Posts

Showing posts from May 31, 2019

लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य लोनी से गिरफ्तार

Image
देहरादून–जीवन बीमा पॉलिसी का पैसा वापस करने के नाम पर 22 लाख की ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य लोनी गाजियाबाद से गिरफ्तार किया, रवि सिंघल पुत्र योग ध्यान सिंगल निवासी 22 नालापानी रोड थाना डालनवाला द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को देकर अवगत कराया गया कि उसके द्वारा भिन्न-भिन्न बीमा कंपनियों की सात जीवन बीमा पॉलिसी कराई गई थी जिनकी प्रीमियम राशि उसके द्वारा जमा की जा रही थी परंतु आगे जीवन पॉलिसी ना चलाने तथा जीवन पॉलिसी का पैसा वापस करने के संबंध में   पीड़ित द्वारा एक लिखित शिकायत आईआरडीए इंश्योरेंस रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी को दी गई , किन्तु कुछ महीने पश्चात उक्त लिखित शिकायत देकर तथा स्वयं को आई आरडीए का कर्मचारी बताकर किसी अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा पीड़ित से उनकी जीवन पॉलिसी की कुल रकम 1 करोड़ ₹8 लाख बता कर उपरोक्त रकम का टैक्स जमा करने के लिए कहा गया वादी उपरोक्त व्यक्तियों के बहकावे में आकर उनके बताए अनुसार समय-समय पर विभिन्न बैंक खातों में पैसा जमा करता गया पीड़ित द्वारा अब तक कुल 22 लाख रुपए उपरोक्त व्यक्तियों के कहने में आकर उनके द्वा...

तंबाकू को त्यागे और जिंदगी को अपनाएं

Image
रूद्रपुर- तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई  के अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधमसिंह नगर अविनाश कुमार श्रीवास्तव द्वारा जिला मुख्यालय रूद्रपुर मे जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय मे स्थित नशा मुक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया। सचिव द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र मे लोगो को बताया गया कि विश्व मे प्रतिवर्ष 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। उन्होने कहा लोगो को तम्बाकू के दुष्प्रभाओ के बारे मे अधिक से अधिक जानकारी देनी चाहिए ताकि लोग जागरूक होकर तम्बाकू को छोड सके। उन्होने कहा तम्बाकू तथा तम्बाकू से बने उत्पाद बीडी, सिगरेट, गुटखा, पान मसाला आदि से मुंह, गले व फेफडो का कैंसर, टीवी, उक्त रक्तचाप आदि बीमारियो की सम्भावना होती है। उन्होने हर किसी व्यक्ति से अपील करते हुए कहा कि वे तम्बाकू से दूर रहे। उन्होने कहा बीडी, सिगरेट के धुएं से खुद को और गर्भवती महिलाओ को दूर रखे। उन्होने लोगो को ड्रग्स की लत से भी दूर रहने को कहा। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता रमेश चन्द्र शर्मा द्वारा जिला विधिक प्राधिकरण से दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओ के बारे मे विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। इस दौरान डा0...

सत्रहवीं लोकसभा के गठन पर लगाये देववृक्ष व बेलपत्र के पौधे

Image
देहरादून–भारत देश में 17 वीं सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाते हुए न्यू पटेलनगर के भवानी शंकर मंदिर में देववृक्ष बेलपत्री के पौधे का रोपण "दी सोसायटी ऑफ इंटलीजेंस टैक्नोलॉजी उत्तराखंड" कार्यकारिणी ने प्रदेश अध्यक्ष डा त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में किया तथा देश के खुसहाली, सुख, समृद्ध देश बनाने की अपील के साथ नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उनके मंत्रीमंडल को बधाई दी।प्रदेश अध्यक्ष डॉ त्रिलोक चन्द्र सोनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व नवीन सरकार को बधाई देते हुए कहा कुछ यादगार पल ऐसे होते हैं जो कार्यालयों, कमरों में ही सिमित रह जाते हैं बल्कि उस यादगार पल को खुले वातावरण में दूसरों के लिए प्रेरणादायक होना चाहिए। हम एक पौधा लगा सकते है। जिन पौधो को हम खास दिवसों पर लगाते हैं वो निश्चित ही हमारे भावनाओं से जुड़े होते हैंं। भावनाओं से जुड़े होने के कारण उनका संरक्षण भी होता। मेेरे देश के नवनिर्वाचित सरकार में जो मंत्री बने हैं या सांसद हैं वे मात्र 10 दस पौधे अपने क्षेत्र में लगाएंगे और पांच साल तक उनका रेख देख भी करेंगे क्योकि वह पौधा उनके सांसद व मंत्री...