Posts

Showing posts from November 25, 2023

पावेल के शतक से इंडिया कैपिटल्स ने सदर्न सुपरस्टार्स को सात विकेट से दी मात

Image
देहरादून – अपने पहले दो मैचों में विफल होने के बाद वेस्ट इंडीज के पूर्व पिंच हीटर रिकार्डो पावेल के आतिशी ने अपनी सार्थकता सिद्ध करते हुये, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे लीजेंड्स क्रिकेट लीग (एलएलसी) के सातवें मैच में इंडिया कैपिटल्स ने सदर्न सुपरस्टार्स पर सात विकेट की जबरदस्त जीत दर्ज की है।  इंडिया कैप्टिल्स की तीन मैचों में यह पहली जीत थी जबकि सदर्न सुपरस्टार्स अब तक अपने तीन मैच हार के अभी भी जीत के लिये प्रयासरत है।इससे पूर्व इंडिया कैप्टिल्स ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। दोनो श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज - दिलशान मुनावीरा (4) और उपुल थरंगा (19), सदर्न सुपरस्टार्स को 33/2 के साथ बेहतरीन शुरुआत नहीं दिलवा सके। पहले नौ ओवर में लगभग सात प्रति ओवर की रन की दर से रन बटोर रही टीम को श्रीवत्स गोस्वामी (24) ने रन गति बढ़ाने का प्रयास किया ही था कि वे अपन्ना को अपना विकेट दे बैठे जिससे स्कोर 66/3 हुआ। इसके बाद ऐश्ले नर्स ने अपने एक ही स्पैल में कप्तान रोस टेलर (24) और राजेश बिश्नोई (8) को आउट कर सदर्न सुपरस्टार्स की आधी टीम 106 रनों पॅव्हिलि...

नैनीताल में टाटा सफारी खाई में गिरी पांच की मौत

Image
नैनीताल–आपदा कंट्रोल रूम, नैनीताल ने एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि छड़ा क्षेत्रान्तर्गत पंगोट से लगभग 40 किमी आगे बागनी गांव में एक वाहन अनियन्त्रित होने से खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना मिलते ही SI मनोज रावत   रेस्क्यू टीम और आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।   घटना में एक टाटा सफारी (DL 3C CC 0957) वाहन 700 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें उत्तरप्रदेश निवासी 05 लोग सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही सुमित सिंह पुत्र इकबाल सिंह R/O बिजली फॉर्म तहसील बिलासपुर रामपुर उत्तरप्रदेश रवि प्रताप सिंह पुत्र बलबीर सिंह,जगरूप सिंह पुत्र अमरीक सिंह R/O रतनपुर बिलासपुर रामपुर, उत्तरप्रदेश, गुरु नाम पता अज्ञात, जस्सू नाम पता अज्ञात मृत्यु हो गयी थी।एस डी आर एफ  टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए पांचों शवों को बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। 

भगवान मदमहेश्वर की चलविग्रह डोली पहुंची पंचकेदार गद्दीस्थल‌ ओंकारेश्वर मंदिर

Image
उखीमठ –प्रसिद्ध द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर जी की चल विग्रह  डोली  सेना के बैंड के साथ समारोह पूर्वक आज अपराह्न सवा दो बजे को शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची। इस अवसर पर  श्री ओंकारेश्वर मंदिर को 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया।वहीं श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति तथा श्रद्धालुओं  ने श्री मदमहेश्वर डोली का फूल बरसाकर स्वागत किया। मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि इस वर्ष  श्री मदमहेश्वर पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या  में बढ़ोत्तरी हुई है  12777तीर्थयात्री श्री मदमहेश्वर धाम पहुंचे हैं।उल्लेखनीय है कि विगत 24 नवंबर शुक्रवार  को केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग  ने तीन दिवसीय  मदमहेश्वर मेले का शुभारंभ किया आज  मेले के दूसरे दिन श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार तथा मंदिर समिति सदस्य वरिष्ठ तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती मदमहेश्वर मेले के विशिष्ट अतिथि रहे। इस अवसर पर मंदिर समिति उपाध्यक्ष एवं सदस्य को मेला समिति ने अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न से सम्मानित किया उसके बाद मंदिर सम...