Posts

Showing posts from February 26, 2020

अमेरिकी आई. टी. विशेषज्ञ सुनील और नीता वाधवानी पहुंचे परमार्थ

Image
ऋषिकेश–परमार्थ निकेतन में भारतीय मूल के अमेरिकी आई. टी. विशेषज्ञ सुनील उनकी धर्मपत्नी नीता वाधवानी,स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट की। तत्पश्चात परमार्थ गंगा तट पर होने वाली दिव्य गंगा आरती एवं विश्व शान्ति हवन में सहभाग किया। सुनील वाधवानी के बड़े भाई मानिक वाधवानी ने 45 वर्ष पूर्व प्रशासनिक पद पर रहकर गढ़वाल क्षेत्र को सेवायें दी हैं। दूसरे बड़े भाई रमेश वाधवानी, जिन्हें हाल ही में भारत सरकार ने पद्म श्री से नवाजा गया है।जिन्होंने अमेरिका में रोबाॅटिक्स सांइस एवं स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में भारत की ख्याति को ऊँचाईयों पर पहुंचाया। अब अमेरिका में रहते हुुये स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में वे भारत सरकार के साथ मिलकर स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवायें प्रदान कर रहे हैं। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि ईश्वर ने वाधवानी परिवार को तकनीक के क्षेत्र में अद्भुत क्षमतायें प्रदान की हैं।  जिसका उपयोग उन्होंने व्यापक स्तर पर समाज के लिये किया हैं। सुनील वाधवानी भी अमेरिका में आई. टी. के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं। सुनील वाधवानी की कम्पनी, भारत सरकार के साथ मिलकर भार

सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक नरेन्द्र सिह नेगी की प्रस्तुति

Image
श्रीनगर गढ़वाल –सहकारिता, प्रोटोकॉल एंव दुग्ध विकास मंत्री डा. धन सिंह रावत ने  जनपद के जी.आई. एण्ड टी.आई मैदान श्रीनगर गढ़वाल में  आयोजित दस दिवसीय सरस मेला 2020 में आयोजित कार्यक्रम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की कार्यक्रम को विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मातबर सिह रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिह रावत, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष गिरिश पैन्युली, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य गणमान्य  व्यक्ति उपस्थित थे। सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक नरेन्द्र सिह नेगी द्वारा सुन्दर प्रस्तुति दी गई। उनकी गीत तेरी मछोई गाढ़ बगीगे ले, खाले अब खा माछा... पर उपस्थित मेला प्रमियों ने जमकर नृत्य किया। वहीं गायक अनिल विश्ट व मीना राणा ने भी अपनी प्रस्तुति दी। जबकि इससे पूर्व सांस्कृतिक संध्या में गुजरात के कलाकरों द्वारा गुजराती गरबा एवं डांडिया लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। वहीं दिन में आयोजित कार्यक्रम में कल्जीखाल विकास खण्ड की महिला मंगल दालों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। उक्त कार्यक्रम के उपरान्त उद्यान विभाग प