Posts

Showing posts from July, 2023

मस्तराम घाट में नहाते समय डूबी गुजराती महिला

Image
ऋषिकेश- सिटी कंट्रोल रूम, ऋषिकेश ने  एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि लक्ष्मणझूला के पास मस्तराम घाट पर गुजरात की महिला स्नान करते समय गंगा नदी में डूब गई है। सूचना पर पोस्ट ढालवाला से SI सचिन रावत  एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम  आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ को ज्ञात हुआ कि ये महिला यात्री अपने परिवार के साथ लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने आयी हुई थी जहाँ मस्तराम घाट पर नहाते समय पानी की तेज बहाव की चपेट में आकर गंगा में बह गई। एस डी आर एफ ने महिला नीलू बेन पत्नी रमेश भाई ठक्कर, निवासी अहमदाबाद गुजरात को ढूंढने को घटनास्थल के आसपास के सभी संभावित स्थानों पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।   

कूड़ेदान में मिला महिला का शव पुलिस कई एंग्लो से कर रही है छानबीन

Image
देहरादून – हाथीबड़कला इलाके में एक 35 वर्षीय महिला का अज्ञात शव मिला है ।शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । स्थानीय लोगों ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहर कोतवाल  का कहना है कि अभी महिला के शव की  शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।शिनाख्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।महिला के शव मिलने पर पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है।

हिमाचली सेब से भरी पिकअप पलटी ड्राइवर की मौत

Image
 देहरादून-   रविवार सुबह  02:45 पर आपदा कंट्रोल रूम, देहरादून  ने एस डी आर एफ  को सूचित किया  की कोटि इछाड़ी डैम के पास एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, जिसमें रेस्क्यू करने  के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।  इस घटना की जानकारी मिलते ही पोस्ट डाकपत्थर से एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ASI सुरेश तोमर टीम के साथ घटनास्थल को रवाना हुए।एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि एक पिकअप वाहन (HP 63A 3010) अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग पर पलट गया था।  जिसमें एक व्यक्ति सवार था और वाहन के नीचे दबा हुआ था। वाहन नेरवा हिमाचल प्रदेश से सेब लेकर सहारनपुर मंडी जा रहा था। एस डी आर एफ टीम ने  त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर वाहन के नीचे से युवक सुधीर 24 वर्ष पुत्र भगत सिंह ग्याहा हिमाचल प्रदेश के शव को बाहर निकाला व आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।       

चकराता के कोरबा में ब्रेज़ा कार खाई में गिरी दो घायल

Image
 देहरादून – कल शनिवार देर रात थाना चकराता ने एस डी आर एफ को सूचित किया कि कोरबा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही पोस्ट चकराता से एच सी सुनील तोमर रेस्क्यू टीम और रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।   ब्रेज़ा कार जो जम्मू एंड कश्मीर नंबर (JK02 CR 0886) की थी इसमें 02 लोग सवार थे जो विकासनगर से चकराता की ओर आ रहे थे। सरला छानी के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होने से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि गनीमत यह रही कि किसी को भी गंभीर चोट नही आई। एस डी आर एफ टीम ने धटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल खाई में उतरकर ,वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों को घायल अवस्था मे रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला और अग्रिम उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। 

जानलेवा हमले में फरार चार अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ा

Image
 देहरादून – पीड़िता अनामिका पुत्री विक्रम सिह निवासी सी ब्लॉक लेन नं0-03 सरस्वती विहार ने अपनी लिखित तहरीर मे अंकित किया कि मेरा भाई अमन भण्डारी एसजीआरआर कॉलेज पढाई करता है कुछ दिन पूर्व उसने फेसबुक पर फारर्डेड पोस्ट कर दी थी जिसके लिए बाद में पोस्ट डिलीट कर माफी माँग ली थी। लेकिन कुछ लड़के मेरे भाई को लगातार धमकी दे रहे थे। और उसका पीछा कर रहे थे, इसी वजह से आज शनिवार को जब मेरा भाई स्कूल से घर आ रहा था तभी 10-15 युवक जो एक्टिवा , बाईक , बुलट पर सवार थे।  मेरे भाई को  रोक लिया और जबरदस्ती अपनी गाडी मे बैठाने लगे जब मेरे भाई ने उनका विरोध किया तो उन सभी युवकों ने मेरे भाई पर धारदार हथियार और लोहे की रॉड आदि से मेरे भाई पर हमला कर दिया जिससे उसके सिर और हाथ पैरो मे गम्भीर चोटे आई थीं ये सभी लड़के मेरे भाई को अधमरा छोडकर भाग गये, इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 388/2023 धारा 147/148/341/307/34/504/506 भा0द0वि0 बनाम अमन अंसारी  आदि पंजीकृत किया गया विवेचना उ0नि0 सनोज कुमार चौकी प्रभारी बाजार के सुपुर्द की गई ।    कोतवाली पटेलनगर  सूर्य भूषण नेगी ने अभियुक्त की शी

नैनीपातल के पास मोटरसाइकिल खाई में गिरी दो घायल

Image
 पिथौरागढ़- शुक्रवार की देर रात जिला नियंत्रण कक्ष, पिथौरागढ़  ने एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि नैनीपातल के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। यह सूचना मिलते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम के एच सी नवीन कुमार आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल हेतु रवाना हुए।  घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम को ज्ञात हुआ कि वाहन एक मोटरसाइकिल थी जिसमें 02 लोग सवार थे जो पिथौरागढ़ से बलुआकोट की ओर जा रहे थे और अनियन्त्रित होने से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घनाग्रस्त हो गए। टीम ने मौके पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए रात के घनघोर अंधेरे में नरेंद्र बिष्ट 22 वर्षीय पुत्र डूंगर बिष्ट, निवासी- सुवा, बलुआकोट,दीपक बिष्ट, निवासी पिथौरागढ़ दोनों घायलों तक पहुँचकर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जिसके उपरान्त स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया। 

