Posts

Showing posts from January 8, 2019

किसानों को शीघ्र ही शून्य ब्याज दर पर कृषि ऋणः मुख्यमंत्री

Image
हरिद्वार-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत  ने कहा कि प्रदेश में किसानों के व्यापक हित में राज्य के किसानों को शीघ्र ही शून्य ब्याज दर पर कृषि ऋण उपलब्ध कराये जायेंगे। पहले किसानों को 02 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराये जा रहे थे, अब यही ऋण किसानों को शून्य ब्याज दर पर उपलब्ध कराये जायेंगे। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होने के साथ ही किसानों को उनकी आय दुगनी करने की दिशा में भी मदद मिलेगी।झबरेडा विधानसभा के अन्तर्गत स्व.लाला आशाराम विद्यावती महेश्वरी धर्मार्थ चिकित्यालय सेवा भारती झबरेडा का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत  ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार जो बात अपनी घोषणा में कहेगी उसे पूर्ण भी करेगी। हम वही वायदे करते है जो पूरे हो सके। उन्होंने कहा कि किसानों को धान का ऑनलाइन भुगतान किया गया है और भविष्य में गन्ना किसानों के लिए भी ऐसी ही योजना बनायी जोयगी ताकि उनका समय पर भुगतान किया जा सके। इसके लिए सरकार मिलों पर सख्ती बरतेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बिना एपीएल और बीपीएल का भेद किये सभी के लिए पांच लाख रूपये के निशुल्क ईलाज की सुविध

राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करना राज्य के लिए ऐतिहासिक अवसर

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ 2018 के शुभारम्भ की घोषणा करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में खेलों के कोच को विशेष टेनिंग देने के लिए विदेश कोच की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जा रही है। इस पहल से भविष्य में उत्तराखण्ड के उभरते हुए खिलाड़ियों व बच्चों को विभिन्न खेलों की अच्छी कोचिंग मिलेगी। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड को 2020 में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर मिला है। राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करना राज्य के लिए ऐतिहासिक अवसर है। विश्वास  है कि उत्तराखण्ड जो अपने आतिथ्य सत्कार के लिए जाना जाता है, राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी बहुत ही सुव्यवस्थित ढंग से आत्मीयता व सहृदयता के साथ करेगा। उन्होंने कहा कि खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ आयोजन द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि राज्य के अधिक से अधिक बच्चे इसमें प्रतिभाग करे। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र  रावत ने कहा कि खेल केवल खेल नहीं है बल्कि एक भावना भी है। जो हमकों एक होने का अहसास कराती है। एकता के सूत्र में पिरोने का काम करती है। खेल केवल खेल के लिए नहीं है बल्कि

कांग्रेस ने विनय गोयल के अभद्र टिप्पणी पर तहरीर दी

Image
देहरादून-उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अनु0 जाति विभाग के पूर्व प्रदेश संयोजक मोहन कुमार काला, महिला कांग्रेस महानगर कमलेश रमन ने संयुक्त रूप से थाना कोतवाली  में महानगर अध्यक्ष विनय गोयल के अनर्गल बयान पर मुकदमा दर्ज करने हेतु थाना प्रभारी को तहरीर दी है । तहरीर में कहा गया सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो,जिसमें भारतीय जनता पार्टी देहरादून महानगर के अध्यक्ष  विनय गोयल द्वारा दलित समुदाय पर की गई अभद्र टिप्पणी एवं समाज विशेष को बदनाम करने की नियत से दिये गये बयान से अनुसूचित जाति समुदाय की भावनायें आहत हुई हैं। भाजपा महानगर अध्यक्ष द्वारा दलित समाज के खिलाफ की गई अपमान जनक टिप्पणी एवं समुदाय विशेष को बदनाम करने की नियत से अनर्गल बयानबाजी की गई। भाजपा के महानगर अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा  कि दलित समुदाय के लोग अवैध धंधों में लिप्त रहते हैं, ये संपूर्ण दलित समाज के सम्मान पर कुठराघात है जिससे दलित समुदाय में रोष व्याप्त है। भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष द्वारा सम्पूर्ण अनु0 जाति समाज पर टिप्पणी किया जाना जहां एक ओर समाज विशेष के प्रति उनकी घृणित मानसिकता को उजागर करता है वहीं उन

जनवरी माह में होंगे बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन

Image
देहरादून- मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड में एक-एक बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किये जाने हेतु दिये गये निर्देश दिये गये हैं।  मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि जनपद के विकासखण्डों में बहुद्देशीय शिविर आयोजन निर्धारित तिथि को समय प्रातः 11 बजे से अपराहन 02 बजे तक किया जायेगा। विकासखण्ड डोईवाला में 11 जनवरी 2019 को स्थान विकासखण्ड मुख्यालय डोईवाला, विकासनगर में 17 जनवरी 2019 को स्थान विकासखण्ड मुख्यालय विकासनगर, सहसपुर में 22 जनवरी 2019 को स्थान विकासखण्ड मुख्यालय सहसपुर, कालसी में 25 जनवरी 2019 को विकासखण्ड मुख्यालय कालसी, देहरादून शहर में 31 जनवरी 2019 सूर्या फार्म हाउस बद्रीपुर देहरादून, चकराता में 2 फरवरी 2019 को विकासखण्ड मुख्यालय चकराता, रायपुर में 7 फरवरी 2019 स्थान विकासखण्ड मुख्यालय में किया जायेगा। शिविर में वृद्वावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन योजनाओं के आवेदन पत्रों पर मौके पर ही पेंशन स्वीकृति की औपचारिकताएं पूर्ण की जायेंगी एवं दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाने के साथ ही आमजन