Posts

Showing posts from February 24, 2021

सुरंग में 19वें दिन में 180 मीटर पर पहुंचे

Image
चमोली – तपोवन आपदा के 19 दिन के बाद एनटीपीसी की टनल में आए मलबे की सफाई करते हुए आज ऋत्विक के कर्मचारियों के द्वारा मलबा हटाते हुऐ अब 180 मीटर पर पहुंच गए हैं। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम नीचे की सुरंग में भरे पानी को निकालने और उसमें उतरने की तैयारी करेगा तथा वहां फंसे लोगों को निकलने का काम करेगी और वहां पर फंसे हुए जीवित या मृतक को बाहर निकालने का कार्य करेगी। अब जबकि इतने दिन गुजर गए हैं तो जीवित होने की संभावनाएं बहुत कम हैं। मगर चमत्कार को ही नमस्कार कहते हैं। अगर कोई एक व्यक्ति भी जीवित अवस्था में इस टनल से बाहर निकलेगा तो किसी चमत्कार से कम नहीं होगा ।  

मोबाईल शोरूम में चोरी करने वाले गैंग का गैंग लीडर गिरफ्तार

Image
देहरादून – रजनीश गोयल द्वारा थाना कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी की अज्ञात चोरो द्वारा उनके घंटाघर के निकट चकराता रोड स्थित सैमसंग शोरूम का शटर उठाकर लगभग 30-32 मोबाईल फोन चोरी कर लिये गये हैं। इस सूचना पर कोतवाली नगर मुकदमा अपराध संख्या: 51/20 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।घटना के शीघ्र खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नेेे टीम गठित की टीम ने  घटनास्थल व उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया तो प्रकाश में आया कि चोरी की घटना को अंजाम देने में लगभग 06-07 लोग शामिल हैं, जिनके द्वारा दुकान के आगे चादर लगाते हुए शटर उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिस पर पुलिस टीम ने ऐसे गैंग के सम्बन्ध में जानकारी करने को अलग-अलग जनपदों व राज्यों में पूर्व में घटित इस प्रकार की घटनाओं के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी, तो टीम को ज्ञात हुआ कि  बिहार के घोड़ासन गैंग द्वारा इस प्रकार की मोडस ओपरेन्डी से पूर्व में हरिद्वार तथा बिजनौर आदि स्थानों पर घटनाओं को अंजाम दिया गया है। जिस पर निरीक्षक  नदीम अतहर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को तत्काल घोड़ासन बिहार रवाना किया...

उत्तराखण्ड महिला कमाण्डो देश का चौथा राज्य बन

Image
  देहरादून – मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस लाईन देहरादनू में उत्तराखण्ड की महिला कमाण्डो फोर्स एवं स्मार्ट चीता पुलिस का शुभारम्भ किया। पीटीसी नरेन्द्र नगर के प्रशिक्षक हितेश कुमार, कमाण्डो निरीक्षक नीरज कुमार एवं प्रशिक्षित महिला पुलिस कमाण्डो को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस के दस्ते में आज उत्तराखण्ड महिला कमाण्डो का दस्ता जुड़ गया है। उत्तराखण्ड देश का चौथा राज्य बन गया है, जहां पुलिस विभाग में महिला कमाण्डो का दस्ता तैयार किया है। उन्होंने कहा कि महिला पुलिस कमाण्डो को बेहतर प्रशिक्षण दिया गया। कमाण्डो को प्रशिक्षण देने वाले  का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मात्र एक आग्रह पर यह प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण उनके द्वारा निःशुल्क दिया गया। किसी भी विद्या में पारंगत होने का सबसे बड़ा उद्देश्य आत्म सुरक्षा होना चाहिए। विद्या का सदुपयोग होना जरूरी है। विद्या के ज्ञान के साथ ही चपतलता का होना भी जरूरी है। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्कूलों एवं काॅलेजों में पढ़ने वाली बेटियों को भी प्रारम्भिक आत्म स...