केदारनाथ में ग्लेशियर के पास मिला अज्ञात शव

Image
 रुद्रप्रयाग- श्रीकेदारनाथ पुलिस चौकी ने  एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि मंदिर के पीछे ग्लेशियर पर गदेरे में एक शव दिखाई दे रहा है.। चूंकि रास्ता अत्यंत दुर्गम है अतः एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।  इस सूचना पर पोस्ट केदारनाथ से एस डी आर एफ टीम के एस आई धर्मेंद्र पंवार व जिला पुलिस के साथ मौके के लिए रवाना हुई।घटनास्थल मंदिर से लगभग 04 किमी की खड़ी चढ़ाई व अत्यधिक दुर्गम स्थान पर था। एस डी आर एफ टीम ने कड़ी मशक्कत के साथ अत्यधिक दुर्गम परिस्थितियों में मौके पर पहुँचकर उक्त शव को निकालकर स्ट्रैचर के माध्यम से श्रीकेदारनाथ स्थित राजकीय चिकित्सालय पहुँचाया गया। जिला पुलिस द्वारा मृतक की पहचान को आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 

साइबर सैल ने पच्चीस लाख से अधिक के 165 स्मार्टफोन्स बरामद किये

Image
देहरादून – साइबर क्राइम सैल को मोबाइल खोने से सम्बन्ध में 01 जनवरी से जुलाई 23 की शिकायतों  पर कार्यवाही कर रू0 25,64,445/- (रु0 पच्चीस लाख चौंसठ हजार चार सौ पैंतालिस) कीमत के 165 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किये।दून में खोये गये मोबाइल फोनों की बरामदगी को साइबर क्राइम सेल टीम ने कडी़ मेहनत व लगन से कार्य करते हुये सर्विलांस के माध्यम से उत्तराखण्ड, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात, पंजाब, राजस्थान, मणिपुर, महाराष्ट्र  आदि राज्यों से जनपद देहरादून  से खोये गये कुल 165 मोबाईल फोन बरामद किये गये। बरामद किये गये मोबाइलों को आज 28 जुलाई 23 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उनके स्वामियों  गौरव रावत, अश्वनी कुमार गुप्ता, कामिनी कुमारी. मौ0 अमीर सैफी, वत्सल गुप्ता, रुमित सिंह,संदीप कुमार चौहान के सुपुर्द किया गया। अपने खोये गये मोबाईल फोन को वापस पाने पर उनके स्वामियों ने पुलिस टीम का धन्यवाद व्यक्त किया। 25,64,445/- रु0 पच्चीस लाख चौंसठ हजार चार सौ पैंतालिस के मोबाइलों की रिकवरी को जनपद पुलिस द्वारा स्थापित किये गये साइबर क्राइम सेल में पु

तीस हजार से अधिक वी और वीवीआईपी ने किये तीन सौ रुपए देकर दर्शन

Image
उत्तराखंड – श्री बदरीनाथ व श्री केदारनाथ धाम में इस वर्ष अब तक 30,546 वीआईपी और वीवीआईपी महानुभाव दर्शन कर चुके हैं। इससे श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) को रूपये 91,63,800 की आय प्राप्त हुई है।बीकेटीसी ने जारी एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार इस वर्ष 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के पश्चात अब तक 8,198 विशिष्ट व अतिविशिष्ट और उनके संदर्भों से आए महानुभावों ने दर्शनों का लाभ उठाया है। इससे बीकेटीसी को रूपये 24,59,400 का लाभ हुआ। इसी प्रकार बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के पश्चात वहां अभी तक 22,348 हजार विशिष्ट व अतिविशिष्ट महानुभाव दर्शनों के लिए पहुंचे। इनसे बीकेटीसी को रूपये 67,04,400 प्राप्त हुए। उल्लेखनीय है कि यात्राकाल में दोनों धामों में वीआईपी व वीवीआईपी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। बीकेटीसी वीआईपी श्रद्धालुओं को प्राथमिकता के आधार पर दर्शन कराती थी और निःशुल्क प्रसाद भी देती थी। वीआईपी व वीवीआईपी श्रद्धालुओं से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता था। वीआईपी व वीवीआईपी श्रद्धालुओं के नाम पर अनेक अव्यवस्थाएं भी पैदा होती थीं। इस वर्ष यात्राकाल से पूर्व बीकेट

खोह नदी में डूबा युवक मिली लाश

Image
कोटद्वार - थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया की कोटद्वार में लालपुल के नीचे खोह नदी में एक युवक बह गया है। मौके पर एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।सूचना पर एस डी आर एफ टीम मुख्य आरक्षी आशीष रावत टीम  व आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  एस डी आर एफ ने आवश्यक कार्यवाही करते हुऐ  घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग अभियाना चलाया गया व संभावित सभी स्थानों पर गहन सर्चिंग की गयी। सर्चिंग के दौरान घटनास्थल से  एक किलो मीटर आगे उक्त युवक का शव नदी के बीच पाया गया ।  टीम द्वारा अत्यंत जोखिम लेते हुए लवी शर्मा 25 वर्षीय तक पहुँच बनाई और शव को नदी से बाहर निकालकर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।घटनास्थल पर एस डी आर एफ टीम को स्थानीय लोगों से पता चला की व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ नहाने आया था व अचानक अनियंत्रित होकर नदी के बहाव में बह गया।  

रायपुर से बहे युवक का शव दूधली में मिला

Image
 देहरादून-  मंगलवार को जिला नियंत्रण कक्ष ने एस डी आर एफ  को सूचित किया गया था कि रायपुर क्षेत्रान्तर्गत शांति विहार में एक युवक नाले को पार करते समय तेज बहाव की चपेट में आने से बह गया है, जिसकी सर्चिंग के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।सूचना मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा से  हैड कॉस्टेबल रवि चौहान एस डी आर एफ टीम और रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँचे और उफनते  नाले के आसपास के सभी संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया गया परन्तु उस युवक का कुछ पता नही चल पाया। आज बुधवार को पुनः प्रातःकाल से ही एस डी आर एफ टीम ने उस युवक की सर्चिंग का अभियान चलाया गया। एस डी आर एफ टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए विभिन्न स्थानों पर गहन सर्चिंग की गयी। सर्चिंग के दौरान टीम को दूधली से आगे झड़ोंद में नदी से मृतक रोहित गोयल 32 वर्षीय पुत्र सुंदर लाल  का शव बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।   

