Posts

Showing posts from July 16, 2020

एसिम्टमेटिक पेशेंटों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स  में पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिनमें एक एम्स की फैकल्टी भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि संस्थान में की गई सेंपलिंग में 6 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि एम्स के एक 39 वर्षीय संकाय सदस्य कोविड संक्रमित पाए गए हैं। वह एसिम्टमेटिक (जिसमें रोग के लक्षण नहीं पाए जाते हैं), बीती 13 जुलाई को ओपीडी में उनका कोविड सेंपल लिया गया था जो कि बृहस्पतिवार को पॉजिटिव आया है। लिहाजा उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। बताया गया है कि एम्स फैकल्टी एक कोविड पॉजिटिव स्ट्रोक के पेशेंट के संपर्क में आए थे। दूसरा मामला रायवाला क्षेत्र का है। रायवाला निवासी एक 37 वर्षीया महिला जिसका बीते मंगलवार को एम्स में कोविड सेंपल लिया गया था, जो कि पॉजिटिव पाया गया है। महिला एसिम्टमेटिक (जिसमें रोग के लक्षण नहीं पाए जाते) है, उसे नजदीकी सीसीसी सेंटर में भर्ती होने की सलाह दी गई है। यह महिला

बदरीश स्मृति वन में हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण

Image
बदरीनाथ –उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड तथा वन विभाग,  पुलिस,नगर पंचायत बदरीनाथ एवं हक-हकूकधारियो के संयुक्त तत्वावधान में बदरीनाथ धाम स्थित देवदर्शनी के निकट बदरीश वन में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ‌ममगाई‌ ने  वृक्षारोपण की शुरुआत की तथा सावन सक्रांति एवं हरेला पर्व के महत्व पर भी चर्चा की।इससे पूर्व उन्होंने ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये तथा सबके सुख-समृद्धि की कामना की। कोरोना संकट से उबरने हेतु भी प्रार्थना की। बताया कि देश में कोरोना महामारी समाप्त होते ही चारधाम यात्रा को गति मिलेगी। इस अवसर पर आचार्य ममगाईं ने कहा कि शास्त्रों में  एक वृक्ष को सौ पुत्रों के समान बताया गया है। प्रकृति की रक्षा से ही जीव जगत सुरक्षित रह सकता है। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के डेढ़ सो पौधौं का रोपण किया गया।देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रात:काल भगवान बदरीनाथ के मंदिर खुलने के साथ रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने मंदिर सिंहद्वार

एसडीआरएफ ने युवाओं को दिया फ्लड का प्रशिक्षण

Image
रायवाला–राज्य आपदा प्रतिवादन बल यानी एसडीआरएफ ने जन-समुदाय को आपदाओं के प्रति जागरूक एवं प्रशिक्षित किये जाने के क्रम में जनपद देहरादून के रायवाला क्षेत्रान्तर्गत गौहरीमाफी गांव के इच्छुक 20 युवाओं को 14 से 16 जुलाई तक 03 दिवसीय फ्लड रेस्क्यू प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आज प्रशिक्षण का समापन किया गया।सेनानायक एसडीआरएफ तृप्ति भट्ट  के दिशा निर्देशन में आपदाओं के प्रति जागरूक एवं प्रशिक्षित एसडीआरएफ द्वारा चलाये जा रहे। प्रशिक्षण एवम जनजागरूकता अभियानों के क्रम में एसडीआरएफ प्रशिक्षण टीम द्वारा गोहरिमाफी में यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें ग्रामीण युवाओं को वैकल्पिक फ्लोटिंग डिवाइस बनाना,राफ्टिंग, स्विमिंग की विधियां,रस्सी, बैम्बू एवं अन्य उपलब्ध संसाधनों से बाढ़ आपदा में रेस्क्यू के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया, उल्लेखनीय है कि गौहरीमाफी गांव गंगा नदी के तट पर बसा है जिसमें मानसून काल में प्रतिवर्ष बाढ़ का खतरा बना रहता है।पूर्व में वर्ष 2018 में गोहरी माफी क्षेत्र में बाढ़ की घटना परएसडीआरएफ द्वारा  बृहद स्तर पर रेस्कयू ऑपरेशन किया गया था। एसडीआरएफ द्वारा व्यापक स्तर पर चलाये