Posts

Showing posts from April 13, 2020

द्वितीय केदार मद्महेश्वर एवं तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट की तिथि घोषित

Image
उखीमठ –चारधाम यात्रा वर्ष २०२० में द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट 11 मई को खुलेंगे।7 मई को भगवान मदमहेश्वर गर्भगृह से सभा मण्डप के लिए प्रस्थान करेंगे।8 मई को पारम्परिक छाबड़ी व 9 मई ऊखीमठ से रात्रि विश्राम के लिए रांसी के लिए प्रस्थान।10 मई को रात्रि विश्राम के लिए रांसी से गौंडार। और 11 मई को गौंडार से मदमहेश्वर धाम प्रस्थान एवं 11 मई को ही सिंह लग्न में आम भक्तों के दर्शन के लिए कपाट खोल दिए जायेंगे।तुंगनाथ मंदिर के कपाट इस यात्रा वर्ष २०२० में २० मई को खुलेंगे जिसका कार्यक्रम निन्नवत है।18 मई को मक्कुमठ में पूणखी एवं रात्रि विश्राम भूतनाथ मन्दिर मक्कुमठ में।१९मई को भूतनाथ मन्दिर मक्कुमठ से रात्रि विश्राम हेतु चोपता । २० मई को चोपता से तुंगनाथ मंदिर ,,,एवं २० मई  बुधवार को  कर्क लग्न अश्वनि नक्षत्र ११:३0 मिनट पर भगवान तुंगनाथ जी कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिए जायेंगे। मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने जानकारी दी है।

बाहर भी लाठी अंदर भी लाठी चली सब्जी विक्रेताओं पर

Image
देहरादून- मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र रावत  ने कहा कि हम किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने देंगे खाद्य सामग्री को लेकर प्रदेश में जब की मंडी के अंदर  की यह स्थिति है।सोमवार की सुबह को करीब एक बजे निरंजनपुर सब्जी मंडी में सब्जी की खरीद के लिए गए रेडी पटरी वाले दुकानदारों को आज मंडी सचिव ने उनके प्रशासन के द्वारा बनाए गए पास को रद्द कर दिया और कहा कि मंडी समिति के ही पास को हम इजाजत देंगे अंदर जाने की, जबकि रेडी वाले  सब्जी खरीदने के लिए रात को ही मंडी चले जाते हैं। सोमवार की सुबह को लंबी लंबी लाइन लगी रही निरंजनपुर मंडी में फुटकर विक्रेताओं की अंदर जाने के लिए चार-चार घन्टे से भी ज्याद का समय लगा लेकिन उन्हें सब्जी खरीदने नही दिया। और उन्हें बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे ही एलआईसी बिल्डिंग में सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले कुछ लोगों ने बताया कि हम रात 1:00 बजे से ही निरंजनपुर सब्जी मंडी में सब्जी लेने गए हुए थे जब तीन - चार घंटे बाद हमारा नंबर आया तो सचिव ने हमारा पास रद्द कर दिया और कहा कि यह पास नहीं चलेगा जिसके कारण हमें बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा, तो व...