सुरंग में 19वें दिन में 180 मीटर पर पहुंचे
चमोली – तपोवन आपदा के 19 दिन के बाद एनटीपीसी की टनल में आए मलबे की सफाई करते हुए आज ऋत्विक के कर्मचारियों के द्वारा मलबा हटाते हुऐ अब 180 मीटर पर पहुंच गए हैं। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम नीचे की सुरंग में भरे पानी को निकालने और उसमें उतरने की तैयारी करेगा तथा वहां फंसे लोगों को निकलने का काम करेगी और वहां पर फंसे हुए जीवित या मृतक को बाहर निकालने का कार्य करेगी। अब जबकि इतने दिन गुजर गए हैं तो जीवित होने की संभावनाएं बहुत कम हैं। मगर चमत्कार को ही नमस्कार कहते हैं। अगर कोई एक व्यक्ति भी जीवित अवस्था में इस टनल से बाहर निकलेगा तो किसी चमत्कार से कम नहीं होगा ।