Posts

Showing posts from January 7, 2019

भांग की खेती से विदेशी निवेश को बढ़ाने में मदद मिलेगी

Image
देहरादून  -  वित्त मंत्री प्रकाश पन्त ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में  एक विदेशी प्रतिनिधिमण्डल द्वारा मुलाकात कर उत्तराखण्ड में भांग की खेती के विकास हेतु चर्चा की। उक्त दल में जापान एवं यू0एस0ए0 के विशेषज्ञ सम्मिलित रहे, जिनके द्वारा विदेशों में भांग की खेती के विकास एवं उसके मानवहित में बेहतर उपयोग हेतु रिसर्च की गई है।उत्तराखण्ड में भांग की खेती हेतु उपयुक्त भौगोलिक क्षेत्र उपलब्ध हैं तथा पूर्व से ही भांग की खेती का प्रचलन है। विशेषज्ञों द्वारा अवगत कराया गया कि इस भौगोलिक क्षेत्र का बेहतर उपयोग कर भांग के मेडिसिनल प्लांटों का रोपण एवं उससे दवाईयों के उत्पादन की काफी संभावनायें मौजूद हैं। इससे न केवल क्षेत्रीय स्तर पर रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे, बल्कि किसानों को भी इस योजना से जोड़कर उनकी आर्थिकी मजबूत की जा सकती है। जिन भांग के पौंधों का रोपण विस्तार किया जायेगा, उनमें मात्र मेडिसिन बनाने हेतु आवश्यक अवयव प्राप्त होंगे।विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विदेशी प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात एवं चर्चा कर वित्त मंत्री प्रकाश पंत द्वारा अवगत कराया गया कि प...

मुख्य सचिव ने प्लांट टिश्यू कल्चर लैब का निरीक्षण किया

Image
देहरादून - मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने हिमालयन ऐक्शन रिसर्च सेन्टर  नौगांव केंद्र का भ्रमण किया गया।मुख्य सचिव ने हिमालयन ऐक्शन रिसर्च सेन्टर की प्लांट टिश्यू कल्चर लैब, मृदा परीक्षण लैब का भी अवलोकन किया।एच ए आर सी सचिव  महेंद्र सिंह कुवंर ने मुख्य सचिव से राज्य में सेब के पी सी डी ओ (मातृ ऑर्चर्ड) की  एच ए आर सी द्वारा की गई पहल, रवाई घाटी के किसानों के हित में मंडी खोलना, एवं विभाग में मौजूद मशीनों को सरकार द्वारा किसी तरह की गारंटी प्राप्त होने जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इस संबंध मे मुख्य सचिव द्वारा जिलाधिकारी  को निर्देश दिये गयें। मुख्य सचिव ने  एच ए आर सी के नवीनतम प्रयासों एवं  एच ए आर सी  की पूरी टीम के नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होंने  एच ए आर सी  नौगांव के द्वारा कृषि क्षेत्र में किए जा रहे अभिनव प्रयोग की प्रशंसा की । इस अवसर पर  जिलाधिकारी उत्तराकाशी उपजिलाधिकारी बड़कोट सतलुज हाइड्रो प्रोजेक्ट के सामान्य प्रबंधक, रवाई घाटी फल एवं सब्जी उत्पादक के अध्यक्ष, जगमोहन सिंह कार्यालय सचिव तथा जिले के अधिकारी उपस्...