लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य लोनी से गिरफ्तार
देहरादून–जीवन बीमा पॉलिसी का पैसा वापस करने के नाम पर 22 लाख की ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य लोनी गाजियाबाद से गिरफ्तार किया, रवि सिंघल पुत्र योग ध्यान सिंगल निवासी 22 नालापानी रोड थाना डालनवाला द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को देकर अवगत कराया गया कि उसके द्वारा भिन्न-भिन्न बीमा कंपनियों की सात जीवन बीमा पॉलिसी कराई गई थी जिनकी प्रीमियम राशि उसके द्वारा जमा की जा रही थी परंतु आगे जीवन पॉलिसी ना चलाने तथा जीवन पॉलिसी का पैसा वापस करने के संबंध में पीड़ित द्वारा एक लिखित शिकायत आईआरडीए इंश्योरेंस रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी को दी गई , किन्तु कुछ महीने पश्चात उक्त लिखित शिकायत देकर तथा स्वयं को आई आरडीए का कर्मचारी बताकर किसी अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा पीड़ित से उनकी जीवन पॉलिसी की कुल रकम 1 करोड़ ₹8 लाख बता कर उपरोक्त रकम का टैक्स जमा करने के लिए कहा गया वादी उपरोक्त व्यक्तियों के बहकावे में आकर उनके बताए अनुसार समय-समय पर विभिन्न बैंक खातों में पैसा जमा करता गया पीड़ित द्वारा अब तक कुल 22 लाख रुपए उपरोक्त व्यक्तियों के कहने में आकर उनके द्वा...