गाजियाबाद से मिली नाबालिका लड़के पर पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

Image
 देहरादून –  पीड़ित ने थाना नेहरू कालोनी में 05-मई को अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर घर से ले जाने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर थाना नेहरू कालोनी में मुकदमा अपराध संख्या 160/23 धारा 363 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 कुलदीप सिंह थाना नेहरू कालोनी के सुपुर्द की गयी। पुलिस टीम ने नाबालिग बालिका के परिजनों से पूछताछ की गयी तो  बालिका के पास कोई भी फोन होने से मना किया गया।जिसके पश्चात बालिका के करीबी दोस्तों, पडोसियों, रिश्तेदारों से गहनता से पूछताछ की गयी एवं घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले लोगो से पूछताछ की गई मुखबिर तैनात किये गये  जिसके पश्चात पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि अपहता नाबालिक हिमांशु नाम के लड़के के साथ सपेरा बस्ती नंदग्राम गाजियाबाद यूपी में है। पते पर  24 जुलाई 23 को दबिश दी गयी। पुलिस टीम ने अभियुक्त हिमांशु पुत्र धीर सिंह निवासी सपेरा बस्ती नंद ग्राम गाजियाबाद यूपी उम्र 19 वर्ष को अपहरण,बलात्कार व पोक्सो एक्ट के अपराध में नन्दग्राम गाजियाबाद से उसके किराये के कमरे से गिरफ्तार किया गया ।

डोईवाला में इंटीग्रेटेड टाउनशिप के विरोध में क्षेत्रीय जनता –रावत

Image
 डोईवाला – डोईवाला में प्रस्तावित इंटीग्रेटेड टाउनशिप के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पर्यावरणी भू-गर्भीय, आर्थिक व शहरीकरण के दृष्टिकोण से यह सोच ही गलत है। इस योजना से किसान खत्म होगा, डोईवाला चीनी मील व किसान बुरी तरह से प्रभावित होगा। रावत ने कहा कि इस योजना से देहरादून का फेफडा पुरी तरह से खत्म हो जाएगा। उन्होनें कहा कि रायपुर से श्यामपुर तक समस्त वन क्षेत्र नष्ट हो जाएगा और सारा भार फैफडें पर आ जाएगा। रावत ने कहा कि एक तरफ हरिद्वार व रुड़की दूसरी तरफ देहरादून, डोईवाला, रायवाला, श्यामपुर, ऋषिकेश इत्यादि में इस तरह की परिकल्पना भी भयावह है। रावत ने कहा कि प्रत्येक दृष्टिकोण से यह एक अनमैनेजेबल कॉन्सेप्ट है। पर्वतीय राज्य का उद्देश्य ही समाप्त हो जाएगा। रावत ने कहा कि ग्लोबल मैकेन्जी कम्पनी की आड़ में उत्तराखण्ड की धरोहर के साथ खिलवाड किया जा रहा है। बद्रीनाथ में रि-डवलपमेंन्ट के नाम पर, नमामि गंगे के नाम पर खुली लूट की जा रही है। रावत ने यह भी कहा कि इस योजना से जहाॅ एक ओर पर्यावरण का नुकसान है कास्तकारों का नुकसान है वहीं रोजगार का भी बडा सकट आन खडा होगा। इस अवसर

केदारनाथ में तीर्थयात्रियों के चढ़ावे की गिनती ग्लास हाउस में आज से हुई शुरु

Image
 केदारनाथ – केदारनाथ धाम में मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों द्वारा चढ़ाए गए धनराशि और अन्य धातु की वस्तुओं  को बाबा केदार पर चलाते हैं दान करते हैं।इस चढ़ावे व दान की गिनती आज से शीशे के पारदर्शी कक्ष में शुरु हो गई। इसके लिए श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा पारदर्शी ग्लास हाउस बनाया गया है। ग्लास हाउस में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से दान - चढ़ावे की धनराशि व बहुमूल्य सामग्री पर निगरानी रखी जाएगी। सोमवार को बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना के बाद शीशे से निर्मित पारदर्शी गणना कक्ष शुभारंभ किया गया। बीकेटीसी के कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी व श्री केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने पूजा-अर्चना में शामिल होकर गणना कक्ष का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वेदपाठी यशोधर मैठाणी, लोकेंद्र रूवाड़ी, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, पुजारी शिव लिंग मौजूद रहे।बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय द्वारा लगातार समिती की कार्यप्रणाली में वित्तीय पारदर्शिता लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मंदिर में चढ़ने वाले दान - चढ़ावे में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उनके द्वारा एक दानीदाता के माध्यम

बीस हजार का ईमामी फरार भू-माफिया आया पुलिस की पकड़ में

Image
देहरादून – बसन्त विहार  थाने में 13 जनवरी  पीड़िती उषा शर्मा ने अभियुक्त अब्दुल सत्तार एवं रईस आदि द्वारा बैंक लोन दिलाने के नाम पर उनके पति की भूमि की पावर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम कराकर उसे अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी कागजात बनाकर धोखाधड़ी से किसी अन्य व्यक्ति को बेच देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी, जिस पर तत्काल थाने पर मुकदमा अपराध संख्या: 14/23 धारा 420/ 467/ 468/ 471 /120 (बी) आईपीसी बनाम अब्दुल सत्तार आदि पंजीकृत किया गया, मुकदमा के प्रमुख अभियुक्त अब्दुल सत्तार को  27 जनवरी 23 से 20000/ रु0 का इनामी वांछित चल रहा था को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।  मुकदमे में रईस लगातार फरार चल रहा थ जिस पर 20000/रु0 का इनाम रखा गया था। वांछित चल  रहे अभियुक्त रईस की गिरफ्तारी को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम लगातार उसके सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी तथा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से भी अभियुक्त के सम्भावित स्थानों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था।  23 जुलाई को मुखबिर ने रईस के आईएसबीटी क्षेत्र में होने के सम्बन्ध में सूचना दी

