Posts

Showing posts from November 7, 2020

माउंटेन टैरेन बाइकिंग रैली का फ्लैग ऑफ करते मुख्यमंत्री

Image
देहरादून –मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद द्वारा आयोजित माउंटेन टैरेन बाइकिंग रैली का फ्लैग ऑफ कर शुभारम्भ किया। राज्य के 21वें वर्ष में प्रवेश के लिए सभी को बधाई देते हुए  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य भौगोलिक विषमताओं से भरा प्रदेश है, जिसमें साहसिक खेलों की बहुत अधिक संभावनाएं हैं। प्रदेश में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में अलग से विभाग बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सीएम आवास से जॉर्ज एवरेस्ट तक की यह साइकिल रैली, एक साहसिक यात्रा एडवेंचर से भरपूर होगी। मुख्यमंत्री ने माउंटेन बाइकिंग रैली में 13 महिलाओं के प्रतिभाग करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे साहसिक खेलों के प्रति अन्य महिलाएं भी जागरूक होंगी। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड - 19 के कारण सभी सावधानियों व दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इन कार्...

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आंध्र प्रदेश कुरनूल से गिरफ्तार

Image
  देहरादून–  गौरव पाल पुत्र मुकेश पाल निवासी गजिया वाला थाना कैंट द्वारा तहरीर देकर अंकित कराया कि (1) धीरज पुत्र दौलत खनाल निवासी विजयपुर नयागांव (2) मोहम्मद शाहिद s/o मोहम्मद जाहिद निवासी रायपुर  मूल निवासी आंध्र प्रदेश द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर न्यूजीलैंड भेजने का वादा किया और हम से करीब ₹500000 धोखाधड़ी कर ठग लिए तथा इन्होंने अपना ऑफिस नया गांव में बालाजी मिरेकल नाम से खोल रखा था मेरे अलावा अन्य लोग सचिन कुमार व सुनीता रावत आदि लोग भी देहरादून के पीड़ित लोग हैं। इन्होंने भी इन दोनों को नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए दे रखे है यह दोनों किसी के भी पैसे वापस नहीं कर रहे हैं।    यह प्रकरण संगीन और बेरोजगार युवाओं केथा।साथ हुए धोखाधड़ी से संबंधित होने के कारण थाना कैंट पर 24/ फरवरी/20 को मुकदमा अपराध संख्या 35/ 20 धारा 420/ 406 /120 आईपीसी बनाम धीरज आदी* में अभियोग पंजीकृत विवेचना उपनिरीक्षक राजेश सिंह के सुपुर्द की गई। केस की गंभीरता को देखते हुए  पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक कैंट द्वारा उप निरीक्षक राजेश ...

मिठ़ाई की दुकान में फटा गैस सिलेंडर आठ की हालत गम्भीर

Image
रुड़की – शनिवार की दोपहर में मंगलौर के भीड़ भाड़ वाले  मुख्य बाजार में स्थित एक मिष्ठान की दुकान बालाजी स्वीट्स की में गैस सिलेंडर फट सिलेंडर के विस्फोट से करीब 26 लोग इसकी जद में आ गए।जिनमें से लगभग 08 की हालत गम्भीर हैं। जिन्हें देहरादून रैफर किया गया है। वहीं कुछ को सिविल तो कुछ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही धमाके के बाद आसपास के भवनों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना से तत्काल ही  पुलिस और फायर ब्रिगेड बचाव के लिए पहुंची। हादसे के की गम्भीरता को देखते हुए और छत के मलबे में भी घायलों के दबे होने की आशंका से एस डी आर एफ को भी सर्चिंग के लिए बुलाया गया, जिस पर जोलीग्रांट एवमं ढालवाला से 15 सदस्यीय टीम उपकरणों सहित मोके पर  पहुँची है सर्चिंग जारी है, लेंटर ओर कंक्रीट को  कटिंग उपकरणों की सहायता से काटा जा रहा हैं।