Posts

Showing posts from February 6, 2019

ईरानी गैंग दून में ठगी के लिए जहाज़ से करते थे.....

Image
  देहरदून–पुलिस की पूछताछ पर अभियुक्ता फिजा जाफरी ने बताया कि यह भीमण्डी महाराष्ट् की निवासी है, सिट्टी इसका पति है और अली मिर्जा की यह बहन है । हाथ की सफाई इनका पुश्तैनी काम है, इस काम को यह कई पुस्तों से करते आ रहे हैं। इसके द्वारा बताया कि अली मिर्जा उसका सगा भाई है , सिट्टी और अली मिर्जा दोनो अलग अलग राज्यों शहरों में जाकर लोगो को फर्जी पुलिस बनकर कभी चैंकिग के नाम पर तो कभी बूढे व्यक्तियों के जोडों में दर्द बताकर उनके पहने जेवर को शुद्ध करने के नाम पर तो कभी CRIME ब्रांच की टीम बनकर चैकिंग करने के नाम लोगो से उनके पहने जेवर उतरवाकर किसी लिफाफे में रख लेते हैं और हाथ की सफाई से नजर बचाकर नकली जेवर का पैकट बदल देते है, इस प्रकार इनके द्वारा अब तक उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात,दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, व उत्तराखण्ड आदि अन्य राज्यो में भी छोटी बडी अनेकों घटनाएं की है।  इसी वर्ष जनवरी 24 को ये भी इनके साथ आई थी, जब घटना करने के बाद जो भी ज्वैलरी मिलती थी तो यह ज्वैलरी इसको दे देते और यह किसी ज्वैलरी शॉप पर जाकर उसको बेच देती थी, महिलाओं प...

ईरानी गैंग की महिला, ज्वैलरी के साथ लखनऊ से गिरफ्तार

Image
 देहरादून – सुनीता शर्मा पत्नी धीरेन्द्र शर्मा, निवासी 151 लुनिया मोहल्ला, देहरादून ने चौकी धारा पर लिखिल सूचना दी कि उनके पति  धीरेन्द्र शर्मा किसी काम से चकराता रोड से जा रहे थे तभी दो व्यक्तियो ने उन्हें चक्खु मोहल्ला वाली गली में बुलाया, वह दोनों सादे वस्त्रों में थे, उनसे यह कहकर की वह पुलिस वाले है, यहां 26 जनवरी के कारण चैंकिग चल रही है और उनकी तलाशी लेने लगे और कहा कि आपके पास  जो भी सोने की चीज है उसको  इस  रुमाल मे रख लो।  इनके पति ने दो अंगूठी और एक चाबी रुमाल में रख ली और इसी बीच उन्होनें बातों बातों में रुमाल में से दोनों अगूंठियां गायब कर दी,  उसमें केवल चाबियां ही रह गयी थी।  इस सूचना पर चौकी धारा पर उचित धाराओं में केस पंजीकृत किया गया।  प्रारम्भिक पूछताछ पर पीडित  धीरेन्द्र शर्मा द्वारा बताया कि उन दोनो व्यक्तियों के साथ एक महिला भी थी, जो उनसे  कुछ दूर खडी थी ।  वरिष्ठ पुलिस उ नि कोतवाली नगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन  किया गया।  टीम द्वारा घटना से सम्बन्धित समस्त लोगो से बारीकी से पूछताछ की गयी त...

स्कूलों के एक हजार बच्चों की एक जूनियर ट्रैफिक फोर्स बनाई

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस लाईन में 30वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने जूनियर ट्रैफिक फोर्स उत्तराखण्ड का शुभारम्भ व यातायात निदेशालय द्वारा ट्रैफिक नियमों पर बनाये गये ऑडियो-वीडियो विजुवल का विमोचन किया।मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात के नियमों का पालन जीवन का हिस्सा बनाना जरूरी है। यातायात के नियमों का उल्लंघन कमजोर मानसिकता का परिचायक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यातायात निदेशालय द्वारा जूनियर ट्रैफिक फोर्स की पहल एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने इस फोर्स में शामिल होने वाले बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि इन बच्चों ने पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी ली है। ये सामाजिक जीवन में नवचेतना का कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में बाहर से आने वाले पर्यटकों की संख्या अधिक है। यातायात के संसाधनों में भी लगातार वृद्धि हो रही है। वर्तमान में लगभग 24 लाख वाहन पंजीकृत हैं। यातायात को नियंत्रित करने व दुर्घटनाओं से बचाव के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी है। यह हम...