बंद दुकान से मोबाइल फोन चोरी करने वाले पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Image
 देहरादून – आशीष वर्मा पुत्र निवासी रिंग रोड, निकट शनि मंदिर ने जोगीवाला चौकी  पर तहरीर दी कि  18 जुलाई  को वह 10 बजे दुकान पर गया तो उसकी मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर किसी ने मोबाइल फोन, चार्जर आदि चोरी कर ली। जिस पर  मु0अ0सं0-283/23 धारा-380, 457 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। और एक पुलिस टीम गठित की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरों को चैक किया एवं मुखबिर लगायें गए। पुलिस टीम के प्रयासों से मुखबिर की सूचना पर 22 जुलाई को मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास से आयुष शर्मा पुत्र प्रवेश कुमार निवासी ब्राह्मण वाला कश्मीरी कॉलोनी थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 19 वर्ष,राहुल कुमार पुत्र राजकुमार निवासी फेरीपुर धनपुरा लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष,अभय पुत्र प्रेम सिंह निवासी चंद्रमणि वाइल्ड लाइफ नियर यूनियन बैंक थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 21 वर्ष,भूपेंद्र पुत्र दिनेश सिंह निवासी गंगा विहार सेवला कलां थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 22 वर्ष,आशीष पुत्र हर्षमणि निवासी चंद्रमणि निकट यूनियन बैंक रोड फेज 1st शिवालिक एनक्लेव थाना पटेल नगर देहरादून 19 वर्ष पांचों व्यक्तियों को चोरी के

इंस्टा पर कर दोस्ती नाबालिका को भागा ले गया मेरठ को

Image
देहरादून  – पीड़ित पिता ने रायपुर कोतवाली में 27 मई 23 को अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 13 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर घर से ले जाने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर थाना रायपुर में मुकदमा अपराध संख्या 217/23 धारा 363 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी बालावाला उ0नि0 राकेश पुण्डीर के सुपुर्द की गयी। प्रकरण की गम्भीरता को रायपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में दो पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने नाबालिग बालिका के परिजनों से पूछताछ पर बालिका के पास कोई भी फोन होने से मना किया। जिसके पश्चात बालिका के करीबी दोस्तों, पडोसियों, रिश्तेदारों से गहनता से पूछताछ की गयी एवं घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों में लगे 15 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया जिसके पश्चात पुलिस टीम को जानकारी मिली कि नाबालिग बालिका ने इंस्टाग्राम पर एक आईडी बना रखी है जिसके माध्यम से वह फोटो, वीडियो शेयर किया करती थी तथा इंस्टाग्राम पर किसी अन्य व्यक्ति के सम्पर्क में थी । पुलिस टीम द्वारा बालिका की इंस्टाग्राम आईडी की जानकारी प्राप्त कर उसकी आईडी से शेयर किये गये वीडियो, फ

सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हादसे में विघुत उपकरणों के संचालन में लापरवाही करने वाले तीन अभियुक्तों को पकड़ा

Image
चमोली – मंगलवार की रात को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (नमामि गंगे) पुराना बाजार चमोली में ड्यूटीरत ऑपरेटर गणेश का शव 19 जुलाई 23 की सुबह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के बाहर सीढियों के पास पड़ा हुआ मिला। सूचना पर थाना चमोली से चौकी प्रभारी पीपलकोटी उ0नि0 प्रदीप रावत, अ0उ0नि0 रामेश्वर प्रसाद भट्ट, हो0गा0 गोपाल, हो0गा0 मुकुन्दी लाल, पीआरडी रामचन्द्र पंचायतनामा की कार्यवाही के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे। प्रथम दृष्टया ऑपेरटर की मृत्यु बिजली के करंट लगने के कारण होना प्रतीत हो रहा था। सम्पूर्ण परिसर में करंट फैले होने की आशंका के तहत पुलिस बल ने परिसर में प्रवेश नहीं किया गया। विद्युत उपखण्ड कोठियालसैंण में संविदा पर तैनात लाईनमैन सैन सिंह द्वारा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में करंट न होने की पुष्टि करने के पश्चात ही पंचायतनामे की कार्यवाही को उ0नि0 प्रदीप रावत पुलिस बल के साथ एसटीपी परिसर में प्रवेश किया गया। इस दौरान वहां मृतक गणेश के शव को न उठाने व मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा दिए जाने को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्थानीय निवासी जमा हो गये, मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा लोगों को समझा

कस्तूरबा इंटर कालेज में आया मलबा, फंसे छात्रों का किया रेस्क्यू

Image
 उत्तरकाशी-  आपदा प्रबंधन, उत्तरकाशी ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि जनपद उत्तरकाशी में तहसील बड़कोट अंतर्गत गंगनानी में अत्यधिक मलबा आने से कस्तूरबा इंटर कालेज में कुछ बच्चे फंसे हुए है, जिन्हें निकालने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।मलबा आने के कारण लगभग 150 बच्चे वहां फंसे हुए थे। जिन्हें एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने कार्यवाही करते हुए बच्चो को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। साथ ही कुछ व्यवसायिक होटलों, दुकानों व आस पास के घरों से सभी लोगो को बढ़ते खतरे के कारण तुंरत स्थान छोड़ने का आग्रह करते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। समय रहते किये गए बचाव उपायों से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई। सभी लोग सुरक्षित है। 

