Posts

Showing posts from September 7, 2019

वृक्षों की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्थानीय जनों को सादर नमन-जावड़ेकर

Image
देहरादून–एफ आर आइ  सम विश्वविद्यालय के ५ वें दीक्षांत समारोह का आयोजन एफआरआई के दीक्षांत सभागार  में किया गया। इस अवसर पर  प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय मंत्री,पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय एवं सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सिद्धान्त दास, वन महानिदेशक एवं विशेष सचिव, भारत सरकार, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह का प्रारम्भ कुलसचिव डॉ ए के त्रिपाठी की अगवानी में विश्वविद्यालय के अकैडमिक प्रोसेसन जिसमें  मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि, कुलाधिपति, कुलपति तथा अकैडमिक काउंसिल के सदस्य शामिल रहे, के दीक्षांत सभागार  में आगमन से हुआ। तदुपरान्त विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और महानिदेशक, भारतीय वन अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, डॉ एस.सी. गैरोला, ने दीक्षांत समारोह के औपचारिक शुरुआत की। तत्पश्चात, ए.एस. रावत, कुलपति, एफआरआइ सम विश्वविद्यालय और निदेशक, एफआरआई ने गणमान्य अतिथियों, विशेष आमंत्रित सदस्यों, छात्रों और उनके अभिभावकों और सभी उपस्थित जनों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय ...

गोविन्द घाट और थराली में बादल फटने से तबाही की सूचना

Image
चमोली– जोशीमठ के गोविन्दघाट में शनिवार सुबह लगभग 5ः00 बजे के आसपास बादल फटने एवं अतिवृष्टि के कारण बरसाती नालों से भारी नुकसान हुआ है। इसके चलते गोविन्द घाट में निजी पार्किग में खडी कुछ गाडियां मलवे में दब गई, जबकि कुछ दुकानें, ढावे एवं निजी संपत्तियां भी क्षतिग्रस्त हुई है वही बरसाती नालों के कारण गोविन्द घाट से आगे बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी चार जगहों पर पूरी तरह से वासआउट हो गया। हांलाकि गोविन्दघाट में किसी प्रकार की जनहानि व पशुहानि नही हुई है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, जिला प्रशासन की टीमें मौके पर राहत बचाव कार्यो में जुटी है। गोविन्द घाट में बादल फटने से तबाही की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं पुलिस अधीक्षक घटना स्थल के लिए रवाना हुए। जिलाधिकारी ने गोविन्द घाट पहुॅचकर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे यात्रियों को लोकल टैक्सी वाहनों से सुरक्षित स्थानों तक पहुॅचाने के निर्देश दिए। वही यात्रियों को पीपलकोटी, जोशीमठ एवं गोविन्द घाट में सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने ब्रदीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को शीघ...