Posts

Showing posts from October 27, 2017

श्री केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों से संबंधित एक प्रस्तुतिकरण प्रधानमंत्री के समक्ष दिया गया

Image
देहरादून -प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के समक्ष जौलीग्रांट हवाई अड्डे के सेफ हाउस में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा श्री केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों से संबंधित एक प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस अवसर पर राज्यपाल डाॅ.कृष्णकांत पाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह तथा सचिव मुख्यमंत्री  अमित सिंह नेगी उपस्थित थे।प्रस्तुतिकरण के दौरान अवगत कराया गया कि श्री केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों हेतु  उत्तराखण्ड सरकार द्वारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति(हाई पावर कमेटी) का गठन कर दिया गया है। सचिव पर्यटन, सचिव शहरी विकास, सचिव लोक निर्माण विभाग, सचिव सिंचाई, सचिव आपदा प्रबंधन आदि वरिष्ठ अधिकारी इस उच्च स्तरीय समिति के सदस्य होंगे। सचिव पर्यटन शासन स्तर पर पुनर्निर्माण कार्यों के नियमित अनुश्रवण के लिये नोडल अधिकारी होंगे तथा जनपद स्तर पर उप जिलाधिकारी ऊखीमठ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। तत्पश्चात् जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट, देहरादून में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी को राज्यपाल डाॅ.कृष्ण कान्त पाल एवं मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विदाई दी।इस अवसर पर विधा

कूड़ा फेंकते या गन्दगी करता व पाया जाता है उसका चालान किया जायेगा

Image
देहरादून -उत्तराखंड के समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों एवं नगर आयुक्तों की स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ओडीएफ (खुले में शौच मुक्ति) विषय पर नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने सचिवालय में वीडियों कांन्फ्रेसी ली। इस सम्बन्ध में युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिये गये। 31 दिसम्बर तक समस्त शहरी निकायों को खुले में शौच मुक्त करने के निर्देश दिये जबकि समस्त नगर निगमों के लिए यह लक्ष्य 30 नवम्बर तक रखा गया है। यह भी निर्देश दिया गया कि यदि दिये गये लक्ष्य को कोई निकाय निर्धारित समयावधि में पूरा नहीं करेगा तब उस सम्बन्धित निकाय को  राज्य वित्त आयोग को दी जाने वाली किस्त रोक दी जायेगी। इस सम्बन्ध में रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी ने बताया कि यह जनपद शहरी क्षेत्रों में शत् प्रतिशत ओडीएफ हो चुका है। नैनीताल का हल्द्वानी, रामनगर में एवं उधमसिंह नगर का रूद्रपुर भी इसी श्रेणी में आ चुके हैं। स्वच्छता मिशन हेतु जिलाधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया। सभी जिलाधिकारियों को साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश दिये गये हैं। नगर निकाय में यदि स्टाफ की कमी है तो इसकी प्रतिपूर्ति अन्य विभागों के समन्वय से करने

राज्य कर्मचारी परिषद की गर्जना रैली

Image
देहरादून-   राज्य कर्मचारी परिषद की गर्जना रैली अपने निश्चित कार्यक्रम के तहत प्रान्तीय अध्यक्ष ठा प्रहलाद सिह एवं प्रान्तीय महामंत्री प्रदीप कोहली के नेतृत्व मैं परेड ग्रांउड से संचिवालय तक निकाली गई  सचिवालय के पास धरने पर बैठे राज्य कर्मचारी संघ के सदस्य। उसके वाद आठ सदसीय प्रतिनिमंडल जिसमे ठा प्रहलाद सिह ,प्रदीप कोहली नन्द किशोर त्रिपाठी, दिनेश जोशी, अंजू वडोला, अरूण पाण्डे, वीरेन्द्र सजवाण ने प्रमुख संचिव वित्त से 23 सूत्रीय मागों पर विस्तार से वार्ता की। वार्ता में सभी विन्दुओं पर गम्भीरता पूर्वक विन्दुवार चर्चा की। विन्दु स.1वेतन विसंगति,2- ए.सी.पी की पुरानी  व्यवस्था बहाल करने पर शासन ने सकारात्मक पहल की।प्रमुख संचिव राधारतूड़ी ने सभी विन्दुओं पर सहमति देते हुये आन्दोलन को समाप्त करने की अपील की। परन्तु परिषद प्रतिनिधित्व ने आन्दोलन पर अडिग रहने पर मुख्य संचिव ने दिनाकं 6/10/17 को  सम्पूर्ण मांगो पर विचार करने एंव शासन द्वारा 10 दिन का समय मांगा गया। रैली की अपार सफलता के लिए प्रान्तीय नेतृत्व ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

