Posts

Showing posts from July 30, 2021

उक्रांद के विचारक स्व० उनियाल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

Image
देहरादून :- उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता, राज्यान्दोलनकारी, विचारक स्व० वेद उनियाल की 5 वीं पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। स्व० वेद उनियाल को श्रद्धांजलि देते हुये वक्ताओं ने उनके जीवन संघर्षों, एवं विचारों पर याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि वेद उनियाल वैचारिक संस्था थे। उनका संघर्षो का जीवन रहा। छात्र जीवन से जन आंदोलनों के संवाहक रहे। वामपंथी विचारधारा से क्षेत्रीयता के आंदोलनों में अग्रणीय भूमिका निभायी। स्वतंत्र विचारधारा के व्यक्तित्व के धनी स्व० वेद उनियाल को कभी भुलाया नही जा सकता हैं। राज्य आंदोलन में अग्रिम पंक्ति के आंदोलनकारी रणनीतिकार रहे। तात्कालिक सरकारे उनकी बृद्धिमता एवम आंदोलन की धार को तेज करने की रणनीति से वाकिफ थे व खुफिया तंत्र हमेशा उनके पीछे रहती थी। विशुद्ध राजनीति उन्होंने करी। अपने जीवन मे अवसरवादी राजनीति से दूर रहे। जबकि उनके पास कई मौके छात्र जीवन से उक्रांद के पड़े पदों में रहते हुये मिले। लेकिन अपने सिद्धांतों के साथ कभी समझौता नही किया। पहाड़ के गांधी स्व० इंद्रमणि बड़ोनी के साथ काम किया। स्व० बडोनी उनकी दक्षता के काय