Posts

Showing posts from May 20, 2020

आसरा ट्रस्ट के द्वारा रास्ते के लिए दिया खाना

देहरादून – बिहार के मोतिहारी डिस्ट्रिक्ट के लिए आज देहरादून से श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 1152 लोगों को लेकर चली इन इन सभी लोगों को पुलिस ने बन्नू स्कूल बनाऐंगे कैम्प में लाया गय वहां इनका मेडिकल जांच  होने के बाद इनका रजिस्ट्रेशन किया गया और उसके बाद रेलवे के द्वारा दिए गए टिकट को इन्होंने ₹630 पर व्यक्ति के हिसाब से खरीदे फिर पुलिस ने सिटी बस के द्वारा बीस -बीस लोगों को रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया गया।  जहां पर आसरा ट्रस्ट के द्वारा इन्हें रास्ते के लिए खाना दिया गया जिसमें सत्तू का पैकेट, बिस्किट के 4 पैकेट, 4 मास्क, हैंड सैनिटाइजर, साबुन और ओआरएस का घोल पैकेट ,नमकीन के पैकेट दिए गए और पानी की बोतल जिससे यह रास्ते में अपना खाना आराम से खा सकें। वहीं सरकार के द्वारा एक पैकेट खाना दिया गया जिसमें पूरी आलू की सब्जी थी। ग्राफिक एरा में पढ़ने वाली एक लड़की लॉक डाउन की वजह से पिछले काफी समय से यही रह गई थी। और उसके साथ के बच्चे निजी वाहनों से करके चले गए थे। जो कि आज उस लड़की को भी जाने का मौका मिला ऐसे ही एक लड़की दून बिजनेस कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी जिसे अब जाकर अपने घर जाने का मौ...

तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट अश्विनी नक्षत्र में खुले

Image
उखीमठ–तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट आज बुद्ववार  दिन 11.30 बजे ज्येष्ठ माह अश्विनी नक्षत्र, त्रयोदशी तिथि  में विधि-विधान से खोल दिये गये।  कपाट खुलने से पूर्व श्री तुंगनाथ जी की उत्सव डोली आज प्रातः 9 बजे  चोपता से तुंगनाथ पहुंची।  उत्सव डोली को मंदिर परिसर में रखा गया। उत्सव डोली 18 मई  को शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ से रवाना हुई थी।आज प्रात:10.30 बजे से कपाट खुलने के लिए द्वार पूजन एवं भैरवनाथ जी का आवह्वान किया गया।  दिन में  11.30 बजे तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट खोल दिये गये। श्री तुंगनाथ जी  का मंदिर समुद्र तल से 12070 फीट  ऊंचाई पर स्थित हैं।सभी मंदिरों से अधिक ऊंचाई पर स्थित है। इस अवसर पर शोसियल डिसटेंसिंग का पालन किया गया तथा मास्क पहने गये।देवस्थानम बोर्ड, हक हकूकधारी एवं प्रशासन के चुनिंदा प्रतिनिधि इस अवसर पर मौजूद रहे। कपाट खुलने के पश्चात बाबा की समाधि पूजा, रूद्राभिषेक एवं जलाभिषेक किया गया। तथा जन कल्याण की कामना की गयी‌। इस अवसर पर देवस्थानम बोर्ड के सुपरवाइजर यदुवीर पुष्पवान, तहसीलदार जयबीर राम बधाणी, मठाधिपत...