बीजेपी कांग्रेस ने 21 साल बारी बारी लूटा,तब विकल्प नहीं था अब आप बेहतर विकल्प-आप
गंगोत्री – कर्नल कोठियाल ने रामलीला मैदान से भरी हुंकार,उत्तराखंड नवनिर्माण में गंगोत्री की जनता का आशीर्वाद चाहिए अपने संबोधन की शुरुवात में उन्होंने कहा, आज मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है 2013 में जहां खड़ा था आज वही हूं । उन्होंने कहा,अब समय आ गया जब अवलोकन करना होगा। 21 साल पहले आंदोलन करके जो उत्तराखंड मिला था जिसके लिए शहादत दी थी वो सपने आज भी अधूरे हैं। उन्होंने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का उत्तरकाशी में स्वागत करते हुए उनको सैल्यूट किया। उन्होंने कहा, उत्तरकाशी से मेरा खास रिश्ता है। यहां से मैने सामाजिक सेवा की शुरुवात की । 2013 अप्रैल में मैं उत्तराखंड में जब उत्तरकाशी में पोस्टिंग आया निम में प्रधानाचार्य बना । अप्रैल में मेरी पोस्टिंग आई 2 महीने बाद हिमालय में सबसे बड़ा डिजास्टर आया। हमको जिम्मेदारी मिली जिसे हमने युवाओं लड़कियों पूर्व फौजियों की मदद ,जोश और जुनून से पूरा किया। आपदा में कई टीम बनाई,जिन्होंने मिलकर उस समय जज्बे से कई रेस्क्यू किया । विषम परिस्थितियों में काम किया।लोगों के जुनून को देखते हुए एक संस्था मैंने बनाई जो यूथ ...