आप का जन-समस्याओं पर नगर निगम का घेराव

Image
देहरादून-आम आदमी पार्टी द्वारा वार्ड-14 की जन-समस्याओं पर वार्ड वासियों के साथ नगर निगम का घेराव कर प्रदर्शन किया राजपुर विधानसभा प्रभारी सरिता गिरी व वार्ड-14 अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में किया गया और वार्डों में सड़कों, नालियों व सफ़ाई व्यवस्था की बदहाल स्थिति को निश्चित समय सीमा के अंदर सुधारने हेतु मेयर विनोद चमोली को ञापन दिया गया. आम आदमी पार्टी द्वारा विगत 11 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक विभिन्न वार्डों में "क्लीन-ड्राईव" अभियान चलाया गया था, जिसमें वार्डवासियों से वार्ड की सड़कों, नालियों व सफ़ाई व्यवस्था संबंधी समस्याओं से रूबरू हुआ गया. राजपुर विधानसभा प्रभारी सरिता गिरी व वार्ड-14 अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि पृथक राज्य के रूप मे उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुऐ 17 वर्ष पूर्ण हो चुके है, लेकिन आज भी उत्तराखण्ड की आम जनता मूलभूत सुविधाओ के अभाव मे अपना जीवनयापन करने को मजबूर है, महोदय आपको बताना चाहते है कि वार्ड न•14 इन्द्रकालोनी राजधानी देहरादून के घण्टाघर से मात्र 1 कि•मी• की दूरी पर स्थित है लेकिन यह अजीब विडम्बना है कि पिछले सात वर्षो से

स्वचच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे

Image
देहरादून- फाइव फेसेस इंटरटेन्मेंट प्राइवेट लिमिटेड मॉडलिंग और फैशन की दुनिया में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए लेकर आया है मिस्टर एंड मिस देहारदून-2017। प्रतियोगिता के दूसरे सीजन के लिए 29 अक्टूबर को ऑडिशन होंगे। इस वर्ष यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता केंद्र सरकार की मुहिम ‘बेची बचाओ-बेटी बढ़ाओ’ के साथ लोगों के बीच आएगी। प्रतियोगिता के लिए चुने जाने वाले प्रतिभागी लोगों के बीच जाकर बेटियों को बचाने और बढ़ाने का संदेश देंगे।फाइव फेसेस इंटररटेन्मेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विनायक शर्मा और श्वेता चौधरी ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता का फिनाले 10 दिसंबर को होगा। इसके लिए पंजीकरण जारी हैं और 29 अक्टूबर को डग आउट लांज में अडिशन आयोजित किए जा रहे हैं। ऑडिशन में एमटीवी लव स्कूल और स्प्लिटविला फेम वेरोनिका राजपूत फैशन और मॉडलिंग से जुड़े विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे।राष्ट्रीय स्तर पर निखरेगा टैलेंट प्रतियोगिता के विजेताओं को मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड और एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सीधे प्रवेश दिया जाएगा।  वहीं, तमाम उपहार भी विजेताओं के लिए रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगित

आवाज सुनो पहाड़ो की टेलेंट शो दूरदर्शन पर प्रत्येक रविवार

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में शारदा स्वर संगम मंच के प्रतिनिधियों ने शिष्टाचार भेंट की। शारदा स्वर संगम के संयोजक  नरेन्द्र रौथाण ने मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र को बताया कि मंच द्वारा 29 अक्टूबर  से प्रत्येक रविवार प्रातः 9ः00 बजे से ‘‘आवाज सुनो पहाड़ो की’’ नाम से एक टेलेंट शो दूरदर्शन के डीडी इंडिया टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से उत्तराखण्ड की संस्कृति, परम्परा, पर्यटन व पलायन समेत पर्वतीय क्षेत्र की अनेक समस्याओं पर चर्चा के साथ राज्य के दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों के साथ-साथ नगर-महानगरों से भी मूल प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने हेतु प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शारदा स्वर संगम मंच को उनके प्रयासों हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी। केसी पाण्डेय, संगीत निर्देशक वीरेन्द्र नेगी राही उपस्थित थे।