Posts

Showing posts from January 4, 2021

गाड़ी की टक्कर से घायल की उपचार के दौरान मृत्यु

Image
 देहरादून –रविवार की रात 112 नम्बर से थाना वसंत विहार पर सूचना प्राप्त हुई कि बल्लूपुर फ्लाईओवर के पास वाहन संख्या 6922 रंग सफेद के चालक द्वारा एक पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल कर दिया हैं। घायल को मौके से तत्काल जरिए 108 के कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया जहां पर चोटिल की  उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक से प्राप्त आधार कार्ड से उसकी पहचान अभिषेक चौधरी पुत्र जग्गू चौधरी निवासी मकान नंबर 22/3 गली नंबर 9 महावीर एनक्लेव पालम गांव साउथ वेस्ट दिल्ली उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई तथा अस्पताल से मृतक के परिचित का मोबाइल नंबर 9911 804853 प्राप्त हुआ जिसने जानकारी पर किसके द्वारा मृतक अभिषेक चौधरी को स्वयं के साथ दिल्ली में कंपनी में कार्यरत  होना मृतक का मूल रूप से नेपाल कानिवासी होना तथा कंपनी के कार्य से उसके द्वारा देहरादून आना बताया गया मृतक के परिजनों को सूचित किया गया हैै। वसंत विहार थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 6/20 21 धारा 279 304 ए आईपीसी बनाम  वाहन संख्या  6922  रंग सफेद  का चालक नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि व...

शिकायत की जांच में ढिलाई करने वाले के विरूद्ध होगी कार्यवाही-एस एस पी

Image
देहरादून –वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित शिकायत जांच प्रकोष्ठ के कार्यो की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों तथा उनकी जांचों के सम्बन्ध में शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी से जानकारी प्राप्त की गयी।  प्रार्थना पत्रों की जाचों के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देशित किया गया कि प्राप्त होने वाले प्रत्येक प्रार्थना पत्र पर की गयी जांच की क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी द्वारा स्क्रूटनी की जायेगी तथा जांच में पाई गयी कमियों का उल्लेख करते हुए उसका विवरण तैयार किया जायेगा। यदि किसी जाँच कर्ता अधिकारी द्वारा नियमित रूप से प्रार्थना पत्र की जांच में शिथिलता अथवा हीलहवाली की जा रही हो तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही एस एस पी केे द्वारा सभी अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया गया कि प्रार्थना पत्रों की जांच में पूर्ण रूप से पारदर्शिता बरती जाये तथा प्रत्येक दशा में पीडित व्यक्ति की हर सम्भव सहायता करने का प्रयास किया जाये।

खुली बहस में नहीं पहुंचे शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक

Image
देहरादून – केजरीवाल मॉडल और त्रिवेंद्र रावत मॉडल को लेकर आज होने वाली खुली बहस में दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर  मनीष सिसोदिया आईआरडीटी सभागार में पहुंचे और उन्होंने वहां पर भाजपा सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक का खुली बहस में इंतजार किया लेकिन सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक नहीं पहुंचे और मनीष सिसोदिया ने अपनी बात लोगों को कहने के बाद  बहस को समापन किया।मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड सरकार द्वारा किए विकास कार्यों पर खुली बहस करने के लिए मदन कौशिक को पहले ही निमंत्रण भेज चुके थे। जिसे खुद मदन कौशिक ने भी स्वीकार किया था। मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश  की बीजेपी सरकार से लोग परेशान हो चुके हैं । यहां सरकार के मुखिया तो बीजेपी के हैं लेकिन आधी से ज्यादा कैबिनेट कांग्रेस से भरी पडी है। प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी की मिलीजुली सरकार चल रही है ,जिसने उत्तराखंड के विकास के लिए कोई काम नही किया हैं। खुली बहस की चुनौती को लेकर मदन कौशिक  ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया था जिसमें उन्होंने कहा कि वो दिल्ली जाकर खुली बहस करेंगे। उन्होंने आप पार्टी को लेकर कहा कि आप पार्टी राजनीति का...