अमेरिकी आई. टी. विशेषज्ञ सुनील और नीता वाधवानी पहुंचे परमार्थ
ऋषिकेश–परमार्थ निकेतन में भारतीय मूल के अमेरिकी आई. टी. विशेषज्ञ सुनील उनकी धर्मपत्नी नीता वाधवानी,स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट की। तत्पश्चात परमार्थ गंगा तट पर होने वाली दिव्य गंगा आरती एवं विश्व शान्ति हवन में सहभाग किया। सुनील वाधवानी के बड़े भाई मानिक वाधवानी ने 45 वर्ष पूर्व प्रशासनिक पद पर रहकर गढ़वाल क्षेत्र को सेवायें दी हैं। दूसरे बड़े भाई रमेश वाधवानी, जिन्हें हाल ही में भारत सरकार ने पद्म श्री से नवाजा गया है।जिन्होंने अमेरिका में रोबाॅटिक्स सांइस एवं स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में भारत की ख्याति को ऊँचाईयों पर पहुंचाया। अब अमेरिका में रहते हुुये स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में वे भारत सरकार के साथ मिलकर स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवायें प्रदान कर रहे हैं। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि ईश्वर ने वाधवानी परिवार को तकनीक के क्षेत्र में अद्भुत क्षमतायें प्रदान की हैं। जिसका उपयोग उन्होंने व्यापक स्तर पर समाज के लिये किया हैं। सुनील वाधवानी भी अमेरिका में आई. टी. के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं। सुनील वाधवानी की कम्पनी, भारत सरकार के साथ मिलकर...