Posts

Showing posts from July 20, 2023

तीर्थ यात्रा के साथ इन अदभुत नज़ारों का आनंद

Image
 चमोली – हेमकुण्ट साहिब आने वाले श्रध्दालु इस समय प्रकृति का मनमोहक एवं अति सुंदर रूप के दर्शन कर रहे हैं। इस वर्ष हेमकुण्ट वैली में अचम्भित करने वाले विभिन्न प्रकार के फूलों की प्रकृतियों के  अंबार लगे हैं। ईश्वर की अपार कृपा से यह मन में सदैव क़ैद करने योग्य दृश्य श्रद्धालुओं की अंतर आत्मा को छू जाते हैं। इस वर्ष प्रभु की बख़्शीश से मौसम भी बहुत साथ दे रहा है । जिस प्रकार से भारी वर्षा का प्रकोप हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों को झेलना पड़ा उसी के विपरीत उत्तराखण्ड में सब कुछ सामान्य था और है ।  सभी यात्री अपनी तीर्थ यात्रा के साथ इन अदभुत नज़ारों का आनंद ले सकते हैं। 

जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला मेरठ से पकड़ा

Image
 देहरादून – वादी मुकदमा अशोक अग्रवाल निवासी लक्ष्मण झूला जिला पौड़ी गढ़वाल 17 मई 23 को थाना क्लेमेंनटाउन पर लिखित तहरीर दी की उनके परिचित विजय कुमार गुप्ता एवं राधावल्लभ गुप्ता को भटनागर एवं वर्मा ने क्लेमनटाउन में मुख्य सहारनपुर रोड पर एक जमीन दिखाई और बताया कि यह जमीन बिक्री के लिए है और काफी फायदे का सौदा है। इन दोनों व्यक्तियों ने यह भी बताया कि जमीन डील / विक्रय हम करा देगे इसलिए जमीन की डील 11.50 करोड़ में तय की तथा 01 दिसंबर 22 को ₹25 लाख बयाने के रूप में समीर कामयाब के खाते में ट्रांसफर किए गए और ₹ 5 लाख रोहित पांडे को नगद दिए गए क्योंकि रोहित पांडे द्वारा बताया गया था कि उक्त संपत्ति फातिमा बेगम के नाम है और समीर कामयाब फातिमा का बेटा है, डील तय होने के बाद समीर कामयाब व अन्य लोगो ने हमें जमीन दिखाने ले गए, वहाँ जमीन का मुआयना कराते समय उन्होने जमीन की रजिस्ट्री के लिए फोटो खिंचवाई, जिसके बाद वह सभी लोग हमें वकील सहगल के पास उनके चेंबर में ले गए। वकील साहब द्वारा हमें जमीन से संबंधित सभी कागज दिखाएं और बताया कि कागज सब सही है, आप जमीन खरीद लो, फिर हमने इन सभी लो...