फर्जी इन्कम टैक्स का ज्वाइंट कमिश्नर बन सरकारी अधिकारियों से करते थे धोखाधड़ी

Image
देहरादून  –  राजस्व उपनिरीक्षक डिम्पल तहसील विकासनगर ने 13 जुलाई 23 को थाना विकासनगर पर आकर लिखित तहरीर दी गई कि, उन्हें उप जिलाधिकारी विकासनगर  शाहपुर कल्याणपुर में एक भूमि की जांच करने को आदेशित किया गया था,  उप जिलाधिकारी विकासनगर ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर एक अन्य मोबाइल नंबर से कॉल आयी जिसमें कालर ने स्वंय को ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स देहरादून बताते हुए अपना नाम कमल सिंह बताया तथा हाजी इकबाल की शाहपुर कल्याणपुर स्थित भूमि के संबंध में उनके यहां जांच प्रचलित होने के सम्बन्ध में बताते हुए छापेमारी की कार्यवाही के लिये इनकम टैक्स विभाग को भूमि से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी मांगी गयी तथा उनके द्वारा इनकम टैक्स ऑफिसर गुलशन कुमार के नाम से एक मोबाइल नंबर देते हुए उन्हें जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया। जिसके बाद वे उप जिलाधिकारी विकासनगर के आदेश पर मौके पर गई तथा गांव के व्यक्तियों से उक्त भूमि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर उक्त जानकारी से दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर अवगत कराया गया, उक्त व्यक्ति द्वारा खुद का परिचय इनकम टैक्स ऑफिसर गुलशन कुमार के रूप में दिया गया तथा उ

तीर्थ यात्रा के साथ इन अदभुत नज़ारों का आनंद

Image
 चमोली – हेमकुण्ट साहिब आने वाले श्रध्दालु इस समय प्रकृति का मनमोहक एवं अति सुंदर रूप के दर्शन कर रहे हैं। इस वर्ष हेमकुण्ट वैली में अचम्भित करने वाले विभिन्न प्रकार के फूलों की प्रकृतियों के  अंबार लगे हैं। ईश्वर की अपार कृपा से यह मन में सदैव क़ैद करने योग्य दृश्य श्रद्धालुओं की अंतर आत्मा को छू जाते हैं। इस वर्ष प्रभु की बख़्शीश से मौसम भी बहुत साथ दे रहा है । जिस प्रकार से भारी वर्षा का प्रकोप हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों को झेलना पड़ा उसी के विपरीत उत्तराखण्ड में सब कुछ सामान्य था और है ।  सभी यात्री अपनी तीर्थ यात्रा के साथ इन अदभुत नज़ारों का आनंद ले सकते हैं। 

जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला मेरठ से पकड़ा

Image
 देहरादून – वादी मुकदमा अशोक अग्रवाल निवासी लक्ष्मण झूला जिला पौड़ी गढ़वाल 17 मई 23 को थाना क्लेमेंनटाउन पर लिखित तहरीर दी की उनके परिचित विजय कुमार गुप्ता एवं राधावल्लभ गुप्ता को भटनागर एवं वर्मा ने क्लेमनटाउन में मुख्य सहारनपुर रोड पर एक जमीन दिखाई और बताया कि यह जमीन बिक्री के लिए है और काफी फायदे का सौदा है। इन दोनों व्यक्तियों ने यह भी बताया कि जमीन डील / विक्रय हम करा देगे इसलिए जमीन की डील 11.50 करोड़ में तय की तथा 01 दिसंबर 22 को ₹25 लाख बयाने के रूप में समीर कामयाब के खाते में ट्रांसफर किए गए और ₹ 5 लाख रोहित पांडे को नगद दिए गए क्योंकि रोहित पांडे द्वारा बताया गया था कि उक्त संपत्ति फातिमा बेगम के नाम है और समीर कामयाब फातिमा का बेटा है, डील तय होने के बाद समीर कामयाब व अन्य लोगो ने हमें जमीन दिखाने ले गए, वहाँ जमीन का मुआयना कराते समय उन्होने जमीन की रजिस्ट्री के लिए फोटो खिंचवाई, जिसके बाद वह सभी लोग हमें वकील सहगल के पास उनके चेंबर में ले गए। वकील साहब द्वारा हमें जमीन से संबंधित सभी कागज दिखाएं और बताया कि कागज सब सही है, आप जमीन खरीद लो, फिर हमने इन सभी लोगों पर विश्वास

मुख्यमंत्री ने एम्स ऋषिकेश में चमोली की दुखद घटना के घायलों का जाना हाल चाल

Image
 ऋषिकेश – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स  जाकर जनपद चमोली की दुखद घटना में घायल हुए छ: घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज के संबंध में एम्स के चिकित्सकों से भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने घायलों के इलाज में कोई कमी न रहे।मुख्यमंत्री धामी को घटना की जानकारी प्राप्त होते ही चमोली के लिए रवाना हो गये थे, किन्तु मौसम की खराबी के कारण उन्हें वापस आना पड़ा। उसके बाद मुख्यमंत्री ने एम्स ऋषिकेश जाकर घायलों का हालचाल जाना।मुख्यमंत्री ने चमोली जनपद में हुई दुखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति एवं उनके परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चमोली जनपद में बिजली के करंट लगने से 16 लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है। जिलाधिकारी चमोली को घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।  जिम्मेदारी तय करते हुए दोषी और लापरवाह पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। 6 घायलों को हेलीकॉप्टर

नमामि गंगे परियोजना में करंट फैलने से 16 लोगों की मौत 10 घायल

Image
 चमोली – चमोली मुख्य बाजार में अलकनंदा नदी के पास बने नमामि गंगे परियोजना में करंट फैलने के कारण 26 लोग इसकी चपेट में आ गये है। जिनमें से अब तक 16 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है व 10 व्यक्ति घायल हो गये थे जिसमें से गम्भीर रुप से घायल 06 व्यक्तियों को हायर सेन्टर ऋषिकेश एम्स रेपर किया गया है। इस दुखद: घटना में चमोली पुलिस के उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी पीपलकोटी  प्रदीप रावत, हो0गा0 मुकंदी राम, हो0गा0 गोपाल, हो0गा0 सोबत लाल द्वारा ड्यूटी के दौरान कर्तव्य पथ पर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। जिससे चमोली पुलिस परिवार शोकाकुल है।  इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 16 मृतकों के नाम उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी प्रभारी पीपलकोटी कोतवाली चमोली, होमगार्ड मुकुंदी राम पुत्र श्यामदास  निवासी हरमनी चमोली 55 वर्षीय, होमगार्ड गोपाल पुत्र माधव सिंह निवासी ग्राम रूपा चमोली 57 वर्षीय, होमगार्ड सोबत लाल निवासी ग्राम पाडुली गोपेश्वर चमोली।सुमित पुत्र स्व0 चंद्र सिंह निवासी ग्राम रांगतोली चमोली उम्र 25 वर्षीय, सुरेंद्र पुत्र विजय लाल निवासी हरमनी चमोली 33 वर्षीय, देवी लाल पुत्र असीम दास निवासी हरमनी उम्र 45 वर्षीय,योगें

