संस्था बालक के साथ हुआ अप्राकृतिक यौनाचार
देहरादून–एक संस्था में हुआ बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार बुधवार रात राजपुर रोड स्थित एक संस्था के प्रिंसिपल ने राजपुर थाने में लिखित शिकायत दी की संस्था के एक बच्चे जिसकी उम्र 11 वर्ष ने प्रिंसिपल को लिखित शिकायत दी की 2 सितम्बर 2019 की रात्रि को होस्टल के कमरे में उसी संस्थान का एक लड़का, जिसकी उम्र 16 वर्ष है, उसके बेड पर आ गया और जबरदस्ती उसने उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया, इस सूचना पर तुरंत प्रिन्सिल द्वारा थाने को सूचित किया गया, जिस पर थाना राजपुर पर तत्काल उचित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया, तथा उक्त घटना की सूचना उच्चाधिकारी को दी गयी, घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस प्रकरण की शीघ्र जांच कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के लिए थाना राजपुर पुलिस को निर्देशित किया गया। जिस पर रात्रि को ही पीड़ित बालक के बयान दर्ज किए गए व पीड़ित का मेडिकल भी कराया गया तथा घटना से संबंधित अन्य गवाहों के भी बयान दर्ज किए गए, बृहस्पतिवार पीड़ित बालक के अंतर्गत धारा 164 crpc के मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज कराए गए हैं। अब तक कि जांच व मेडिकल रिपोर्ट से घटना की ...