अब मात्र पांच रुपये में मिलेगा खाना
हल्द्वानी –लिटिल मिरेकल फाउंडेशन संस्था द्वारा डॉ सुशीला तिवारी स्मारक चिकित्सालय के निकट 5 रुपये में थाली सेवा का शुभारंभ किया गया । 5 रुपये में एक प्लेट भोजन दिया जा रहा है । थाली सेवा का शुभारंभ अपर जिला अधिकारी हरवीर सिंह व संभागीय खाद्य नियंत्रक ललित मोहन रयाल ने भोजन परोस कर किया । सेवा स्थल पर टोकन सिस्टम लागू किया गया है , जिसकी कीमत मात्र ₹5 रखी गई है , जिसमें प्रत्येक दिन अलग अलग प्रकार के शुद्ध भोजन परोसने की व्यवस्था की गई है । इस मुहिम में अभी तक 400 से अधिक लोग जुड़ चुके हैं , संस्था का अनुमान है कि प्रत्येक दिन 1000 प्लेट भोजन परोसा जाएगा , जिसमें राजमा चावल , कढ़ी चावल , आलू इत्यादि सब्जियां , आचार आदि शामिल संस्था का उद्देश्य उन लोगों को भोजन परोसना है , जो जरूरतमंद है और जो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं उनके तामीरदार इसका लाभ उठा सकें ।संस्था ने खाने की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए यह सेवा प्रारंभ की है । संस्था में राहुल वार्ष्णेय , उमंग वासुदेवा , दिनेश मानसेरा , गिरीश गुप्ता , गिरीश मलकानी , हरित कपूर , राजीव बग्गा , राजीव वाही , रक्षित वर्मा ,...