Posts

Showing posts from January 21, 2019

शातिर चोरनी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
देहरादून– कोतवाली थाने मैं अंकिता सिंह निवासी लेन नंबर सी-15 बुम्बी मंदिर मार्ग टर्नर रोड क्लेमेन टाउन देहरादून व रेनू चौहान पत्नी विनोद सिंह निवासी कलिका मंदिर कलिका विहार लेन नंबर 5 माजरी माफ़ी मोहकमपुर द्वारा अज्ञात बुरखे वाली लेडीज द्वारा वादिनी के पर्स से मोबाइल फोन व नगदी चोरी करने की सूचना दी उक्त दोनों लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 31 व 32/19 धारा 379 अभियोग पंजीकृत किया गया जिसमे 21 जनवरी को शातिर चोर को माल सहित एक मोबाइल हॉनर कंपनी व 1170 रुपये नकद के साथ सुरैया परवीन पत्नी तेहशीन निवासनी छिपियाना मोहल्ला थाना कोतवाली देहात सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।पुलिस टीम-उप०निरी० कुलदीप पंत,का०सुमन,का०विनोद बचकोटी, म०का०पुष्पा राणा,म०का०मरजीना।

उत्तराखंड रणजी टीम के खिलाड़ियों का नागपुर में सम्मान

Image
नागपुर–उत्तराखंड की पहली रणजी टीम के नागपुर पहुंचने पर 19 जनवरी रविवार को वहां के उत्तराखंडी प्रवासियों ने स्वागत और सम्मान किया। पहली दफा रणजी में खेलने वाली उत्तराखंड की क्रिकेट टीम ने क्वाटर फाइनल तक का सफर तय किया और अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। जो ना सिर्फ टीम बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए सम्मान की बात है। खिलाड़ियों के मनोबल और उत्साह को बढ़ाने के लिए नागपुर आगमन पर प्रवासी उत्तराखंडी परिवारों ने एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया। समारोह और रात्रिभोज हेरिटेज होटल में हुआ, जहां उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने तिलक लगाकर टीम के सदस्यों का अभिनंदन किया। उसके बाद टीम के कोच भास्कर पिल्ले, मैनेजर दीपक मेहरा और सभी खिलाड़ियों को शॉल पहनाकर अभिवादन किया गया। प्रवासियों ने उत्तराखंडी वेश-भूषा में पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया और खिलाड़ी भी पहाड़ी गानों पर जमकर झूमे। संचालन प्रभा ललित सिंह ने किया। कार्यक्रम में ललित सिंह रौतेला, राजेंद्र नेगी, ममता नेगी, शिव सिंह बिष्ट, गोविंदी बिष्ट, ललित ठाकुर, संदीप नेगी, बबीता नेगी, प्रदीप नेगी, खुशाल किरौला, कपिल अवस्थी, नीलम आदि लोग मौज

140 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार

Image
देहरादून–क्लेमेंन्टाउन थाना पुलिस द्वारा चैेकिंग मैं संदिग्ध व्यक्ति वाहन गन हाउस भारूवाला झील तिराहा के पास एक अभियुक्त को संदिग्ध दिखायी दिया। पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपने पास अवैध चरस होना बताया गया।जिस के उपरांत मौके पर क्षेत्राधिकारी प्रथम को बुलाया गया क्षेत्राधिकारी प्रथम के समक्ष अभियुक्त की जामा तलाशी ली गई तो अभियुक्त के कब्जे से 140 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। अभियुक्त को गिरफ्तार कर धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट में समय 22.15 बजे गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त शहजाद पुत्र फारुख निवासी छोटा भारुवाला क्लेमेंन्टाउन देहरादून उम्र 22 वर्ष हैं।अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मैं नशे का आदी हू। अपने खर्च को पूरा करने के लिए मैं चरस उत्तरकाशी से सस्ते दामों में खरीदकर लाकर देहरादून में स्कूल व शिक्षण संस्थानों के छात्रों एवं अन्य स्थानीय चरस पीने वाले व्यक्तियों को महंगे दामों में बेचता हैं। जिससे उसे अच्छी खासी आमदनी हो जाती है।