राज्यपाल ने महिला बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
देहरादून—राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित उत्तराखण्ड महिला बाईक रैली 2019 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्यपाल ने इस अवसर पर शहीदों को भी नमन किया।राज्यपाल ने महिला बाईक रैली आयोजित करवाने के लिए त्रिलोक सोसाइटी व द ढाल सोसाइटी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाईक रैली चलाकर बेटियां न केवल सबको रोमाचित करेगी बल्कि यह भी बताएगी कि हम किसी से कम नही है। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला बाईकर्स के साथ ही उत्तराखण्ड की उन सभी आत्मनिर्भर व जुझारू महिलाओं को भी बधाई व शुभकामनाएं है जिन्होने पूरे देश में महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश दिया है। पहले जिन कार्यो में मात्र पुरूषों का एकाधिकार माना जाता था आज महिलाएं उनमें कही भी पीछे नही है। राज्यपाल ने कालिदास विद्योत्तमा संवाद का उदाहरण देते हुए कहा कि प्राचीन काल में भी महिलाओं को विद्वत सभा में बराबरी का स्थान मिलता था। राज्यपाल ने कहा कि हमें अपनी बेटियों के व्यक्तित्व को पहचानना होगा। दहेज जैसी कुप्रथा के कारण महिलाओं के व्यक्तित्व को कम से कम आंका जाने लगा। ...