Posts

Showing posts from October 31, 2019

सरदार पटेल के जन्मदिन पर भाजपा द्वारा रन फ़ॉर यूनिटी .....

Image
देहरादून –देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती पर भाजपा द्वारा यहाँ “रन फ़ॉर यूनिटी “ का आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में इस दौड़ में प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार, पार्टी पदाधिकारी, विधायक , दायित्वधारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता शामिल हुए ।आज भाजपा द्वारा पूरे देश के समान यहाँ भी ‘रन फ़ॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया । प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में यह दौड़ पटेल पार्क से प्रारम्भ हो कर गांधी पार्क तक हुई । दौड़ प्रारम्भ होने से पूर्व पटेल पार्क में कार्यकर्ताओं व अन्य सहभागियों को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि आज हम सरदार पटेल को उनकी जयंती पर स्मरण कर रहे हैं। और पूरे देश में उस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधा । उन्होंने पाँच सौ से अधिक देसी रियासतों को भारत में शामिल होने के लिए सहमत किया। यह उनकी दृढ़ता व कुशलता का परिणाम है कि देश एक ही सका।   प्रदेश महामंत्री ( संगठन) अजेय कुमार ने कह...

एकता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित रैतिक परेड

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  पुलिस लाईन, देहरादून में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित रैतिक परेड में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया व राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर क्लेमेंटाउन थाना को सर्वश्रेष्ठ थाना चयनित होने पर सम्मानित किया गया। पुलिस के अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्यों एवं विवेचना के लिए सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि देश की आजादी के बाद देशी रियासतों के एकीकरण में लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की अहम भूमिका रही। आजादी के बाद अंग्रेज भारत को छोड़कर तो चले गये थे, लेकिन उन्होंने देश को अनेक रियासतों में बांट दिया। देश की एकता और अखण्डता के लिए लिये सरदार पटेल ने रियासतों का एकीकरण कर अंग्रजों के सपने को चकनाचूर किया। सरदार पटेल का किसानों के लिए भी अद्धितीय चिंतन रहा। उनका मानना था कि बिना किसानों के भारत की कल्पना नहीं की जा सकती। प्रशासनिक क्षेत्र के अलावा उनका अन्नपूर्ण भारत के लिए विशेष चिंतन रहा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से...

ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ भगवान की शीतकालीन पूजायें शुरू

Image
उखीमठ– श्री केदारनाथ भगवान की चल विग्रह पंचमुखी विग्रह मूर्ति  आज विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रस्थान कर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची।  विग्रह डोली को स्थापित होते ही भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजायें शुरू हो गयी हैं। इस अवसर पर सैकड़ों भक्त स्थानीय जनता दर्शन को पहुंचे। आज दिन 11.30  बजे चल विग्रह डोली  सेना के जेकलाई रेजीमेंट की बैंड के साथ समारोह पूर्वक  गद्दी स्थल पहुंची। गुप्तकाशी बाजार, कुंड, विद्यापीठ, संसारी सहित सड़क मार्ग पर डोली का भब्य स्वागत हुआ।इस अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर  उखीमठ में  केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग एवं श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अशोक खत्री ने डोली की अगवानी की। डोली को ओंकारेश्वर मंदिर में स्थापित किया गया। इसके साथ  ही श्री केदारनाथ भगवान की शीतकालीन पूजायें भी शुरू हो गयी। प्रातःकाल से ही ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में चहल-पहल थी, डोली आगमन की प्रतीक्षा हो रही थी,सुबह मंदिर का शुद्धिकरण किया गया था।इस अवसर पर पुजारी केदार लिंग, पूर्व विधायक शैलारानी रावत,  कार्याधि...