मुख्यमंत्री का निर्देश किसी भी स्थिति में लोगों को शीघ्र राहत मिले

Image
 देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने   सचिवालय स्थित आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि की जानकारी ली। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर निर्देश दिए कि हर चुनौती का सामना करने के लिए प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा जाय।मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी आपदा की स्थिति में लोगों को शीघ्र राहत मिले, इसके लिए पूरी तैयारी रखी जाए। जनपदों में खाद्य सामग्री, आवश्यक दवाइयों एवं अन्य आवश्यक सामग्री की पूरी व्यवस्था रखी जाए। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वर्षा के कारण सड़क, विद्युत, पेयजल व्यवस्थाएं बाधित होने की दशा में, सभी व्यवस्थाएं संबंधित विभागों से तत्काल सुचारू की जाय।मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन को निर्देश दिए कि लक्सर, खानपुर एवं प्रदेश के अन्य ऐसे स्थानों जहां पर कम बरसात के बावजूद भी जलभराव की समस्याएं आ रही हैं, ऐसे स्थानों के लिए ड्रेनेज की उचित व्यवस्था हो, इसके लिए दीर्घकालिक प्लान बनाया जाय। सभी जिलाधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए रखने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं, ताकि जनपदों में कुछ भी

श्रीकेदारनाथ मार्ग पर भटके दिल्ली के चार श्रद्धालु

Image
 रुद्रप्रयाग- सोमवार देर रात थाना सोनप्रयाग ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि सोनप्रयाग से आगे पैदल मार्ग द्वारा जाते हुए चार श्रद्धालु शाकुंभरी देवी मंदिर के पास रास्ता भटक गए है। इस सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम  श्रद्धालुओं को ढूढने के लिए  HC महेश चंद के नेतृत्व में रवाना हुई।  एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने श्रद्धालुओं की आखिरी लोकेशन के अनुसार देर रात सर्चिंग अभियान चलाते हुए त्रिजुगीनारायण से आगे शाकुंभरी देवी मंदिर के पास चारों श्रद्धालुओं सूरज, उम्र-२४ वर्ष, निवासी- दिल्ली,आकाश, उम्र-२३ वर्ष, निवासी -दिल्ली,ऋतिक, उम्र-२१ वर्ष, निवासी -दिल्ली,दीप, उम्र -१५ वर्ष, निवासी - दिल्ली को सकुशल खोज निकालकर सोनप्रयाग वापस लाया गया। श्रद्धालुओं ने बताया गया कि वे लोग पैदल पौराणिक मार्ग से श्रीकेदारनाथ जा रहे थे परन्तु अंधेरा व जंगल होने के कारण रास्ता भटक गए।   

कालाढूंगी रोड पर सेलेरियो कार खाई में गिरी पांच घायल दो मौत

Image
 नैनीताल –  देर रात जिला नियंत्रण कक्ष नैनीताल ने  एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि नैनीताल कालाढूंगी रोड में प्रिया बैंड के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें दो व्यक्तियों की घटना स्थल मृत्यु हो गई है, जिला पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हूई है और एस डी आर एफ की आवश्यकता है।  एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ उप- निरीक्षक मनीष भाकुनी  तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने खाई में गिरे वाहन तक पहुंच बनाई और दुर्घटनाग्रस्त सेलेरियो कार से पांच घायलों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि दुर्घटना में मृत दो लोगों के शवों को कड़ी मशक्कत से खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया। वाहन में सात लोग सवार थे ,जो एक ही परिवार से है और गोरखपुर, उत्तरप्रदेश से नैनीताल आये हुए थे। घायलों में आकाश ,आयु 22 वर्ष पुत्र अरविंद श्रीवास्तव निवासी सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, उत्तरप्रदेश,प्रेमचन्द श्रीवास्तव, पुत्र दशरथराज श्रीवास्तव, आयु 52 वर्षीय,अरुणा श्रीवास्तव, पत्नी प्रेमचन्द श्रीवास्तव, आयु 50 वर्षीय, शालू श्रीवास्तव, पत्न

परीक्षा देने आए दो मुन्ना भाई को पुलिस ने पकड़ा

Image
 देहरादून – डी डी कॉलेज थाना कैंट  देहरादून के TCA जितेश सिंह द्वारा थाना कैंट पुलिस को सूचना दी कि उनके उक्त परीक्षा केन्द्र पर SSC (CGLETIER) एस एस सी सीजीलेटियर द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी थी।जिसमें उनके स्टाफ को परीक्षा केन्द्र में एन्ट्री के दौरान एक व्यक्ति को पकडा,जो कि परीक्षा देने आया था और संदिग्ध लग रहा है तथा अपने बारे में जानकारी नहीं दे रहा है।जिस पर थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए डीडी कॉलेज में जाकर उक्त पकडे व्यक्ति से पूछताछ की व तलाशी ली तो उसके पास मौजूद परीक्षा प्रवेश पत्र तथा आधार कार्ड मे लगी फोटो परीक्षा देने आये व्यक्ति से भिन्न थी,जिससे सख्ती से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ की पकडा गया व्यक्ति किसी अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने केन्द्र पर आया था।इस पर  व्यक्ति से पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी तो  इसने अपना नाम मुकुल आनंद पुत्र मनोज कुमार ग्राम कचहरी खैरा बिहार बताया तथा बताया कि मूल अभ्यर्थी महेश चंद्र मीणा पुत्र तेजराम मीणा निवासी मनोज करौली राजस्थान से पैसे के लालच में साठं गांठ कर उसके स्थान पर परीक्षा देने की योजना ब

