का प्...

टिहरी लोकसभा से कॉमरेड राजेंद्र पुरोहित उम्मीदवार घोषित

Image
देहरादून– मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने टिहरी लोकसभा सीट से कॉमरेड राजेंद्र पुरोहित को उम्मीदवार घोषित किया है,जोकि वामपंथी दलों के संयुक्त उम्मीदवार है कॉमरेड पुरोहित सहसपुर ब्लाक के पूर्व प्रमुख,सीपीएम देहरादून जिला सचिव व गत 35 वर्ष से भी अधिक समय से जनता के मध्य सक्रिय है| कमेटी सदस्य का० विज्जू कृष्णनन की देख-रेख में एवं कॉमरेड विजय रावत की अध्यक्षता में उक्त आशय का निर्णय लिया गया,बैठक 81 न्यू पार्क स्थित पार्टी राज्य मुख्यालय के सभागार में संम्पन हुई,इससे पूर्व पार्टी के नेताओं ने विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य भाजपा को सत्ता से बाहर करना है क्योकि भाजपा ने जनता के साथ हरएक क्षेत्र में धोखा किया है भाजपा के शासन में आमजनता पर महंगाई, बेरोजगारी की मार पड़ी है भाजपा ने समाज में वैमनुष्यता फैलाने का कार्य किया है वक्ताओं ने कहा है कि राज्य की शासक दल हमेशा निजी स्वार्थों की पूर्ति करते रहे है तथा जिस उद्देश्य से नए राज्य का गठन हुआ था आज आमजनता को राहत मिलने के बजाय जनता के कष्ट पहले के मुकाबले काफी बढे है वक्ताओं ने कहा है कि उनकी पार्टी बड़े सिददत ...