Posts

Showing posts from December 8, 2020

18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके अपना........

Image
 देहरादून –  1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के संबंध में जन- जागरूकता के लिए सचिवालय के विश्वकर्मा गेट से जन- जागरूकता वाहन को मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने हरी झंडी दिखाई। इस दौरान जिलाधिकारी देहरादून भी उपस्थित रहें। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020-21 की जनसामान्य के मध्य व्यापक प्रचार प्रसार को जागरूकता वाहनों निकाले। इसमें लोडिंग तथा विक्रमों पर जागरूकता के पोस्टर लगाकर शहर में जगह जगह एस एस आर-2020-21 कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस ए मुरुगेसन, अपर जिलाधिकारी वित्त बीर सिंह बुधियाल, राज्य नोडल अधिकारी मोहम्मद असलम, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून के साथ साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के स्टाफ़ द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

सोसल मीडिया की मदद से मिला खोया मूक बधिर बच्चा

Image
देहरादून – किशन सिंह बिष्ट पुत्र स्व. रमेश सिंह बिष्ट निवासी मियां वाला थाना डोईवाला द्वारा पुलिस चौकी हरा वाला में सूचना दी गई कि मेरा पुत्र मूक बधिर हैैं। जो कुछ बोल नहीं पाता है वह 4 दिसंबर 2020 को मोहकमपुर आई आई पी के पास काम करने के लिए गया था एवं घर वापस नहीं आया। हमने उसकी सब जगह तलाश कर ली है किंतु उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। वह अपने नाम लिखने के अलावा और कुछ भी नहीं जानता है।वह किसी को अपने घर का पता या मोबाइल नंबर भी नहीं बता सकता है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा तत्काल बालक की गुमशुदगी दर्ज की गई एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। 8 दिसंबर 2020 को सोशल मीडिया पर प्राप्त सूचना के अनुसार परेड ग्राउंड के पास होटल मोनापली के मालिक बॉबी निवासी चक्खुवाला के द्वारा सूचना मिली कि यह बालक हमारे यहां हैं, हमने इस बालक को घर के पते के बारे में काफी पूछा किंतु वह कुछ नहीं बता पा रहा था। हमें सोशल मीडिया से पता चला कि यह बालक अपने घर से खोया हुआ है और पुलिस द्वारा दिए गए नंबरों से संपर्क करने पर पुलिस और उनके परिजनों को सूचित किया किया।गुमशुदा हि...

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पलटन बाजार को कराया बंद

Image
देहरादून –कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर पार्टी के  जिला और नगर इकाइयों ने भारत बंद को सफल बनाया हैं।कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत और उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही को नीतियों के चलते अब पानी सिर से ऊपर निकल चुका हैं। इसलिए कांग्रेस के बंद को प्रतिष्ठा का विषय बना दिया है। आज सुबह राज्य के कांग्रेस मुख्यालय से प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस जन शहर की ओर निकाले और इस भारत बंद मेें  पलटन बाजार की कुछ दुकानों को पूर्णकरने का हर संभव प्रयास किया। किसानों पर लादे गए  तीन कानूनों को इन्होंने काले कानूनों की संज्ञा देते हुए कहा कि जब तक इन कानूनों को वापस नहीं करा देंगे चैन से नहीं बैठेगे।  कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर पार्टी महामंत्री संगठन विजय सारस्वत उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप महामंत्री राजेंद्र शाह नवीन जोशी  कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ,युवा कांग्रेस महासचिव संगठन संदीप चमोली समेत तमाम संगठन के लोग भारत बंद में जुटे रहे जुटे रहे । कांग्रेस ने अपने झंडे झंड...