पावेल के शतक से इंडिया कैपिटल्स ने सदर्न सुपरस्टार्स को सात विकेट से दी मात
देहरादून – अपने पहले दो मैचों में विफल होने के बाद वेस्ट इंडीज के पूर्व पिंच हीटर रिकार्डो पावेल के आतिशी ने अपनी सार्थकता सिद्ध करते हुये, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे लीजेंड्स क्रिकेट लीग (एलएलसी) के सातवें मैच में इंडिया कैपिटल्स ने सदर्न सुपरस्टार्स पर सात विकेट की जबरदस्त जीत दर्ज की है। इंडिया कैप्टिल्स की तीन मैचों में यह पहली जीत थी जबकि सदर्न सुपरस्टार्स अब तक अपने तीन मैच हार के अभी भी जीत के लिये प्रयासरत है।इससे पूर्व इंडिया कैप्टिल्स ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। दोनो श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज - दिलशान मुनावीरा (4) और उपुल थरंगा (19), सदर्न सुपरस्टार्स को 33/2 के साथ बेहतरीन शुरुआत नहीं दिलवा सके। पहले नौ ओवर में लगभग सात प्रति ओवर की रन की दर से रन बटोर रही टीम को श्रीवत्स गोस्वामी (24) ने रन गति बढ़ाने का प्रयास किया ही था कि वे अपन्ना को अपना विकेट दे बैठे जिससे स्कोर 66/3 हुआ। इसके बाद ऐश्ले नर्स ने अपने एक ही स्पैल में कप्तान रोस टेलर (24) और राजेश बिश्नोई (8) को आउट कर सदर्न सुपरस्टार्स की आधी टीम 106 रनों पॅव्हिलि...