Posts

Showing posts from August 10, 2023

बद्रीनाथ दर्शन कर लौटे रहे श्रद्धालु की कार खाई में गिरी दो घायल

Image
 चमोली – चौकी खेरना ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया की फ्रॉग पॉइंट के पास कार संख्या UP 27 BD 9173 खाई में गिरी जिनके रेस्क्यू के लिये एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम उप निरीक्षक राजेश जोशी  रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप के माध्यम से खाई में उतरकर दोनों घायल वृजभान यादव 28 वर्ष पुत्र राम लाल जखिया कलान ,शाहजहांपुर।अनुज यादव 26 वर्ष पुत्र विजय बहादुर जखिया कलान, शाहजहांपुर।व्यक्तियों तक पहुँच बनायी व रोप- स्ट्रेचर के माध्यम से वेकल्पिक मार्ग से होते हुऐ घायलों को मुख्य मार्ग तक लाया गया और एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवाया गया। एस डी आर एफ टीम को घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने बताया गया की दोनों व्यक्ति,बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे।