बुक बैंक जरूरतमंद बच्चों को देगा किताबें व वर्दी
देहरादून– महंगाई के इस दौर में प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की किताबों का खर्चा मां बाप पर पड़ता हैं। जिसको एडजस्ट करने के लिए बड़ी मेहनत मशक्कत करनी पड़ती हैं। इस दौर में महंगी महंगी किताबों को खरीदना हर किसी मां बाप के समर्थ के बाहर होता हैं। किन्तु उसको उठाना पड़ता हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइटस का एक अप्रैल से तीन दिवसीय बुक एक्सचेंज मेले की मुहिम में दूनवासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तीन दिन के लिये शुरू किया गया यह मेला आज बुक बैंक और ड्रेस बैंक के रूप मे तब्दील हो चुका हैं। नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइटस संस्था द्वारा स्थापित बुक एवं ड्रेस बैंक से अभिभावकों को काफी राहत मिली है बुक एक्सचेंज से शुरू हुए इस ...