कांगड़ा घाट में डूबते हुए कांवड़िये को बचाया

Image
हरिद्वार –  कांगड़ा घाट में नहाते समय तीन कांवड़िये नदी के तेज जलधारा में बहने लगे, जिनमे से एक कांवड़िया ठीक से तैरना न जानने के कारण नदी में डूबने लगा। कांवडियों की चीखपुकार सुनकर घाट पर तैनात एस डी आर एफ जवान आशिक अली ने बिना देरी किये नदी में छलांग लगा दी।  जवान आशिक अली ने लगभग 150 मीटर तक उनके पीछे तैरते हुए डूबते हुए कांवड़िये को पकड़ लिया व सकुशल बाहर निकाला। रेस्क्यू में थोड़ी सी देरी भी कांवड़िये के जीवन पर बहुत भारी पड़ सकती थी परन्तु आशिक अली द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अथक परिश्रम से कांवड़िये हरि गुप्ता पुत्र जतिन गुप्ता निवासी जम्मू कश्मीर के जीवन को सुरक्षित किया गया, जिसका कांवडियों द्वारा अत्यधिक आभार प्रकट किया गया।   

पुलिस ने नशा तस्करों को लाखों रू की चरस के साथ पकड़ा

Image
देहरादून – पुलिस को रात में मुखबिर ने सूचना दी  की दो चरस तस्कर कोटडा सन्तूर की तरफ से चरस की तस्करी करते हुए कोटडा सन्तूर मार्ग पर स्थित टौंस ब्रिज स्कूल पुल के पश्चिम छोर के पास से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों की तलाशी में उनके पास से तीन किलो 30 ग्राम चरस व 4520 रु0 नकद बरामद हुये । पकडे गये व्यक्तियों ने प्रारंभिक पूछताछ में अपना नाम अमित शर्मा 29 वर्ष पुत्र स्व0 राम किशन कोलाहेडी थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 तथा अजीत 29 वर्ष पुत्र ऋषिपाल नया गांव छपार जि0 मुजफ्फरनगर से भारी मात्रा मे बरामदा चरस के सम्बन्ध मे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम दोनो पार्टनरशिप मे चरस खरीदने व बेचने का धंधा करते है। हमे ग्राम जोधगढ पंजाब के रहने व्यक्ति जिसका नाम सतेन्द्र राणा उर्फ बिट्टू हमें चरस उपलब्ध कराता हैं  जिसका अच्छा खासा मुनाफा हम सतेन्द्र राणा को देते हैं। चरस को हम स्कूल/कालेज के छात्रों तथा फैक्ट्री के मजदूरों को बेचते है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0 150/23 धारा 8/20/27।/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। 

यहां पर प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को किया रेस्क्यू

Image
हरिद्वार- थाना लक्सर ने एस डी आर एफ को सूचना दी कि आदर्श नगर में एक परिवार फंसा हुआ जिसमें एक महिला को प्रसवपीड़ा हो रही है और उसको वहां से बाहर आने का कोई साधन नही मिला रहा है। इन लोगों को रेस्क्यू किये जाने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।   सूचना पर एस डी आर एफ टीम सूचना का संज्ञान लेते हुए लक्सर जलभराव क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई फ्लड टीम को तत्काल मौके पर पहुँचने के लिए निर्देशित किया गया जिसके अनुपालन में ASI पविन्द्र धस्माना रेस्क्यू टीम व राफ्ट के साथ तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।   एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम ने राफ्ट से मौके पर पहुँचकर उस गर्भवती महिला को पूर्ण सावधानी के साथ राफ्ट में बैठाकर सुरक्षित स्थान पर लाया गया। तत्पश्चात महिला को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया गया। इसके अतिरिक्त वहाँ फंसे अन्य लोगों को भी राफ्ट में सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।   शरिक सलमानी, आसमीन सलमानी (गर्भवती महिला) पत्नी शरीक सलमानी,छाया पत्नी धर्मेंद्र, 32 वर्ष,रमेशों देवी पत्नी कुंवर पाल सिंह, 65 वर्ष,प्राची पुत्री मनोज, 21 वर्ष,पायल पुत्री मदन, 10 वर्ष,देविका

कौडियाला के पास यात्री बस पलटी एक घायल

Image
 टिहरी-  टिहरी की पुलिस चौकी ब्यासी एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि कौडियाला के पास एक बस अनियंत्रित होने से मार्ग पर पलट गई है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए HC संतोष रावत एस डी आर एफ टीम व रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।  ये बस (UK08 PA 1324) श्री बद्रीनाथ से हरिद्वार की ओर आ रही थी कि अचानक कौडियाला के पास अनियंत्रित होने से बस मुख्य मार्ग पर ही पलट गई। बस में 19 यात्री सवार थे, जिनमे से सिर्फ एक यात्री को ही सामान्य चोट आई थी, बाकी अन्य सभी ठीक है।डी आर एफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर उक्त घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर उसकी स्थिति को सामान्य किया गया।

गर्भवती महिला को एस डी आर एफ ने जलमग्न क्षेत्र से निकालकर पहुंचाया अस्पताल पताल

Image
लक्सर – एस डी आर एफ टीम को सूचना मिली की जलमग्न हुए लक्सर बाजार क्षेत्र में एक मकान में गर्भवती फंसी हुई है, जिनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है। उनके घर के चारों ओर जलभराव के कारण वह अस्पताल जाने में असमर्थ है।  सूचना की संवेदनशीलता को भांपकर तुरन्त रेस्क्यू टीम गर्भवती महिला को रेस्क्यू टीम तत्काल महिला के घर पहुंची और राफ्ट की सहायता से गर्भवती महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया। महिला तथा उनके परिजनों द्वारा समय पर आकर अस्पताल तक सलामती से पहुंचाने के लिये  एस डी आर एफ उत्तराखण्ड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

