Posts

Showing posts from November 18, 2018

बस खाई में गिरी 14 यात्रियों की मौत, 14 यात्री घायल

Image
उत्तरकाशी– उत्तराखंड में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। खाई से गिर कर बस यमुना नदी में जा गिरी। उत्तरकाशी के नौगांव से विकासनगर जा रही एक निजी बस के खाई में गिरने से 14 यात्रियों की मौत हुई है। जबकि 14 यात्री घायल हैं। घायलों को डामटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक हादसा आज करीब 12:30 बजे यमुनोत्री हाईवे पर डामटा क्षेत्र के पास हुआ। निजी कंपनी की बस सुबह जानकी चट्टी से बड़कोट होते हुए विकासनगर जा रही थी। डामटा पहुंचने से पहले किमथात में चालक संतुलन खो बैठा और बस  तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना पर डामटा और नौगांव पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू शुरू किया।सूचना के बाद एसडीआरएफ का 18 सदस्यीय दल मौके के लिए रवाना हुआ। चार जवान हेलीकॉप्टर से भेजे गए। खाई से 9 शव निकाले गए, जबकि अस्पताल ले जाते वक्त दो यात्रियों की मौत हो गई। साथ ही 14 घायलों को डामटा अस्पताल पहुंचाया गया। घटना स्थल पर अन्य लोगों की भी तलाश जारी है। बस में 28 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार मरने...

दून में ईगास की धूम,खूब खेला लोगों ने भैलो

Image
देहरादून–पर्वतीय सांस्कृतिक समिति इंद्रानगर द्वारा  विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी उत्तराखंड के पारंपरिक उत्सव ईगास पर "बगवाल सांस्कृतिक संध्या" (भैलो नाइट्स) का आयोजन किया गयाI  कार्यक्रम की शुरुवात में इंदिरा नगर से सीमद्वार तक मसाल जुलूस निकाला गया। साथ मे इस अवसर पर उत्तराखंडी परम्परा से जुड़े अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जिसमे लगभग विलुप्त हो चुकी भैलो क्रीड़ा प्रमुख रही। इसके अतिरिक्त  महिलाओं ने पारंपरिक पहाड़ी वस्त्र पहन कर चोंफेला व कई अन्य पहाड़ी नृत्य भी किये। मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी मदन दूकलान ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति को जानने का मौका मिलता है। समिती के अध्यक्ष समीर मुंडेपी ने कहा कि उत्तराखंड की विरासत व सांस्कृतिक धरोहर को संजोने, संवारने व पुनर्जीवित करने में यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पे  संस्था में महासचिव आशीष निराला ,मंच का संचालन कर्ता गिरीश सनवाल एवं भारती पाण्डेय के अलावा सुरेंद्र रावत, सोनल वर्मा,रामेंद्र कोटनाला,कुलानंद घनसाला, हेमंत जुयाल,नीलम डौंडियाल, सुलोचना भट्ट, कमल देवराडी,...

वन्य जीव जन्तुओं की अवैध तस्करी में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी

Image
देहरादून–राज्य में वन्य जीव जन्तुओं की अवैध तस्करी की रोकथाम एवं इनसे सम्बन्धित वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एस0टी0एफ0 द्वारा चलाये जा रहे अभियान में अभियुक्त सुनील पुत्र किशन सिंह उर्फ मैला निवासी ग्राम बाड़ाडांडा (जवाड़ी खत्ता) पो0-बांडा थाना-धुमाकोट, जिला पौड़ी गढ़वाल (उम्र 21 वर्ष) को रानीखेत रोड़, थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत से गिरफ्तार किया गया।उल्लेखनीय है कि वन विभाग द्वारा 07-जनवरी 18 को अभियुक्त हरीष चन्द्र आर्या निवासी ग्राम- बाड़ा डांडा, पोस्ट-बाड़ा, पौढ़ी गढ़वाल को एक गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस सम्बन्ध में वन विभाग द्वारा वाद संख्याः 100/2018 धारा 2/9/39/40/44/50/51/52 वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया था। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह बरामद गुलदार की खाल को सुनील पुत्र किषन सिंह निवासी उपरोक्त व उसके साथियों से लाया था। जिसे फलस्वरूप सुनील पुत्र किशन उपरोक्त की गिरफ्तारी सुनिष्चित किये जाने हेतु वन विभाग द्वारा न्यायालय सी0जी0एम0 रामनगर से एन0बी0डब्ल्यू जारी किया गया था। एस0टी0एफ0 द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त सुनील पुत्र किशन उप...