Posts

Showing posts from August 27, 2018

प्रदेश के तीन जनपदों में लांच हुआ जीत प्रोजैक्ट

Image
देहरादून   - प्रदेश के तीन जनपदों देहरादून ,   हरिद्वार व नैनीताल के प्राइवेट डॉक्टरों की सक्रियता भागीदारी संशोधित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम को बढ़ाने जाने हेतु जीत प्रोग्राम का शुभारंभ प्रदेश के महानिदेशक डॉ 0   टी 0 सी 0 पंत ,   डॉ 0   अंजली नौटीयाल निदेशक एनएचएम ,   डॉ 0   भारती नेशनल लीड जीत ,   डॉ 0   वागेश काला राज्य क्षय निरीक्षण अधिकारी ,   डॉ 0   एस के गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में डॉ 0   गुरप्रीत कोर द्वारा राज्य में चलाए जाने लेवा कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण किया गया।   महानिदेशक डॉ 0   टी 0 सी 0   पंत द्वारा संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम के आरंभ होने से हमें उन टीबी के मरीजों तक पहुंचने में आसानी होगी जो आज तक किसी करणो के पहुंच नही पा रहे थे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में सहायक सिध होगा। यह देखने लगा है कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रावेट डॉक्टरों की सहभागिता बढ़ने लगी है और...

जैव ईंधन से उड़ान भरने वाले देश के पहले विमान

Image
देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जैव ईंधन से उड़ान भरने वाले देश के पहले विमान Spice Jet को फ्लैग ऑफ किया। फ्लैग ऑफ के बाद विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी। यह बायोफ्यूल जैट्रोफा के तेल एवं हाइड्रोजन के मिश्रण से बनाया गया है। इसके लिए आईआईपी में प्लांट लगाया गया है। संस्थान में बायोजेट फ्यूल तैयार किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ से बायोफ्यूल डेवलपमेंट अथॉरिटी के जरिये जैट्रोफा का बीज खरीदा गया है। इससे पूर्व जैव ईंधन से चलने वाले इस Spice Jet का परीक्षण भी किया था। बताया गया कि अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में कमर्शियल विमान पहले से ही जैव ईंधन से उड़ान भर चुके हैं।जैव ईंधन से उड़ान भरने वाले स्पाइस जेट के फ्लैग ऑफ के अवसर पर महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्य मंत्री  रेखा आर्या, आईआईपी के निदेशक  अंजन कुमार रे, Spice Jet से जी.पी. गुप्ता, कैप्टन सतीश चन्द्र पाण्डे एवं आईआईपी के वैज्ञानिक उपस्थित थे।