मसूरी धनोल्टी राजमार्ग पर गिरे पेड़ को हटाया

Image
 मसूरी –लोगों ने पुलिस को सूचना दी की मसूरी धनोल्टी राष्ट्रीय राजमार्ग फरकला के पास लैंडस्लाइड होने से रोड बंद हो गया है, तथा एक बड़ा पेड़ रोड पर आ गया है जिससे बिजली की लाइनें व पोल टूटकर सड़क पर गिर गए हैं। इस सूचना पर तत्काल थाना हाजा से पुलिस बल मौके पर रवाना हुआ साथ ही विद्युत विभाग, एनएच ,फायर सर्विस की टीमें आवश्यक आपदा उपकरण सहित मौके पर पहुंचे सभी विभागों के सामंजस्य से मसूरी धनोल्टी राजमार्ग खुलवा दिया गया है यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।

डकैती की बडी घटना को अंजाम देने पहुंचे गोली और बरसाती के बच्चे चढा पुलिस के हत्थे

Image
देहरादून – पुलिस  की नियमित चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में  11 जुलाई को थाना नेहरू कालोनी तथा एसओजी की संयुक्त टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि मोथोरावाला सीवर प्लांट के पास 10 से 12 लोग इक्ट्ठा होकर किसी बडी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जिनके पास अवैध अस्लाह होने की भी सम्भावना है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी पुलिस बल के मौके पर पहुंचे तो सीवर प्लांट के पास स्थित खाली मैदान में एक निर्माणाधीन मकान पर पुलिस टीम को कुछ संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए दिखाई दिये, जिन्हें पुलिस टीम ने पकड लिया। पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम संजय पुत्र गोली, सोनू पुत्र बरसाती,अविनाश कुमार पुत्र शिवनाथ,  श्रवण कुमार पुत्र आशाराम, अमन कुमार पुत्र नीरज,  लवकुश पुत्र अंगद,रणजीत पुत्र यज्ञ राम, त्रिलोकी पुत्र नारायण,धर्मेन्द्र पुत्र राजकुमार,रामपाल पुत्र राजेन्द्र तथा मनीष पुत्र जसराम सभी निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश बताया गया। अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके पास से 02 छर्रे वाली पिस्टल 02 अदद खुखरी 28 मोबाइल फोन तथा 38810 रू0 नगद बरामद हुए। बरामद मो

यमुना नदी में फंसे सात लोगों का किया रेस्क्यू

Image
 देहरादून-   कोतवाली विकासनगर ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि डाकपत्थर के पास यमुना नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ने से नदी के बीच बने टापू पर कुछ लोग फंसे हुए है। सूचना पर ASI सुरेश तोमर के नेतृत्व में टीम  रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और नदी के बीच बने टापू पर राफ्ट के माध्यम से पहुंचकर  07 लोगों को उफनती नदी से  रेस्क्यू किया गया। साथ ही उनके आवश्यक सामान को भी राफ्ट की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला गया। गौरतलब है कि यह लोगो दैनिक मज़दूरी का कार्य करते है, जो अस्थायी तौर पर नदी किनारे निवास करते है। लगातार हो रही बारिश के चलते नदी की जलस्तर लगातार बढ़ने से यह लोग अत्यंत भयभीत हो गए। यह सब कल से ही टापू से किसी सुरक्षित स्थान पर जाना चाहते थे परन्तु किसी से सम्पर्क स्थापित न होने के कारण वहीं फँस गए। भय के साये में किसी तरह इन्होंने रात गुजारी और सम्पर्क स्थापित होते ही मदद मांगी गई। नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था ऐसे में क्षणभर की देरी भी प्राणघातक सिद्ध हो सकती थी। ऐसे में ए

गंगोत्री मार्ग पर मलबे की चपेट में आये टैम्पो ट्रेवल्स और कार चार की मौत छः घायल

Image
  उत्तरकाशी-गंगोत्री राजमार्ग पर भटवाड़ी से आगे गंगनानी में कुछ वाहनों के मलबे की चपेट में आने की सूचना डायल 112 ने  एस डी आर एफ दी।घटना की जानकारी मिलते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम और आवश्यक उपकरणों के साथ मौके के लिए रवाना हुई। गंगोत्री नेशनल हाईवे में सूनगर के पास  यात्रियों से भरे एक टैम्पो ट्रेवल्स और दो छोटे वाहनों पर चट्टानी मलवा गिरने से एक महिला सहित 4 यात्रियों की मौत हो गयी।जबकि 6 घायल हुए है। घायलों को उपचार हेतु तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुँचाया गया। इन तीनों वाहनों में 30 लोग सवार थे।    सुरक्षित यात्रियों को घटनास्थल के नजदीक होटलों में ठहराया गया।एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर मलबे में दबे वाहन में से कड़ी मशक्कत करते हुए 03 शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया जबकि चौथे शव को निकाले जाने का कार्य गतिमान  है, पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है।

सपेरों का चिमटी गैंग के तीन सदस्य को पुलिस ने यहां से पकड़ा

Image
देहरादून – दून पुलिस के जाल में फंसा चिमटी गैंग के तीन सदस्यों को रायपुर पुलिस व एसओजी ने किया गिरफ्तार, जनपद हरिद्वार सहित 04 बडी चोरियों का किया खुलासा अभियुक्तो के कब्जे से चोरी किये गये 12,00000/-रूपये कीमत के सोने के आभूषण हुये बरामद, घटना में प्रयुक्त 02 मोटार साईकिल को किया सीज , गैंग के सदस्यों पर 12 चोरियों के मुकदमे है दर्ज। 15 मई 23 को विजय कुमार पुत्र  राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सोड़ा सरोली थाना रायपुर देहरादून ने थाना में प्रार्थना पत्र दिया की 13 मई 23 को अपने परिवार सहित अपने ससुराल रानीपोखरी गया था। 14 मई 23 को वापस आने पर देखा कि किसी अज्ञात चोरों ने घर का दरवाजा तोडकर कमरे में रखी आलमारी का लाकर तोडकर आलमारी में रखी नगदी व ज्वैलरी चोरी कर ली है । वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना हाजा पर मु0अ0सं0 205/2023 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 राजीव धारीवाल चौकी प्रभारी मालदेवता के सुपुर्द की गयी । दूसरा  मामला 2 जून 23 को देवकी देवी पत्नी प्रकाश चन्द्र जोशी निवासी माउन्ट ब्यू कालोनी नत्थुवाला ढांग देहरादून ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया कि मैं