Posts

Showing posts from April 19, 2019

हनुमान जयंती पर बजरंगदल की दुपहिया रैली

Image
 देहरादून–बजरंगदल ने हनुमान जन्मोत्सव पर हिन्दू नेशनल इंटर कालेज मे विशाल जनसभा व दुपहिया वाहन रैली कर सर्व समाज के साथ हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व को पूरी समर्पण के साथ मिलकर मनाया जिस कार्यक्रम मे हिन्दू एकजुटता के साथ समाजिक समरसता का सदेश प्रमुखता से रहा कार्यक्रम का शुभारंभ 108 मंहत कृष्णागिरी महाराज जूना अखाड़ा , विहिप प्रांत मंत्री विपिन पाण्डेय , प्रदेश संह सयोजक अनुज वालिया ने दीप प्रज्वलित कर किया वक्ताओं ने कहा आज समय है की हिन्दू समाज मजबूती के साथ एकजुट होकर सामाजिक समरसता का एक विशाल स्वरुप प्रस्तुत करे और जातिवाद का नाश कर हर वर्ग एक दूसरे के सुख दुख मे सक्रिय रुप से भागेदारी ले वर्षों के सघन प्रभावी कार्यों से ही विहिप बजरंग दल का कार्य आज घर घर मे पहुँचा है । और धार्मिक क्रांति का यह विशाल आकार पूरे देश भर में तो हैं। ही अपितु विदेशों मे भी दिखाई पड़ता हैं। प्रबल राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ बजरंग दल देश विरोधी , सनातन धर्म विरोधी , व हिन्दू मानबिंदुओ का मखौल उडाने वालो के विरुद्ध प्रमुखता से विरोध व्यक्त करता रहा है । और अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिये ...