Posts

Showing posts from July 11, 2020

दो वर्षीय बालक की कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव आई

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स में दो लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इस बाबत संस्थान की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि संस्थान में की गई सेंपलिंग में 2 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि वीरभद्र मार्ग टिहरी विस्थापित क्षेत्र निवासी एक 2 वर्षीय बालक बीती 9 जुलाई को बुखार की शिकायत के साथ एम्स ओपीडी में आया था, जहां बच्चे का कोविड सेंपल किया गया। जिसकी रिपोर्ट शनिवार को कोविड पॉजिटिव पाई गई है। बताया गया कि इस बच्चे के दादा व परदादा पूर्व में कोविड संक्रमित हो चुके हैं।जिनका एम्स ऋषिकेश में कोविड वार्ड में उपचार चल रहा है, संभवत: यह बच्चा उनके संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। दूसरा मामला रुड़की क्षेत्र का है। रुड़की निवासी 52 वर्षीय पुरुष जिसे राजकीय चिकित्सालय रुड़की से बीते 9 जुलाई को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया था। जिसे बुखार व खांसी की शिकायत थी। उक्त व्यक्ति का एम्स में 9 जुलाई को कोविड सेंपल लिया गया व उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। व्यक्ति की रिपोर...

एम्स में तेजी से बढ़ रहा कोविड संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट

Image
 ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अच्छी खबर है। एम्स संस्थान में कोविड19 से संक्रमित होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट अप्रत्याशितरूप से बढ़कर 82 प्रतिशत हो गया है। संस्थान के कोविड वार्ड में अब कोरोना के महज 20 एक्टिव केस ही रह गए हैं। खासबात यह भी है कि इनमें से कोई भी मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है। सरकार द्वारा कोविड19 के संक्रमण से जारी गाइडलाइन का पालन कर बचाव और सावधानी बरतने के साथ-साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में समुचित उपचार का ही परिणाम हैं। देश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार इजाफा हो रहा है। इसका असर एम्स ऋषिकेश में भी देखने को मिल रहा है। एम्स में भर्ती कोविड संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट में भी खासी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।   संस्थान में कोविड के नोडल अधिकारी डा. मधुर उनियाल ने बताया कि एम्स में उपचार के लिए अति गंभीर स्थिति वाले मरीजों को ही भर्ती करने की सुविधा है। ऐसे में विभिन्न क्षेत्रों से अब तक इलाज के लिए एम्स में भर्ती हुए कोविड19 संक्रमित कुल 163 मरीजों में से 133 की रिकवरी हो...