Posts

Showing posts from July 3, 2019

वाटर ड्रोम की स्थापना करने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य

Image
देहरादून–टिहरी झील में सी-प्लेन के संचालन की दिशा में ठोस शुरूआत की गई है। सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में टिहरी झील में सी-प्लेन के संचालन हेतु वाटरड्रोम की स्थापना के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण व राज्य सरकार के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। वाटर ड्रोम की स्थापना के लिए एमओयू करने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है।  इसी प्रकार पिथौरागढ़ स्थित नैनी सैनी में हवाई सेवाओं के सफल संचालन के लिए भी सीएनएस-एटीएम (कम्यूनिकेशन, नेवीगेशन, सर्विलांस एंड एयर ट्रैफिक मेनेजमेंट सर्विसेज) एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए।   मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दोनों एमओयू पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने इसे राज्य के लिए ऐतिहासित अवसर बताते हुए कहा कि टिहरी झील में सी-प्लेन के संचालन के लिए बड़ी शुरूआत हुई है। इससे टिहरी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। क्षेत्र में पर्यटन संबंधी गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। जिससे स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों को लाभ होगा। पिछले कुछ समय में टिहरी की पहचान प्रमुख टू

कांवड़ मेला में कांवड़ियों पर होगी पुष्प वर्षा

Image
हरिद्वार — कांवड मेला 2019 की तैयारियों को लेकर एक बैठक आज यहाँ सी. सी. आर सभागार, रोडी बेलवाला में प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, व जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल  महाराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कावंड यात्रियों के लिए इस बार प्रशासन पुष्प व्यवस्था की भी तैयारी कर रहा है। कांवड मेला 2019 की तैयारियों को लेकर आहुत बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, व जिले के प्रभारी मंत्री  सतपाल महाराज ने हिल बाई पास मार्ग का उपयोग कावंड मेले के दौरान किए जाने की बात कही। मेला व्यवस्था में लगे सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान चीला मार्ग का उपयोग कांवड़ मेले के दौरान किये जाने पर भी चर्चा की गई। सतपाल महाराज ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जायेगा। बैठक में सतपाल महाराज ने कहा कि कांवड पटरी पर प्रकाश व जनरेटरों की सुविधा के साथ साथ शौचालयों, मुत्रालयों की भी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि कांवड़ यात्रा मार्ग के आस पास झाड़ियों का कटान कर पेय जल की उचित व्यवस्थ