Posts

Showing posts from April 13, 2021

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज विश्व के सबसे बड़े दीये का लोकार्पण

Image
हरिद्वार – मेलाधिकारी दीपक रावत ने मंगलवार की शाम आस्था पथ पर 2247 लीटर क्षमता आयतन वाले गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज विश्व के सबसे बड़े दीये का लोकार्पण फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।  मेलाधिकारी दीपक रावत को एमआई इंडिया के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह दीया एमआई इण्डिया की ओर से 19 अक्टूबर 2020 को कोलकाता में दुर्गा पूजा की अवसर पर स्थापित व प्रज्ज्वलित किया गया था, जहां 2247 लीटर क्षमता आयतन के हिसाब से विश्व के सबसे बड़े दीये का गिनीज बुक  ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बना था तथा 08 अप्रैल को इसे कोलकत्ता से पवित्र नगरी हरिद्वार लाया गया, जिसे महाकुंभ के अवसर पर एम आई इंडिया ने स्थानीय प्रशासन को डोनेट किया है।  इस अवसर पर मेलाधिकारी ने कहा कि यह उम्मीदों का दीया है और यह कोरोना वारियर्स को समर्पित है। उन्होंने कहा कि कोरोना का निश्चित रूप से खात्मा होगा, यह हम सभी को उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह दीपक काफी अच्छी जगह स्थापित किया गया है तथा बाद में इसका रखरखाव एचआरडीए करेगा। मेलाधिकारी ने पूरे आस्था पथ का निरीक्षण भी किया।  आस्थापथ पहुंचने पर मेलाधिकारी एवं उप मेलाधिकारी दयानन्द सरस

गुजरात की जयअम्बानंद गिरि बनी महामण्डलेश्वर

Image
हरिद्वार। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा नागा सन्यासियाें का सबसे बड़ा अखाड़ा है,लेकिन इसकी एक अन्य विशेषता यह भी है कि महिला नागा सन्यासियों तथा महिला महामण्डलेश्वरों की संख्या की दृष्टि से भी यह सभी अन्य अखाड़ो से बड़ा है। जूना अखाड़ा ही एक मात्र सन्यासी शैव अखाड़ा है जिसमें माईबाड़ा है,जहां नागा सन्यासिनियों की अलग छावनी लगती है, जिसकी समस्त व्यवस्था नागा अवधूतनियों के हाथ में रहती है। जूना अखाड़े में शिक्षित तथा विभिन्न सामाजिक धार्मिक व अन्य क्षेत्रों में सक्रिय महिला महामण्डलेश्वरों की बहुत बड़ी संख्या है,जिसमें प्रत्येक कुम्भ पर्व पर बढ़ोत्तरी होती रहती है। इसी श्रृंखला में हाल में ही अहमदाबाद गिर गुजरात की महामण्डलेश्वर जयअम्बानंद गिरि का नाम भी जुड़ गया है। महामण्डलेश्वर जयअम्बानंद गिरि ने जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज से विधिवत सन्यास की दीक्षा प्रयागराज में ली और हरिद्वार कुम्भ पर्व पर उनका महामण्डलेश्वर पद पर अभिषेक जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज द्वारा किया गया।   संस्कृत विषय

कुंभ में देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों की स्मृति में यज्ञ

Image
 हरिद्वार – कुंभ २०२१ में एक अनूठा यज्ञ किया जा रहा है। यह यज्ञ देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। बैरागी कैंप में इस यज्ञ के आयोजन के लिए तकरीबन 5 बीघा भूमि पर अस्थाई शहीदनगर बनाया गया है। इस यज्ञ का आयोजन बालक योगेश्वर महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है। कारगिल युद्ध, आतंकवाद,  मुंबई में 26/11 हमले समेत विभिन्न घटनाओं में शहीद हुए लगभग 150 अफसरों व जवानों के परिजनों को यज्ञ में शामिल होने का न्योता भेजा गया है। शहीदों के परिजन अति विष्णु यज्ञ में आहुति देकर देश की कुशलता, विकास और शांति की कामना करते हुए शहीदों के बलिदान को याद करेंगे। आहुति देने के लिए शत कुंडीय यज्ञशाला का निर्माण किया गया है। यज्ञ 10 अप्रैल से 26 अप्रैल तक चलेगा।